0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लगे, लेकिन शादी की भागदौड़ में अक्सर होने वाली दुल्हन के चेहरे से ग्लो चला जाता है और खासकर जब शादी ठंड की हो ये औऱ भी होता है. दरअसल ठंड के मौसम में त्वचा रुखी औऱ बेजान हो जाती है, ऐसे में आपको पार्लर के ही भरोसे नहीं रहना है बल्कि अपने घरेलू उपचार भी करने हैं ताकि आपकी स्किन और आप दोनों ही ग्लो करती रहें.

  1. स्किन को रखें हाइड्रेट
    अपने स्किन को आप जितना हाइड्रेट रखेंगे उतनी ही आपकी स्किन ग्लो करेगी, ऐसे में ठंड हो या गर्मा आप हमेशा पानी पीते रहें. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें ताकि आपकी स्किन हमेशा स्वस्थ रहे और ग्लो करती रहे. इसके लिए आपको कम से कम8 ग्लास पानी पीना है.
  • मॉइश्चराइज करें
    सर्दियों के समय स्किम रुखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें ऐसा करने से आपकी स्किन पर दाने और एक्ने नहीं होंगे. इसके लिए आप अपने चेहरे पर शहद और मलाई लगा सकती हैं. साथ ही आप चाहें तो नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती है.
  • . वॉक या वर्कआउट
    वर्कआउट करना सभी के लिए बोहोत आवशयक होता है पर यदि आप अपना बजन घटना चाहते है तो आपको आपकी  दिनचर्या में वर्कआउट के रूप में कोई ना कोई एक्टिवटी ऐड करनी होगी जिससे आप शादी तक बिलकुल फिट हो जाये
  • हेल्दी डाइट

अगर आप हेल्थी और ग्लोइंग स्किन चाहते है तो आप क्या खाते  है इस बात का ख्याल रखना होगा आप की डाइट किसी ले रही उसका असर आपके फेस पर नाराज आता है तो अपनी  डाइट  का खास ख्याल रखे और ग्लो करे

  • फेशियल

फेसिअल आप घर पर भी कर सकते है कुछ घरेलु नुक्सो से आप घर पर ही फेसिअल करके फेस पर ग्लो ला सकते है  शादी के कुछ दिन पहले ही फेसिअल टॉय  करके देखले ताकि आप जान सके की कोनसा फेसिअल आपको ज्यादा सूट करता है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें