DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी पेंशन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0 0
Read Time:7 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l 2100 कन्याओं का विवाह, सामाजिक समरसता का महायज्ञ मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड सक्रमंण के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए लागू पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जायेगा, जिनके माता-पिता नहीं है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह
योजना में आज हुए 2100 गरीब कन्याओं के विवाह को सामाजिक समरसता का महायज्ञ बताया। मुख्यमंत्री सागर जिले के
गढ़ाकोटा स्थित रहस मेला मैदान में योजना के 20वें पुण्य विवाह समारोह में शामिल हुए। विवाह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री
सुश्री उमा भारती, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी
वर-वधु को आर्शीवाद दिया।

अभिभूत हैं दिव्यांग नव-दंपत्ति

समारोह में विवाह बंधन में बंधे ग्राम बाबूपुरा धौनाई के दिव्यांग भूरे अहिरवार अभिभूत हैं। उनका विवाह दिव्यांग
तुलसाबाई के साथ हुआ। दोनों दिव्यांग वर-वधु विवाह होने पर प्रसन्न हैं। वह भूरे अहिरवार ने कहा कि आँखों से नहीं दिखने
से जीवन में अब तक अंधेरा था, अब विवाह सूत्र में बंधने और गृहस्थी की सामग्री मिलने से जीवन में नया उजियारा आया
है। नव-दंपत्ति ने मुख्यमंत्री चौहान और मंत्री भार्गव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि
मंत्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज-सेवक और विकास पुरूष भी है। प्रदेश के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील
रहते है। उन्होंने 21 हजार कन्याओं का विवाह कराकर समाज-सेवा का जो इतिहास बनाया, वह अनुकरणीय है। उन पर हम
सभी को गर्व है। भार्गव ने यह सिद्ध किया कि राजनीति पेशा नहीं समाज-सेवा है। मुख्यमंत्री ने विवाह समारोह को
सामाजिक सेवा का महाकुंभ भी बताया, जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बेटियाँ सुखी रहें। कोई भी माता-पिता
अपनी बेटी के विवाह को लेकर परेशान नहीं हो। प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह के
लिए योजना लागू की है। अब महिलाओं के कल्याण की सबसे बड़ी योजना “लाड़ली बहना” शुरू की गई है, जिससे पात्र सभी
महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह राशि डाली जायेगी। बेटियों, बहनों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट
लाना मध्यप्रदेश सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को यहाँ-वहाँ भटकने की
जरूरत नहीं होगी, गाँव, शहर के वार्डों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जायेंगें। मुख्यमंत्री चौहान ने विवाह समारोह में
शामिल सभी नव-दंपतियों को सुखी और सफल जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही यह भी कहा कि
किसी भी तकलीफ में अकेले गोपाल भार्गव ही नहीं, मामा शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ खड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री तथा
अन्य अतिथियों ने नव-दंपतियों का पुष्प-वर्षा कर अभिवादन किया और प्रतीक स्वरूप कुछ दंपत्ति को उपहार सामग्री भेंट की।
मुख्यमंत्री चौहान ने सामूहिक विवाह महायज्ञ के लिए मंत्री भार्गव का भी स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
चौहान ने मंत्री गोपाल भार्गव की मांग पर शाहपुर में डिग्री कॉलेज स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बीस साल पहले मुख्यमंत्री चौहान और उन्होंने गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न
कराने की शुरूआत थी। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले मैंने छोटे रूप में इसकी शुरूआत की थी, जो अब विशाल स्वरूप ले
चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी बेटी ऐसी नहीं होना चाहिए, जिसके हाथ आर्थिक तंगी के अभाव में पीले नहीं हो
पा रहे हैं। उन्होंने परिणय-सूत्र में बंधने वाली बेटियों से कहा कि जब तक गोपाल भार्गव जीवित है, धर्मपिता के रूप में वह
आपके काम आयेगा। अब मध्यप्रदेश का कोई भी गरीब चाहेगा तो उनकी बेटी का विवाह वे संपन्न करायेंगे। भार्गव ने
बताया कि उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक भार्गव और पुत्री डा. अवंतिका भार्गव की शादी भी ऐसे ही सामूहिक विवाह समारोह में
की थी, बाद में किसी बड़े होटल या फाईव स्टार होटल में रिसेप्शन भी नहीं दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को
लोक कल्याण और सामाजिक समरसता की योजना बताया।
सांसद वी.डी. शर्मा ने कन्यादान को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री गोपाल
भार्गव ने 21 हजार गरीब कन्याओं का विवाह कराकर पुण्य और यश का कार्य किया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि 20वें
विवाह समारोह में सभी धर्मों और समाजों के बेटे-बेटियों का विवाह हुआ। ऐसे आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने
चाहिए। प्रारंभ में मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्मृति-चिन्ह भेंट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बरेला पुलिस की मनमानी, महिला को सोधन कहकर पड़ोसी ने पीटा, जांच करने तक नहीं पहुंची पुलिस

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second


ग्राम पहाड़ी खेड़ा का मामला, पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के पास की शिकायत

जबलपुर पुलिस का काम है पीडि़त लोगों की समस्याओं को सुनना, कोई तकलीफ होने पर उचित परामर्श देना और आरोपियों को सजा दिलाना। इसके लिए थाने खोले गए हैं इसके लिए भारी भरकम वेतन पर थाना प्रभारी से लेकर एसआई और पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई है। लेकिन यहां जानकर हैरानी होगी बरेला थाने में पदस्थ अमला लोगों की पीड़ा सुनने की वजाय उन्हें दुत्कार भगा रहा है। हाल ही में ग्राम पहाड़ीखेड़ा में एक 45 साल की महिला को पड़ोसी ने सोधन कहकर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। पीडि़ता थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची तो उसे कहकर भगा दिया गया लिखित में शिकायत दे दो कार्रवाई बाद में होगी। थाने में पुलिस कर्मियों के इस बर्ताव के बाद पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी जिसके बाद बरेला पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी पर धारा 155 की कार्रवाई की लेकिन जांच पड़ताल के लिए पुलिस आज तक गांव नहीं पहुंची।

ये मामला है
बीते कुछ दिन पहले पहाड़ीखेड़ा में एक महिला की मौत हो जाती है यह सुनकर पड़ोस में रहने वाली उसके घर जाती है जहां पर मृतक महिला के बेटे द्वारा पड़ोसी महिला के साथ लात-घूसों यह कहकर मारपीट की जाती है कि वह डायन और सोधन है। मारपीट से आहत हुई महिला इस संबंध में जब बरेला थाना प्रभारी के पास शिकायत लेकर पहुंचती है तो उसे यह कहा जाता है कि लिखित में शिकायत कर दो कार्रवाई बाद में करेंगे। लंबे अंतराल के बाद भी जब मारपीट करने वाले युवक पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पीडि़ता इसकी शिकायत एसपी से करती है जिसके बाद बरेला पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 155 की कार्रवाई की जाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

होली के दूसरे दिन पनागर से अपहरण कर 35 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को पुलिसकिया गिरफ्तार

0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second


डिजिटल भारत । पुलिस की सूझबूझ ओर सक्रियता से पीड़ित युवक को सकुशल पंहुचाया उसके घर

पनागर

मुद्दई लाख बुरा चाहे पर क्या होता है
वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है
ऐसा ही एक मामला होली के दूसरे दिन 9 मार्च को रात्रि 10 बजे के आसपास पनागर पठानी मोहल्ला स्थित बालाजी सिटी में रहने वाले रोहित राज चौहान के साथ घटा, लेकिन जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की सूझबूझ और पनागर पुलिस की सक्रियता से एक युवक को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बचाया लिया गया तो वहीं घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, उक्त साजिश इतनी सुनियोजित तरीके से रची गई थी पूरी घटना में पनागर से युवक को अपहृत कर रीवा ले गए पर रास्ते मे किसी भी टोल नाके में आरोपियों की कार नजर नही आई, टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना में उपयोग किया वाहन न आये इसके लिए आरोपियों ने शातिर प्लान बनाया था, पर हर घटना की तरह इस बुराई का भी वही अंजाम हुआ। पुलिस की सक्रियता से युवक सकुशल बचा लिया गया।
पनागर पठानी मोहल्ला में रहने राहुल राज चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष का सुलभ सिंह ठाकुर से पैसों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि होली के दूसरे दिन मारुति सुजुकी (पांडा) चार पहिया वाहन में आये 2 अन्य बदमाशो ने रोहित को बेसबॉल के डंडे से हमला कर उसका अपहरण कर लिया और बदले में उसकी पत्नी से 35 लाख रुपये की डिमांड की, घटना के बाद जैसे ही पनागर पुलिस को घटना की जानकारी लगी, पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर एडिशनल एसपी प्रियंका मिश्रा, सीएसपी प्रियंका करचाम थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय और स्टाफ गठित कर परिजनों और आरोपियों के बीच हुई बात के अनुसार साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर सतना पंहुचीं, कटनी के पास पंहुचते ही आरोपियों ने वीडियो कॉल करके रुपयों से भरा बैग दिखाने की बात की बेग दिखाने के बाद आरोपियों ने रुपये लेकर पहले दिल्ली बुलाया, लेकिन पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए उसके गांव के लोगों से आरोपी की पतासाजी की जिसके आधार पर पुलिस साइबर सेल से मिली ट्रेस लोकेशन के बाद मनगवां पंहुचीं जहां थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल को साथ लेकर मनिकवार चौकी के पास ग्राम डुंडा स्थित घर पंहुचकर आरोपी सुलभ सिंह ठाकुर को दबोच लिया, घटना में शामिल सहयोगी धनंजय सिंह बघेल और विपिन सिंह पीड़ित युवक को बांधकर कार में छुपे थे, जिन्हें आरोपी के माध्यम से रुपये देने के बहाने बुलाया, जैसे ही आरोपी पंहुचे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित राहुल राज को सकुशल बचा लिया।
पूरे मामले में पनागर थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय, संतोष पांडेय
विनय, कुलदीप साहू, देशपाल सिंघ्, विवेक चौधरी ओर मनगवां थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल और मनिकवार चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिन ही 500 से अधिक मुख्यमंत्री लाडली बहनो से भरवाए गये फार्म

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

डिजिट भारत । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आज जबलपुर जिले का पहला केन्द्र विधानसभा क्षेत्र जहाँ आज राँझी दर्शन तिराहे के पास भव्यता के साथ केन्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहता योजना के फार्म वितरण किये गए। कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी ने आज राँझी दर्शन तिराहा के पास पहले दिन ही 500 से अधिक केन्द्र विधानसभा क्षेत्र की
लाडली बहनों का योजना के फार्म भरवाये गए। विधायक अशोक ईश्वर दास रोधणी ने फार्म वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकगण हमारे परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा कि एक भी परिवार के पात्र लाडली बहना योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपने उद्‌बोधन में कहा कि केन्ट विधान सभा क्षेत्र के सभी पात्र लाडली बहना को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, सभी वार्ड पार्षद अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, दामोदर सोनी, श्रीमती सावित्री शाह गोड, शरद श्रीवास्तव, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

माढ़ोताल हत्या का खुलासा : बिरयानी के विवाद पर हुआ था युवक का कत्ल

0 0
Read Time:5 Minute, 20 Second

डिजिटल भारत । बिरयानी के विवाद पर हुआ था युवक का कत्ल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, थाना माढोताल अंतर्गत हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह होली स्पेशल पार्टी में शामिल होने गए हुए थे, जहां बिरयानी को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद वह कार से वापस जाने लगे। तभी मृतक और उसके साथियों ने बीच रास्ते रोककर हमला कर। जिसके चलते हाथापाई के दौरान युवक को चाकू लग गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सचिन खटीक 32 वर्ष निवासी न्यू अम्बेडकर नगर चण्डालभाटा थाना गोहलपुर ने बताया कि वह प्राईवेट काम करता है। उसके बड़े पापा के बेटे जुगलकिशोर खटीक कठौंदा से दिनेश साहू की पार्टी से आये और उससे एवं नंदकिशोर खटीक से कहा कि मेरे मित्र दिनेश साहू ने राय साहब की साईड गणेश परिसर में पार्टी दी है । जिसके बाद वह परिसर कठौंदा प्लाट के पास पहुंचे । जहां, नंदकिशोर केा पार्टी में देखकर रज्जन दुबे एवं साथी भड़क गये और विवाद कर गाली गलौज करने लगे, पार्टी में सभी लोग नशे थे । जिसके बाद वह बाइक से अपने घर जाने लगे, तभी कठौंदा मृत पशु शव गृह के सामने रज्जन दुबे अपने साथी के साथ मिले और दोनों मारपीट करने लगे। नंदकिशोर खटीक की जांघ में रज्जन दुबे ने चाकू से हमलाकर चोट पहुंॅचा दी। जिसके बाद जख्मी हालत में नंदकिशोर खटीक केा पहले एक निजी अस्पताल और बाद में तबियत बिगडऩे पर मेडिकल ले गए। जहां, नंदकिशोर खटीक उम्र 28 वर्ष की मृत्यु हो गयी।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा आरोपियेां की सरगर्मी से तलाश की जा रही । इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी रज्जन दुबे अपने एक साथी के साथ अपने घर पर आया हुआ है। सूचना पर रज्जन दुबे के घर शिवधाम कॉलोनी में दबिश दी, जहां से रज्जन दुबे एवं दीपक दुबे को दबोच लिया गया।

ये है पूरी सच्चाई
पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो आरोपी रज्जन दुबे ने बताया कि होली के दिन दिनेश साहू ने कचरा प्लांट के पास राय साहब के प्लॉट पर पार्टी दी थी, जिसमें बिरयानी वगैरह बनी थी । पार्टीज़् में वह अपने साड़ू भाई दीपक के साथ गया हुआ था । उस पार्टी में उपस्थित लोगो ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रज्जन दुबे बताया तो वहाँ उपस्थित लोगो ने विरोध कर गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद वह अपनी सेलटोस कार से जाने लगे। आरोपी ने बताया कि वह जैसे ही मृत पशु शव गृह के सामने पहुँचे तो पार्टी में उपस्थित कुछ लोगों ने रोक लिया मारपीट करने लगे, इसी बीच उसके साढ़ू भाई दीपक दुबे ने अपने पास से चाकू निकाला और मार दिया। जिसके बाद वह अपनी कार से निकल गए। आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार जब्त
-गिरफ्तार आरोपी- 1-रज्जन दुबे पिता रामदास दुबे उम्र 34 वषज़् निवासी शिवधाम कॉलोनी आईटीआई माढ़ोताल

2-दीपक पिता स्व.कुंजीलाल दुबे उम्र 40 वषज़् निवासी जगदीश अखाड़ा के पास रानीताल

जप्ती – घटना में प्रयुक्त चाकू , सेल्टोस कार क्रमंाक एमपी 20 सीएम 4677

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गोराबाजार में 65 साल के सुरक्षा गार्ड की हत्या

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत । स्पोट्स क्लब के पास मिला लहूलुहान शव
जबलपुर, होली महापर्व के चलते जबलपुर में तीसरी हत्या की वारदात सामने आई है। गोराबाजार थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब के पास गार्ड की नौकरी करने वाले एक वृद्ध की टीन शेड के नीचे रक्तरंजिश लाश बरामद की गई है। आसपास के लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो चौक पड़े। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विजय परस्ते, एफएसएल टीम पहुंची है। जो मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब नाथ 65 साल परसवाड़ा थाना बरेला के निवासी थी। संतोष पटैल के प्लाट में टीन शेड का टपरा बना हुआ था। वृद्ध वहीं रहकर गार्ड का काम करते है। उनके साथ में दंपत्ति भी रहते थे। कल शाम को मृतक ने रह रहे दंपत्ति से कहा कि आप लोग जाओ मेरे दोस्त आ रहे है। जिसके बाद दंपत्ति वहां से निकल गए। जब आज दंपत्ति सुबह सब्जी लेने निकले तो देखा कि वृद्ध का खून से सना हुआ शव पड़ा है। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माढोताल और बेलखेड़ा में हत्या
गौरतलब है कि उसके पहले थाना माढोताल अंतर्गत होली की पार्टी के दौरान एक युवक का कत्ल कर दिया गया, तो वहीं थाना बेलखेड़ा अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2023 अचीवमेंट अवार्ड: मां आदिशक्ति के 108 रूप

0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया 5 फरवरी को सोनिया वाकुलकर ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है जो 5 फरवरी को भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य राजेंद्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया फाउंडेशन अशोका नंद महाराज सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन मीना सोनिया वाकुलकर आदि उपस्थित रहें 108 महिलाओं का सम्मान हुआ जिनमे प्रियंका बर्मन माउंटेनियर , रुपाली सिंघाई, सुलेखा मेहरा, लवली चौकसे, डॉ अर्चना शुक्ला, समाज सेवा के अनेकों कार्य में सहभागिता साथ ही साथ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के अनेकों कार्य में विशेष सहयोगी के तौर पर सम्मानित किया सीमा चतुर्वेदी दैनिक पौधा रोपण प्रभारी पिछले 10 वर्षों से कदम संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन्मोत्सव पर पौधा रोपण अभियान में अग्रणी भूमिका कदम द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों में सहभागिता कदम के कार्यों को लेकर कदम यात्रा* पुस्तिका के लिए सम्मान आदिती राजपूत एन एम एफ न्यूज़, रेनू नारंग दिशा वेलफेयर फाउंडेशन, प्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन, प्रदीप्ति सिंह फ्लाई अवे फाउंडेशन, श्रेया खंडेलवाल सिल्वर अचीवमेंट अवार्ड स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर थैलेसीमिया एवं रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता समाजसेवी सम्मान सुष्मिता विश्वास भाग्यदीप समिति
कृति बाजपाई भरतनाट्यम 2023 डायमंड अचीवमेंट अवार्ड नेशनल मीडिया फाउंडेशन हमेशा से सांस्कृतिक प्रोग्राम को बढ़ावा देते आया है कृति तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड, कहते हैं ना मां ही सबसे बड़ी गुरु होती है आपके बिना आपकी बिटिया का एक कदम भी चलना नामुमकिन था सोने जैसे हृदय और सोने जैसे निखार से आपने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया नेशनल मीडिया फाउंडेशन आपके इस अचीवमेंट की सराहना करता है और प्रतिष्ठा द्विवेदी लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षप्रतिष्ठा द्विवेदी समाज सेवी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर लाठी खेल को महिला और बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया पलक तिवारी डिजिटल भारत इंडिया की खबर, प्रतिभा भापकर क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल एवं पार्षद डॉक्टर, सिमरन शुक्ला सिंह, रेवा टीवी एवं बेहतरीन उद्घोषक समाज सेवक डाक्टर सरिता साहू, प्रीति तिवारी, मिनी तिवारी, साधना जया, अनीता महिमा, संध्या राठी आरती, रिया शर्मा, मीना विनोदिया पत्रकार कल्पना तिवारी ,आराधना शर्मा, महिमा चौकसे, खुशबू कनक, आदित्य रेखा आदि हुआ सम्मान साथ ही साथ मां के नौ रूपों के साथ दी नृत्य की प्रस्तुति दी गई, फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया संगीत और शुरू से सजाया दुर्गेश गर्ग मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति अमित जैन राकेश रकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे डॉक्टर संजय असाटी, डॉक्टर अभिषेक, भूपेंद्र राज नेशनल मीडिया फाउंडेशन संभाग, अध्यक्ष ऋषभ रजक संभाग कार्यकारी अध्यक्ष व शहर के ऐसे ही सम्मानीय व्यक्ति शामिल रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

होलिका दहन से दूर होती है नकारात्मकता

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

डिजिटल भारत I रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं

होली के रंग ही जीवन में क्या उत्साह
होली बोले रंग-गुलाल, पिचकारी, ढेर सारी मस्ती और पुआ-पुकवान. होली के रंग ही जीवन में उत्साह भरते हैं. यह वह त्योहार है, जब पूरा देश रंगों में सरोबोर होता है. रंगों के इस त्योहार में सभी अपने घर में अपने परिवार के साथ होते हैं. यह वहीं समय होता है, जब परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने, एक-दूसरे को समझने और एक-दूसरे पर प्यार उड़ेलना का समय होता है. इस दिन सभी अपने भाई-बहनों, दोस्तों, पड़ोसी के साथ ही नहीं दुश्मन के भी गले लगकर रंग लाकर बधाई देते हैं. रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं.
ग और उमंग का पर्व, होली Holi 2023 आने वाली है. इस साल 7 मार्च यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन Holika dahan होना है और उसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाएगी. होली के दिन से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता हैI

होलिका दहन 2023

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का अत्यधिक महत्व है. यह 2 दिन का पर्व है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंग खेला जाता है. प्रतिवर्ष फाल्गुन मास में होली (Holi) पड़ती है. हालांकि, इस वर्ष होलिका दहन की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है. किसी का कहना है कि होलिका दहन 6 मार्च के दिन होगा, कोई कह रहा है कि 7 मार्च के दिन होलिका दहन शुभ माना जाएगा और कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सहमति इन दोनों ही तिथियों के साथ नहीं है और उनका मानना है कि होलिका दहन 8 मार्च के दिन किया जाएगा. ऐसे में असल तिथि कौनसी है इसे लेकर असमंजस में पड़ना आम है. यहां जानिए किस दिन किया जाना चाहिए होलिका दहन और कब खेली जाएगी होली

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दारुलउलूम अहले सुन्नत का पचासवां गोल्डन जुबली दस्तारबंदी आज

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत । मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी स्थित इस्लामी शिक्षा केंद्र दारुलउलूम अहले सुन्नत मे शबे बारात के मुबारक मौके पर आज पचासवें गोल्डन जुबली दीक्षांत समारोह (जश्ने दस्तारबंदी) का आयोजन किया गया है। सूफिय मिल्लत हज़रत बाबा सैय्यद तनवीर अशरफ शाह जिलानी रहमतुल्ला अलेह के रूहानी फैजान व फ़ाज़िले बगदाद अमीर ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद हसन असकरी मियां की जेरे सरपरस्ती मे आयोजित समारोह मे खतीबे एशिया व यूरोप हज़रत अल्लामा सैय्यद हसन असकरी अशरफ़ी उल जिलानी, हज़रत सैयद कौसर रब्बानी साहब जबलपुर, सैयद अरशद रब्बानी साहब जबलपुर,मौलाना इम्तियाज क़ादरी साहब जबलपुर, आबरू ए सुन्नत हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुईनुद्दीन अशरफ़ी ( बिहार) खतीब ए महाराष्ट्र हज़रत अल्लामा हाफिज पीर नवाज़, (पूना) नूरानी तक़रीर बयान फरमायेंगे।

जल्से की निज़ामत हज़रत अल्लामा सैय्यद अबरार बापू अशरफ़ी ( गुजरात) फरमायेंगे। शाहिर अशरफ़ी कोतमा, सैय्यद नौशाद अशरफ़ी गाडरवारा,सखावत कुरैशी जबलपुर, नअत शरीफ पेश करेंगे। इस मौके पर 32 आलिम, 37 कारी, 44 हाफिज, सनद से नवाजे जाएंगे। अराकीन कमेटी दारुलउलूम ने अक़ीदत मंदो से शिरकत की गुजारिश की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी इतनी राशि

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I आज शनिवार 4 मार्च को मानस भवन के प्रेक्षागृह में लाइव प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा I

दिनांक 04 मार्च 2023 को दोपहर 01ः00 बजे से बेबकास्ट भारत वी.सी. के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का ऑन लाइन लाईव प्रसारण का आयोजन मानस भवन के प्रेक्षागृह में किया गया है।
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, जी.एस. मरावी, नवीन लोनारे, सहायक आयुक्त संभव मनु अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्रभारी सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, उपयंत्री अजय लवाना, सी.ई.ओ. जेसीटीएसएल सचिन विश्वकर्मा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी संजय मिश्रा, एवं समस्त संभागीय अधिकारी आदि को भी अलग-अलग कार्यो का आवंटन कर समय के पहले सारी व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा लगातार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने की दिशा में साकारात्मक पहल की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आज उपरोक्त हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी नोडल अधिकारी उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन से समन्वय बनाकर कार्य संपादित करेगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %