DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

कॉम्बिंग गस्त के दौरान 519 वारंटी तथा 02 अवैध शस्त्र एवं 02 अवैध शराब के साथ पकड़ा

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second
डिजिटल भारत l पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) के आदेशानुसार होली पर्व को ध्यान में रखते हुए एवं  अपराधों की रोकथाम हेतु आज दिनॉक 27-02-23 की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/ यातायात) श्री प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

       कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं  अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। 

       टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 121 गैर म्यादी एवं 260 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 138 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान 02 आरोपियों को चाकू के साथ तथा 02 आरोपियों को 34 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया है
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विकास कार्यो को पूर्ण कराने 28 फरवरी को भी 6 घंटे बाधित रहेगी विद्युत व्यवस्था

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत जबलपुर। कलेक्ट सौरभ कुमार सुमन एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार एवं सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत की नियमित निगरानी में स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यो को पूर्ण कराने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फिर से 6 घंटे तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी।
इस संबंध में सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा IT पार्क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 33 केवी J1 फीडर , J2 फीडर, J3 फीडर, NTPC 01 फीडर, NTPC 02 फीडर, आईटी पार्क फीडर एवं रामनगर फीडर का शटडाउन दिनांक 28 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से 12 बजे तक लगभग 6 घंटे के लिए जाने की आवश्यकता है I जिसके अंतर्गत मदन महल, महानंदा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल, गोल बाजार, दिक्षितपुरा, बड़ा फुहारा , बलदेवबाग, सैनिक सोसायटी रतन नगर, शक्ति नगर, कृपाल चौक, गुप्तेश्वर क्षेत्र, मुजावर मोहल्ला गढ़ा, नागपुर रोड ,प्रेम नगर ,वेदी नगर ,शारदा चौक ,राजुल अपार्टमेंट, कौशल्या अपार्टमेंट, मेडिकल क्षेत्र एवं भेड़ाघाट सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई एवं संबंधित सभी फीडर के HT कनेक्शन की विद्युत सप्लाई लगभग 06 घंटे के लिए बंद रहेगी। रामनगरा प्लांट के लिए 2 घंटे सप्लाई बंद रहेगी एवं उसके पश्चात वैकल्पिक फीडर की प्लांट की सप्लाई चालू कर दी जाएगीl

जिससे की पानी की सप्लाई बाधित ना हो l उक्त IT park रोड निर्माण कार्य में विद्युत सप्लाई में की गई कटौती के लिए लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत द्वारा खेद व्यक्त किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

10 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से सिविल लाईन प्रधान / आरक्षक के लियेअत्याधुनिक तकनीक से सर्वसुविधायुक्त बनाये गये

0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

डिजिटल भारत I सिविल लाईन अंतर्गत आरक्षक/प्रधान आरक्षक के लिये 10 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से सर्वसुविधायुक्त बनाये गये 56 आवासगृहों का मान्नीय विधायक विधानसभा क्षेत्र कैंट अशोक रोहाणी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) , पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया लोकार्पण

       आज दिनॉक 24-02-2023 को प्रातः 10 बजे मान्नीय विधायक विधानसभा क्षेत्र कैंट अशोक   रोहाणी जी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर  उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.सिंह परिहार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिध्दार्थ बहुगुणा (भापुसे), की गरिमामयी उपस्थिति में थाना सिविल लाईन अंतर्गत नव निर्मित आरक्षक/प्रधान आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण किया गया।
           मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्रीसुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि  मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना (तृतीय चरण) के अंतर्गत आरक्षक/प्रधान आरक्षक के लिये 10 करोड़ 16 लाख की लागत से कुल 56 आवास गृह, बहुमंजिला  (पर्किंग + 7 फ्लोर)  सिविल लाईन जबलपुर का निर्माण कार्य म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा करवाया गया है।

         आरक्षक आवासगृहों में एक लिविंगरूम, दो बैडरूम, किचिन, टायलेट, वाश एरिया एवं बालकनी इत्यादी का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक आवासगृह का क्षेत्रफल 700 वर्गफीट है। बाहृय विकास कार्यों में सीमेंट कांक्रीट सड़क, प्रवेश द्वार, सम्पवेल, सीवर लाईन, एस.टी.पी., लेण्ड स्कैपिंग, पार्किंग, बाह्य जल प्रदाय, बाह्य विधुतीकरण, सी.सी.टी.व्ही कैमरा, 2 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फायटिंग, फायर अलार्म, इत्यादि का प्रावधान है।   भवनों में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अनुमोदित उच्च ब्रांड्स की सामाग्री लगवाते हुये उच्च स्पेसफिकन एवं गुणवत्ता से निर्माण किया गया है। 

           पुलिस विभाग के आरक्षक/प्रधान आरक्षक एवं अन्य कर्मचारी एक सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में निवास करेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता मे और वृद्धि होगी।

निर्माण कार्य संविदाकार मेसर्स एस.के.बी. प्रोजेक्टर (इंडिया) प्राईवेट इंडिया लिमिटेड जबलपुर द्वारा किया गया है।

           उक्त आवासीय परिसर का नाम कोरोना काल मे शहीद हुये निरीक्षक स्व.  गोपाल सिंह जगेत के नाम पर ’’ शहीद स्व. गोपाल जगेत परिसर’’ रखने का निर्णय लिया गया है।

           लोकार्पण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)  संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कैंट  अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अधारताल  शैलेश मिश्रा तथा मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अधिक मिर्च खाने से होंगी ये गंभीर बीमारियां

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत I चाहे बात हरी मिर्च की हो या लाल मिर्च की, शरीर के लिए दोनों का ज्यादा सेवन नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसके नुकसानों को पहचानने की कोशिश करें.
क्या आप तीखे के ज्यादा शौकीन हैं. क्या आपको मिर्च खाना ज्यादा पसंद है. तो, ऐसा न हो कि आपको एहसास भी न हो और आपकी दिक्कतें बढ़नी लगें. जी हां, क्योंकि ज्यादा मिर्च का सेवन कई बीामरियों का कारण बन सकता है. चाहे बात हरी मिर्च की हो या लाल मिर्च की हर स्थिति में मिर्च का सेवन आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. इससे कई सारी बीमारियां हो सकती हैं जिसे आपको शुरुआत में ही पहचानने की कोशिश करनी चाहिए. तो, आइए आज हम आपको उन बीमारियों के बारे में बताते हैं जो कि हरी मिर्च के सेवन बढ़ सकती हैं. कैसे, जानते हैं.

  1. बवासीर की समस्या
    ज्यादा मिर्च खाने से आपको बवासीर की समस्या हो सकती है. जी हां, ये एक ऐसी दिक्कत है जो कि पेट में लगातार रहने वाली गर्मी की वजह से हो सकती है. दरअसल, पेट में ज्यादा गर्मी का रहना मल को सूखा सकता है जो कि बवासीर का कारण बनता है. ऐसे में जैसे ही मलाशय में जलन शुरू हो तुरंत किसी भी प्रकार के मिर्च का सेवन बंद कर दें.
  2. पेट में अल्सर की समस्या
    ज्यादा मिर्च का सेवन पेट में अल्सर का कारण बन सकता है. जी हां, दरअसल एक हद से ज्यादा मिर्च खाना आपके पेट के अस्तर को खराब करता है और एसिडिटी का कारण बन सकता है. इसकी वजह से गैस और बदहजमी हो सकती है और ये पेट में छाले पैदा कर सकता है.
  3. चेहरे में सूजन और जलन की समस्या
    चेहरे में सूजन और जलन, लाल मिर्च के कारण हो सकती है. दरअसल, ये चेहरे में खुजली पैदा करने के साथ जलन का कारण बनता है. इसके अलावा ये आपकी स्किन को बहुत ज्यादा लाल कर सकता है और परेशान करना वाला हो सकता है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर जीआरपी पुलिस लाइन मैं सीपीआर के संबंध में शिविर का आयोजन

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत I जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर मैं सीपीआर के संबंध में शिविर का आयोजन, आज दोपहर 12:00 बजे सीपीआर अर्थात किसी भी व्यक्ति की उस परिस्थिति में जान बचाने की प्रक्रिया को कार्डियो पलमोनरी रिस्यूसिटेशन सिस्टम के माध्यम से जान बचाई जा सकती है यह समस्या आर्ट अटैक के समय ,करंट लगने के समय पानी में डूबने के बाद और भी कई कारणों से उत्पन्न होती है, तो प्राथमिक रूप से प्राथमिक उपचार बतौर यह कार्रवाई की जाती है, ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी यात्री को यह समस्या उत्पन्न हो सकती है,

इसी समस्या के निदान के लिए आज शिविर आयोजित किया गया, शिविर में गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर के डाक्टरअरुण शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही कैसे करना है, प्रैक्टिकल करके भी बताया गया। जीआरपी थाना जबलपुर पुलिस लाइन के करीब 70 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के द्वारा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक वर्मा (भापुसे) के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया । जीआरपी थाना प्रभारी जबलपुर श्री कश्यप भी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने शनिवार और रविवार अवकाश दिनों में भी चलाया जायेगा अभियान

0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़ेबकाया करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं के विरूद्ध सभी 79 वार्डो में निगम द्वारा एक साथ की जायेगी कार्रवाई निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बड़े बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई करने राजस्व अमले को दिये सख्त निर्देशअवकाश दिनों में भी कार्रवाई करने मैदान में उतरेगा राजस्व अमलाअवकाश के दिन भी करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर 31 मार्च के बाद करों पर लगेगा अधिभारअधिभार से बचने 31 मार्च के पूर्व बकाया करों की राशि जमा करने करदाताओं से निगमायुक्त ने की अपील

डिजिटल भारत l नगर निगम द्वारा निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानसुर सभी वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। जिसकी समीक्षा प्रतिदिन निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े लगातार स्वयं कर रहे हैं। निगमायुक्त श्री वानखड़े के द्वारा राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिये हैं कि अवकाश दिनों में भी करदाताओं के लिए सभी कैश काउंटर खुले रखें और जिन करदताओं के द्वारा अभी तक बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर की राशि जमा नहीं की गयी है, उनके विरूद्ध तेजगति से कार्रवाई करें।
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार पूरा राजस्व अमला शनिवार एवं रविवार अवकाश दिनों में भी बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई करने मुस्तैद रहेगा। इस दौरान बकायादारों की सम्पत्तियॉं कुर्क करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर नल कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जायेगी।
कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी है कि समस्त करदाता अपना सम्पत्ति कर, जलशुल्क एवं अन्य कर 31 मार्च तक जमा करें। 31 मार्च के पश्चात करों की राशि जमा करने पर अधिकभार लगेगा। उन्होंने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए मार्च माह में सभी शनिवार एवं रविवार अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें।
उपायुक्त राजस्व ने बताया कि करदाताओं को फोन व मैसेज कर शनिवार अवकाश में भी कैश काउंटर खुले होने की सूचना से अवगत कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं, उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बहुत से करदाता समय के आभाव के कारण कैश काउंटर्स तक नहीं पहुॅंच पाते और ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। इसलिए नगर निगम के निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि मार्च माह में सभी शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें एवं निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

उद्यानिकी विभाग के तत्वाधान में जिले के कृषकों का नारियल की खेती का 6 दिवसीय प्रायोगिक प्रशिक्षण सम्पन्न

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l सिवनी 23 फरवरी 23/ सहायक संचालक उद्यान सिवनी डॉ आशा उपवंशी वासेवार द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग सिवनी के माध्‍यम से नारियल विकास बोर्ड के द्वारा नारियल की खेती एवं नारियल वृक्ष का मित्र योजना के तहत नारियल पेड़ में चढ़कर फल तोडने का जिले के 40 कृषकों 06 दिवसीय प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय प्रोजनी आर्चड, कंपनी गार्डन सिवनी में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम सांसद डॉ बिसेन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कृषकों को नारियल की बहुउपयोगिता के बारे में बताते हुए उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में नारियल के पौधे लगाकर अच्छी आय प्राप्त करने की बात कही तथा प्रशिक्षणार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र एवं नारियल के पेड़ में चढ़कर नारियल तोड़ने की मशीन प्रदाय की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को नारियल की खेती से संबंधित विभिन्‍न जानकारी जैसे – नारियल की खेती से जुडी योजनाऍ, पौधारोपण, पौध रोपण उपरान्‍त रख-रखाव, कीट बीमारी प्रबंधन एवं नारियल से बनने वाले उत्‍पाद के साथ-साथ उद्यानिकी, बैंकिग, बीमा, मिश्रित खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। नारियल के पेड़ अत्‍याधिक ऊँचे होने के कारण फल तोडना बहुत मुश्किल होता है, इसी बात को ध्‍यान में रखते हुये नारियल विकास बोर्ड द्वारा किसानों को मशीन द्वारा नारियल के पेड़ में चढ़कर नारियल तोड़ने का प्रायोगिक प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षणार्थी कृषकों को नारियल के पेड़ में चढाने का अभ्‍यास कराया गया। इस अवसर पर जिले के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषकों, नारियल विकास बोर्ड के वरिष्‍ठ प्रक्षेत्र अधिकारी श्री एन.सुरूली मुत्‍तू, प्रक्षेत्र अधिकारी श्री हेमन्‍त नेताम तथा उद्यान अधीक्षक शासकीय प्रोजनी आर्चड श्री संतोष बघेल की उपस्थिति रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा आई.टी. पार्क में 4 लेन रोड का किया जा रहा है निर्माण

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

डिजिटल भारत l स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आई.टी. पार्क में 1.2 किलोमीटर की 4 लेन रोड का निर्माण किया जा रहा है। आईटी पार्क रोड निर्माण में बाधित एवं अव्यवस्थित विद्युत पोलों को पुनः व्यवस्थित तरीके से शिफ्ट किए जाने का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोड में सेंटर लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे की स्कूल कॉलेज तक जाने वाले वाहनों के लिए भी यह रोड काफी सुरक्षित होगी। रोड के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके आलावा लैंडस्कैपिंग का कार्य भी किया गया है एवं जगह-जगह पर सिटींग हेतु बेंचेस भी लगे जा रही है। फूटपाथ में पोस्ट टॉप लैंप लाइट लगाकर कर सौदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। सी.ई.ओ. श्रीमती राजपूत ने बताया कि यह रोड 24 मीटर वाइड है जो की 22 करोड़ की लागत से बनने जा रही है। आवागमन की सुविधा बढ़ने से वहाँ इंडस्ट्रीज को बढ़ावा भी मिलेगा। स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा शहर की मुख्य सडको को नया रूप देने का प्रयास लगातार जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ मारपीट का मामला :सैकड़ों लोगों ने घेरा एसपी आफ़िस

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर, शनिवार की शाम आगासौद गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने एसपी आफ़िस का घेराव किया, इस दौरान भाजपा नेता की पिटाई से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम और वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रहीं है।

शनिवार को आगासौद गांव में शिव यज्ञ के दौरान पार्किंग को लेकर भाजपा नेता अतुल पटेल का राहुल यादव से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों ने एक दूसरों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ। भाजपा नेता शिव पटेल का कहना है कि राहुल यादव आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। लोगों को धमकाना, उनसे मारपीट करना यह उसका काम है। भाजपा नेता ने बताया कि श्रीराम यज्ञ के दौरान भक्तों से असामाजिक लोगों के साथ मिलकर राहुल यादव वसूली कर रहा था। और इसका जब विरोध किया गया तो मेरे बेटे और मेरे साथ मारपीट की गई।

अमिताभ साहू न्यूज़ ब्यूरो पनागर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुमार विश्वास को मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग, बीजेपी नेता ने सीएम को लिखा पत्र

2 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत l RSS पर टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे कुमार विश्वास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कहा था अनपढ़, वामपंथियों को बताया
हिंदी के सुपरिचित कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में घिर चुके हैं। आरएसएस पर विवादित बयान देने के बाद अब मध्य प्रदेश में उनको बैन करने की मांग उठने लगी है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि कवि कुमार विश्वास को प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित न किया जाए। उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को शासकीय आयोजनों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

बता दें कि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। ये बयान उन्होने उज्जैन में रामकथा के दौरान दिया और यहां वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह गए। कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत आयोजित रामकथा में कुमार विश्वास रामकथा सुना रहे थे और इसी दौरान उन्होने कहा कि ‘बजट से पहले बच्चे ने पूछा कि कैसा बजट आना चाहिए, मैंने कहा कि तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए। तो वो बोला रामराज्य में कहां बजट होता था।’ इसके बाद उन्होने जो कहा उसपर अब बवाल हो रहा है। कुमार विश्वास ने कहा कि ‘समस्या यही है कि वामपंथी कुपढ़ है और आरएसएस वाले अनपढ़ हैं। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक तो वामपंथी हैं जिन्होने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले (आरएसएस) वाले हैं जिन्होने पढ़ा ही नहीं है।


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %