DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

हो रही है शादी , तो रखे इन बातो का ख्याल

1 0
Read Time:4 Minute, 12 Second

डिजिटल भारत l हमारे यहां शादियां 1-2 दिन का नहीं बल्कि लंबे समय तक चलने वाला समारोह होता है। ऐसे में कई लोग शादी के तैयारियों के बीच कुछ मुख्य बातों को भूल जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप शादी के तैयारी के बीच किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
शादी की जगह
आज कल लोग गर्मी में नहीं बल्कि सर्दियों में शादी करना पसंद करते है। ऐसे में आप जहां शादी कर रहे है अगर रात की शादी है तो इस बात का ध्यान रखें कि वह ओपन एरिया न हो। ओपन एरिया में ठंड काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में मेहमानों को रात में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पडता है।
सजावट हो खास
कोशिश करें की कम बजट में खास सजावट करवा लें। शादियों में बारगेनिंग करना जरूरी है। अगर आप शादी में अच्छे से खर्च नहीं करेंगे तो आपका बजट काफी ज्यादा गड़बड़ा जाएंगा। ऐसे में आप सजावट कम खर्च में ही करवाएं।

ठंड में मेहमानों का रखें खास ख्याल
ठंड में धुंध बढ़ जाती है। इस वजह से कई ट्रेन और हवाई जहाज देर से पहुंचते हैं। आपके मेहमानों के आने में देरी हो सकती है। इसलिए एक व्यक्ति को सिर्फ इसी काम में लगाना होगा कि वह मेहमानों के आने के समय की जांच करता रहे ताकि आप सही समय पर एयरपोर्ट और स्टेशन पर कार भेज सकें।
लड़की के मन में जहां नए परिवार में एडजस्ट करने की ढ़ेरों चिंताएं होती हैं, तो वहीं लड़का आर्थिक जिम्मेदारियों के कारण खुद को दबा हुआ महसूस करता है। लेकिन प्यार-विश्वास-समझ और देखभाल के बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर जोड़े शादी के प्रति अपने दृष्टिकोण को लेकर बहुत ही ज्यादा भ्रमित होते हैं। वह नहीं जानते हैं कि इस रिश्ते को सफल बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। मैंने शादी के बाद जाना कि असल में इस रिश्ते में बंधने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शादी जीवन का एक ऐसा फैसला है, जिसके लिए लोगों को बहुत ही सावधानीपूर्वक एनालिसिस करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिश्ते में बंधने के बाद आपको केवल अपने साथी से ही मतलब नहीं रह जाता है बल्कि उसके पूरे परिवार के साथ भी आपका रिश्ता जुड़ जाता है।
हमारी सोसाइटी का ताना-बाना ही कुछ ऐसा है कि शादी के एक साल होते ही ज्यादातर लोग बच्चा पैदा करने का अनजाना प्रेशर देने लगते हैं। यह प्रेशर ऐसा होता है, जिसे हम खुलकर महसूस भी कर सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह आपके और आपके साथी पर निर्भर होना चाहिए कि आप कब और किस तरह अपनी फैमिली को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
आपकी शादीशुदा जिंदगी में क्या चल रहा है, ये आप और आपके साथी से बेहतर कोई नहीं जानता है। ऐसे में दूसरों के साथ अपने रिश्ते की तुलना करना बहुत ही गलत है। मैं कहूंगी कि इससे बचना सबसे अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपने रिश्ते में बुरा समय देखते हैं, तो आप दूसरे लोगों की बातें सुनने लग जाते हैं, जोकि कभी-कभार आपके लिए अच्छी-बुरी दोनों हो सकती हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सर्दियों की शादी में इस तरह रखे खुदका ख्याल

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लगे, लेकिन शादी की भागदौड़ में अक्सर होने वाली दुल्हन के चेहरे से ग्लो चला जाता है और खासकर जब शादी ठंड की हो ये औऱ भी होता है. दरअसल ठंड के मौसम में त्वचा रुखी औऱ बेजान हो जाती है, ऐसे में आपको पार्लर के ही भरोसे नहीं रहना है बल्कि अपने घरेलू उपचार भी करने हैं ताकि आपकी स्किन और आप दोनों ही ग्लो करती रहें.

  1. स्किन को रखें हाइड्रेट
    अपने स्किन को आप जितना हाइड्रेट रखेंगे उतनी ही आपकी स्किन ग्लो करेगी, ऐसे में ठंड हो या गर्मा आप हमेशा पानी पीते रहें. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें ताकि आपकी स्किन हमेशा स्वस्थ रहे और ग्लो करती रहे. इसके लिए आपको कम से कम8 ग्लास पानी पीना है.
  • मॉइश्चराइज करें
    सर्दियों के समय स्किम रुखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें ऐसा करने से आपकी स्किन पर दाने और एक्ने नहीं होंगे. इसके लिए आप अपने चेहरे पर शहद और मलाई लगा सकती हैं. साथ ही आप चाहें तो नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती है.
  • . वॉक या वर्कआउट
    वर्कआउट करना सभी के लिए बोहोत आवशयक होता है पर यदि आप अपना बजन घटना चाहते है तो आपको आपकी  दिनचर्या में वर्कआउट के रूप में कोई ना कोई एक्टिवटी ऐड करनी होगी जिससे आप शादी तक बिलकुल फिट हो जाये
  • हेल्दी डाइट

अगर आप हेल्थी और ग्लोइंग स्किन चाहते है तो आप क्या खाते  है इस बात का ख्याल रखना होगा आप की डाइट किसी ले रही उसका असर आपके फेस पर नाराज आता है तो अपनी  डाइट  का खास ख्याल रखे और ग्लो करे

  • फेशियल

फेसिअल आप घर पर भी कर सकते है कुछ घरेलु नुक्सो से आप घर पर ही फेसिअल करके फेस पर ग्लो ला सकते है  शादी के कुछ दिन पहले ही फेसिअल टॉय  करके देखले ताकि आप जान सके की कोनसा फेसिअल आपको ज्यादा सूट करता है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिक्स सेंसेज फोर्ट में प्यार की कस्में खाते हुए हमेशा साथ रहने का वादा किया है

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

डिजिटल भारत I एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए.

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हो गई है. विक्की-कैटरीना ने सिक्स सेंसेज फोर्ट में प्यार की कस्में खाते हुए हमेशा साथ रहने का वादा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में बरातियों और घरातियों ने जोधपुर से आई खास पगड़ी पहनी है. कैटरीना कैफ ने लाल रंग का जोड़ा और विक्की कौशल ने लाल रंग का साफ़ा और सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कैटरीना प्यार की कस्में खाएंगे.

सदी में कटरीना और विक्की कोसल के खाश मेहमानो की सुरक्षा का जिम्मा सलमान खान के सिक्योरिटी कंपनी ने लिया था सदी में आये मेहमानो के कमरे उनके  नाम नहीं बल्कि कोड वर्ड से बुक किये गए थे किसी को भी सदी की फोटोग्राप्स या वीडियोस लेना की इजाज़त नहीं थी  विक्की-कैटरीना की शादी के बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी. विक्की कैटरीना की शादी में कई बड़े सितारों शामिल होने की खबर है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विक्की कैट की शादी में प्राइवेट सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है. मेहमानों को एक खास कोड दिया गया है. यही कोड दिखाने के बाद विक्की कैट की शादी में गेस्ट्स को एंट्री दी जाने वाली है. कैटरीना विक्की की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %