जसप्रीत बुमराह संग आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

Read Time:1 Minute, 15 Second
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। टीम की एक के बाद एक लगातार सीरीज चल रही है। हाल ही में भारत, वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा था। लेकिन अब फ्लोरिडा से टीम इंडिया सीधा आयरलैंड पहुंचेगी। क्योंकि अब टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज आयरलैंड के साथ खेलने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आयरलैंड के लिए रवाना हुए कुछ प्लेयर्स की तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो में टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। दोनों ही तेज गेंदबाज काफी समय से चोटिल थे। वह अब आयरलैंड सीरीज से कमबैक करने जा रहे हैं।
