डिजिटल भारत l आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बनाए जा रहे बमों का प्रदर्शन बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2023 में किया गया।इस दौरान देश की विभिन्ना आयुध निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों को रखा। एमआइएल के सीएमडी रविकांत भी 14 से 16 फरवरी तक आयोजित शो में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि देश की विभिन्ना आयुध निर्माणियों में एमआइएल द्वारा निर्मित कराए गए पांच उत्पादों को इस शो में प्रदर्शित किया गया। इनमें 250 केजी, 245 केजी, 1000 पाउंडर और 500 केजीजीपी बम शामिल रहे।
ओएफके में बने जो बम एयरो इंडिया में प्रदर्शित किए गए वो वायुसेना के अत्यंत उपयोगी हैं। 500 केेजीजीपी बम को छोड़कर वायुसेना सभी बमों का उपयोग कर चुकी है। इसलिए भारतीय वायुसेना के लिए तो वो बम परिचय की विषयवस्तु नहीं हैं, लेकिन विदेशों से जो प्रतिनिधि इस एयर शो में भाग लेने आए उनके लिए एमआइएल के उत्पाद खास रहे। फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है कि ओएफके के किसी उत्पाद को विदेश से आर्डर मिलने की दिशा में बात आगे बढ़ी है या नहीं, लेकिन बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन निर्माणी के लिए बड़ी बात है।
एमआइएल के दो खास ड्रोन
सीएमडी रविकांत ने बताया कि एमआइएल दो तरह के ड्रोन भी बना रही है। एक ड्रोन 100 किलोमीटर दूर तक जाकर अपने लक्ष्य को निशाना बनाकर खुद समाप्त होने वाला है। जबकि दूसरा ऐसा है जो दुर्गम इलाकों में 18 किलोमीटर दूर तक जाकर 50 किलो वजनी आयुध सामग्री पहुंचा सकता है।
ऐसा है थाउजेंड पाउंडर बम
यह इतना घातक है कि पलक झपकते ही किसी भी बड़े भवन को ढेर में तब्दील कर सकता है। इस बम में आरडीएक्स के साथ कई अन्य प्रकार के प्रोपलेन मिलाए जाते हैं। इस बम का उपयोग वायु सेना ही नहीं बल्कि थल और जल-सेना भी करती है। देश में सिर्फ आयुध निर्माणी खमरिया ही सेना के लिए इस तरह के बमों का निर्माण करती है।
500 केजी जीपी बम
यह बम आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के सबसे अपडेटेेड हैं। इनहें 500 किलोग्राम जनरल परपज बम भी कहा जाता है। इसका उपयोग वायुसेना ही करती है। इस बम की विशेषता है कि जहां भी लक्ष्य करके इस बम का इस्तेमाल होता है, वहां 200 मीटर के दायरे में यह सब कुछ समाप्त कर देता है और वहां करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा हो जाता है।
डिजिटल भारत l आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक केंट शशांक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे सायबर सेल, क्राईम ब्रांच तथा थाना गोहलपुर एवं गोराबजार पुलिस की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा बैंक फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पतासाजी करते हुए अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 आरोपी क्रमशः 1-सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड, 2-कल्याण सिंह कश्यप् पिता गसवीर सिंह कश्यप् उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 3-अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 4-शिव ठाकुर उर्फ शिवा पिता राजेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी चारों आरोपियों द्वारा विभिन्न राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर विभिन्न बैंको के बैंको के 63 नग एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक यूपी 07 एपी 0719 सुजुकी रिट्ज कार जप्त करते हुये चारों आरोपियें को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड मे लिया जा रहा है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर मण्डला जिले में 2 घंटनायें कारित करना स्वीकार करते हुये बताये कि यूट्यूब में देखकर तरीका वारदात सीखा है।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये चारों आरोपियों के द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की कई घटनायें की गयी है।
तरीका वारदात :- एटीएम में पैसे निकालने व मदद करने के नाम पर बातों में लगाकर एटीएम पिन देख लेते थे व मौका पाकर एटीएम कार्ड बदलकर नजदीक के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर व शापिंग कर धोखाधड़ी करते थे।
उल्लेखनीय भूमिका- एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते से रूपये निकालकर धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते, सायबर सेल निरीक्षक सुश्री शबाना परवेज थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सरनाम सिह, सउनि विनोद सुरकेल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोशी, आरक्षक कृष्णचंद्र तिवारी, अरविंद सूर्यवंशी, अभिदीप भट्टाचार्य, जितेन्द्र राऊत, मनोज चौधरी, सौरभ शुक्ला, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, आरक्षक मुकुल गौतम , मोहित उपाध्याय थाना गोहलपुर के आरक्षक आलोक यादव, नीरज, नितेश, थाना गोराबाजार के आरक्षक धर्मेद्र सिह पुलिस लाईन के आरक्षक गौरव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
डिजिटल भारत l एक और बात है जहां से उन्होंने कर्मकांड का कार्य शुरू किया उस क्षेत्र में अधिकतर लोग वैष्णव मत के ही हैं। आज भी वे मासिक राधा नाम कीर्तन करते हैं। साथ ही उन्होंने श्रीनाथ जी की हवेली से इसकी शुरुआत की थी, पर अब वे शैव मत के भगवान शिव की बात करते हैं।
कथा वाचन के साथ बताते हैं टोटके वे शिव महापुराण का वाचन करते हैं और टोटके बताते हैं। उनके टोटके विवाह, नौकरी, संतान और परीक्षा में सफल होने संबंधी होते हैं। इसके साथ ही कर्ज से मुक्ति और धनवान बनने को लेकर वो टोटके बताते हैं।
कुबेरेश्वर धाम में अव्यवस्थाओं के बीच दूसरे दिन भी लगा श्रद्धालुओं का तांता, रुद्राक्ष वितरण काउंटर बंद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को ही अनुमान से कहीं अधिक लोगों के पहुंचने से हालात बिगड़ गए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। हालांकि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कह चुके हैं कि व्यवस्था सुधरने तक रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा, लेकिन लोग कुबेरेश्वर धाम लौटने वाले से ज्यादा आने वाले नजर आ रहे हैं। इसी के चलते कुबेरेश्वर धाम में दूसरे दिन भी अव्यवस्थाएं नजर आ रही है। यहां पानी की पर्याप्त इंतजाम नहीं है। जबकि भोजन की तैयारी की जा रही है। बिठ्ठेलेश्वर समिति के लोग कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है। खास बात यह है कि पूरा परिसर से लगे हुए रास्ते सहित खेत के आसपास गंदगी होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उधर समिति की ओर से गुरुवार देर रात ही फिलहाल रुद्राक्ष वितरण बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह से रुद्राक्ष वितरण काउंटर खुले भी नहीं हैं, इसके बावजूद कई लोग रुद्राक्ष पाने की आस में अब भी काउंटरों के आगे जमा हैं। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बताया जाता है कि कल मची अफरातफरी के बीच करीब 15 लोग लापता हो गए। लोग अपनोंं की तलाश में कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही है।
कुबेरेश्वर धाम में लोगों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। भोपाल-इंदौर हाइवे पर फिलहाल गुरुवार जैसे भीषण जाम के हालात तो नहीं हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के बसों में भरकर आने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो हालात फिर से बिगड़ भी सकते हैं। इधर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और आयोजन समिति की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अब भी हजारों लोग मौजूद हैं। उधर, गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से लापता कई लोगों को के फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सुबह तक करते रहे ट्रेन का इंतजार गुरुवार को पहले दिन कुबेरेश्वर धाम पहुंचे लोगों को जब परेशानी का सामना करने के बाद भी रुद्राक्ष नहीं मिले और वितरण नहीं करने की बात सामने आई तो 60 फीसदी लोग वापस लौटना शुरू हो गए। जिससे बढ़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। सबसे अधिक लोग इंदौर रूट पर जाने वाले थे, जिससे पूरा भोपाल रेलवे स्टेशन लोगों से पट गया। रात भर चली बसें, वसूला मनमाना किराया, यहां-वहां चादर बिछाकर सोए लोग कुबेरेशवर धाम के दोनो तरफ लगे जाम के बाद बड़ी संख्या में लोग पैदल ही करीब दस किमी के जाम से जूझते हुए बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन यहां इंदौर जाने वाली बसें नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि भोपाल के लिए वाहन मिल रहे थे, लेकिन किराया 100 से 200 रुपये तक लिया जा रहा था। हालत यह रही कि हजारों लोग बस स्टैंड के आसपास ही सो गए।
डिजिटल भारत l क्या आप देश से बाहर कहीं घूमने की योजना बना रह हैं? लेकिन पासपोर्ट नहीं होने की वजह से आपके प्लान में बाधा आ रही है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन सुविधा पूरी तरह से ऑटोमेटिक होने जा रही है. अब पासपोर्ट पाने में भी कम दिन का इंतजार करना पड़ेगा. 15 दिन के बजाय अब 5 दिन में पासपोर्ट मिल जाएगा. इतने कम समय में पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर जहां भी जाना चाहें, जा सकते हैं. हालांकि, पासपोर्ट का सत्यापन फिलहाल दिल्ली में ही फुल ऑटोमटिक होने वाला है. आइए जानते हैं कि पासपोर्ट कैसे बनवाया जा सकता है.
पासपोर्ट कैसे बनवाएं?
अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और पासपोर्ट बनवाने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के खातिर आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ये स्टेप्स करें फॉलो
सबसे पहले Passport Seva Online Portal पर रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद Passport Seva Online Portal पर Login करें.
फिर अप्लाई फॉर बैकग्राउंड वेरिफिकेशन फॉर जीईपी लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद फॉर्म में जानकारियां भर दें और फिर सबमिट कर दें.
अब Pay And Schedule Appointment का लिंक दिख रहा होगा, उसपर क्लिक करें. फिर Appointment जिस जगह का बुक करना चाहते हैं उसको चुनें.
Appointment बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें.
इसके बाद Print Application Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब प्रिंटर से आवेदन का प्रिंट निकल आएगा. आपके मोबाइल पर Appointment का मैसेज भी आएगा, उसको सेव कर लें.
अगर पासपोर्ट सत्यापन की सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी तो पुलिस वेरिफिकेशन आदि को फिजिकल रूप से कराने का झंझट नहीं रहेगा.
श्रीमती राजवती यादव की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से जताई खुशी
नरसिंहपुर जिले के ग्राम देवाकछार की राजवती यादव की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। यादव कहती हैं कि इस योजना से उनकी बेटी को पढ़ाई में मदद मिलेगी। इससे भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी। यादव ने बताया कि मेरी बेटी को सरकार द्वारा कक्षा 6 वीं में 2 हजार रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार रूपये और कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश पर 6- 6 हजार रुपये मिलेंगे। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इसके लिए वे चौधरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
नि:शुल्क राशन मिलने से खुश हैं अजमेय सिंह लोधी
नरसिंहपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों पर गरीब भाई-बहनों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम उमरिया के अजमेय सिंह लोधी ने को हर महिने नि:शुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। लोधी ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
राज्य शासन की वत्स पालन प्रोत्साहन योजना से सुधरी हीरालाल चौधरी की आर्थिक स्थिति
नरसिंहपुर राज्य शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश में भारतीय देशी नस्ल के गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करना एवं उनके पास उपलब्ध उच्च आनुवाशिंक गुणों वाले वत्सों का संरक्षण एवं संर्वधन करना। इसी उद्देश्य से शासन ने प्रदेश में वत्स पालन प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिले के विकासखंड चांवरपाठा के ग्राम करहैया के हीरालाल चौधरी को वत्स पालन प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है। चौधरी कहते हैं कि इस राज्य शासन की बहुत अच्छी योजना है। इससे भारतीय देशी नस्ल के गौवंश पालन में मदद मिलती है। इस योजना से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। इसके लिए वे राज्य शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे पशुपालक जिनके पास भारतीय देशी उन्नत नस्ल के पशु (गाय) है तथा जिनका दुग्ध उत्पादन उस नस्ल के पशुओं के औसत दुग्ध उत्पादन से 30 प्रतिशत अधिक है एवं उसका वत्स उच्च आनुवाशिंक क्षमता वाले भारतीय नस्ल के सांड़ के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान अथवा प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पैदा हुआ है। ऐसी गायों के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए राशि 5 हजार रुपये एवं उनके वत्सों के संरक्षण के लिए 500 रुपये की राशि प्रतिमाह पशु आहार/ औषधी के रूप में 0-4 माह की उम्र से दो वर्षो तक प्रदाय की जाती है। इस योजना में नर एवं मादा दोनो प्रकार के वत्स लाभान्वित हो सकेंगे।
जिले की परवीन बानो की बिटिया को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नरसिंहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नकटुआ की परवीन बानो ने दिल से धन्यवाद दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित रूकमणी ने कहा कि मामाजी इसी प्रकार हमारे बच्चों को आशीर्वाद देते रहें। रूकमणी धानक ने बताया कि उसकी बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ आशीर्वाद स्वरूप मिल गया है। अब मेरी बेटी भी लखपति बन जायेगी। परवीन बानो बताती हैं कि बेटी के जन्म पर माँ- बाप को उसकी शिक्षा एवं विवाह की चिंता हो जाती थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी का पंजीयन होने पर वह लखपति हो जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में मिला श्री अरविंद यादव को पक्का मकान
नरसिंहपुर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण से पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार हो रहा है। जिले की ग्राम पंचायत मर्रावन के अरविंद यादव का पक्के मकान का सपना भी इस योजना ने पूरा किया है। यादव बताते हैं कि उन्हें पीएम आवास योजना से स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि की मदद से उन्होंने अपना पक्का मकान बना लिया है। वे बताते हैं कि कच्चे मकान में खराब मौसम के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो अपना पक्का मकान बनायें। शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका पक्का मकान बन गया है। पक्का मकान बन जाने से वे और उनका परिवार बहुत खुश है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
डिजिटल भारत l सिवनी 15 फरवरी 23 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के प्रधान कार्यालय में बैंक प्रशासक एवं कलेक्ट क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में PACS कम्प्यूटराइजेशन हेतु गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति (DLIMC ) की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त सहकारिता सिवनी, बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बैंक मुख्य लेखापाल एवं मुख्यालय समस्त स्टाफ व DLIMC कमेटी के सदस्य समिति प्रवन्धक समिति बांकी, पलारी एवं सिवनी की उपस्थिति रही।
कलेक्टर सिंघल द्वारा बैंक के कार्यों एवं बैंक के वित्तीय स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अमानतों में वृद्धि करने हेतु व कृषि ऋण वसूली के लिए बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने जिले में बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त समिति प्रबंधक को दिए गए कृषि ऋण वसूली के लक्ष्यों के विरुद्ध शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने एवं उक्त वसूली कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर सिंघल ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दिये जा रहे महंगाई भत्ता में की गई बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके लिए बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की
डिजिटल भारत l बागेश्वरधाम पहुंचे कमलनाथ बोले हिंदू राष्ट्र को लेकर बोले “भारत संविधान से चलता है जो संविधान बाबा साहब ने लिखा वह सभी के लिए”
छतरपुर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने धाम में विराजमान भगवान हनुमान के दर्शन किए और उसके बाद कुछ समय बागेश्वर धाम में बिताया हिंदू राष्ट्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “भारत संविधान से चलता है बाबा साहब ने सबके लिए संविधान लिखा है और देश उसी से चलेगा”|
कमलनाथ से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं। आप क्या कहेंगे? इस पर पूर्व सीएम बोले- भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाया था। वही भारत का संविधान है।
कमलनाथ ने आगे कहा, मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। 101 फीट से भी ऊंचा। यहां मैंने हनुमान जी के दर्शन कर प्रार्थना की। मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। आज प्रदेश में जो चुनौतियां हैं, इन चुनौतियां का सामना हम सब मिलकर करें। महाराज ने मुझे अवश्य आशीर्वाद दिया। वह सभी को आशीर्वाद देते हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता कमलनाथ आज सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वरधाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की उसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की काफी देर तक धाम में रुकने के बाद कमलनाथ वहां से पन्ना के लिए रवाना हो गए |
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं इसी मांग को लेकर जब जब पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है और बाबा साहब ने जो संविधान लिखा था वह सभी के लिए है|
सॉफ्ट हिंदुत्व ने नजर आए कमलनाथ…
बागेश्वर धाम पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्व में नजर आए माथे पर त्रिकुंड एवं गले में पीला गमछा डाले हुए उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की और उसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्र से मुलाकात करते हुए बागेश्वर धाम से पन्ना के लिए रवाना हो गए इस बीच कांग्रेस के कई नेता एवं विधायक उनके साथ मौजूद थे|
जबलपुर मध्य प्रदेश डिजिटल भारत l जबलपुर के खजिरि खिरिया में भीषण सड़क हादसा : पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, पिता को आधा किलोमीटर तक हाइवा ने घसीटा
हाइवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हाइवा के नीचे फंसे पिता के शव को निकालने किया जा रहा रेस्क्यू, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, लोगों ने किया चक्काजाम
जबलपुर, माढोताल थाना अंतर्गत खजिरि खिरिया बायपास में आज सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार बाप बेटे को सीधी टक्कर मार दी। पिता अपने नाबालिग बेटे को स्कूल छोडऩे जा रहा था। हादसे में बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं पिता को करीब आधा किलो मीटर तक बेकाबू डंपर चालक ने घसीटा। जो डंपर के अंदर ही बाइक सहित फंस गया। जिसे रेस्क्यू करने के्रन बुलवाई गई है। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लेागों ने चक्काजाम कर दिया है। हादसे में दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सीएसपी तुषार सिंग ने बताया कि खजिरि खिरिया बायपास के पहले एक बेकाबू लोडिड डंपर एमपी 20 एचबी 6393 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन को चलाते हुए बाइक सवार 15 वर्षीय बेटे अभि उर्फ अंश चौबे और पिता शुरेश चौबे उम्र 45 साल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं पिता बाइक सहित डंपर के नीचे फंसा रहा गया। जिसे डंपर चालक ने काफी दूर तक घसीटा। जिसकी भी डंपर के अंदर फंसे होने के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं आक्रोशित लेागों ने घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया है। पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
डिजिटल भारत l कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहता है लेकिन इसके बदले उसे ‘‘भाजपा का बुलडोजर’’ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस अभियान को जल्द से जल्द रोकना चाहिए।
दशकों पुरानी जमीन छीनने का लगाया आरोप एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ”जम्मू और कश्मीर रोजगार, बेहतर व्यवसाय और प्यार चाहता था, लेकिन उन्हें क्या मिला? भाजपा का बुलडोजर!” पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जिस जमीन को लोगों ने कई दशकों तक अपनी मेहनत से पाला है, उसे उनसे छीना जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को बांटने से नहीं, एकजुट करने से शांति और कश्मीरियत की रक्षा होगी। 100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाने का आदेश गांधी ने इसी के साथ एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया जिसमें दावा किया गया था कि बेदखली अभियान से जम्मू-कश्मीर में लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने सभी उपायुक्तों को जम्मू-कश्मीर से 100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब तक जम्मू और कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक भूमि पर बुलडोजर चलाया गया है।
डिजिटल भारत l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 13 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की. इनमें से एक राज्यपाल की नियुक्ति पर सवाल खड़े होने लगे. इन 13 लोगों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर भी शामिल हैं. उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जस्टिस नजीर 39 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे. कांग्रेस ने जस्टिस नजीर की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इसे लेकर कई सवाल उठाए, उन्होंने इसे सही प्रैक्टिस नहीं माना. कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं कि न्यायिक व्यवस्था के लोगों को सरकारी पद क्यों दिए जा रहे हैं. इस पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है. किरेन रिजिजू ने इस पूरे विवाद को लेकर पलटवार करते हुए लिखा है, राज्यपाल की नियुक्ति पर एक बार फिर से पूरा इको सिस्टम जोरों पर है. उन्हें बेहतर तरीके से यह समझना चाहिए कि वे अब भारत को अपनी निजी जागीर नहीं मान सकते. अब भारत, संविधान के प्रावधानों के अनुसार भारत के लोगों द्वारा चलता है. कांग्रेस नेता ने उठाए थे सवाल
दरअसल जस्टिस अब्दुल नजीर की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए राशिद अल्वी ने कहा था कि जज को सरकारी पद देना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 फीसदी रिटायर्ड जज सुप्रीम कोर्ट के हैं, सरकार कहीं ना कहीं उन्हें दूसरे पदों के लिए भेज देती है जिससे लोगों का यकीन न्यायिक व्यवस्था पर कम हो रहा है.
जस्टिस गोगोई को राज्यसभा भेजने को भी बताया गलत
जस्टिस गोगोई को अभी तो राज्यसभी दी थी ओर अब आपने जस्टिस नजीर को गवर्नर बना दिया. राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुत लोग सवालिया निशान लगाते चले आ रहे हैं कि सरकार के दबाव में हुआ है. राशिद अल्वी ने आगे कहा, जस्टिस गोगोई के बनने के बाद जस्टिस नजीर को गवर्नर बनाना उन लोगों के शक को और मजबूत करता है.