DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

स्वच्छता अभियान के कार्यो में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं – निगमायुक्त स्वप्लिन वानखड़े

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने के संबंध में नव पदस्थ निगमायुक्त स्वप्निल जी वानखड़े पदभार ग्रहण के दूसरे दिन ही अपने प्रयास तेज कर दिये हैं। उन्होंने आज शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ कठौंदा स्थित प्लांटों का भी तावड़तोड़ निरीक्षण किया और सभी प्लांटों को अभी से अपडेट रखने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्री वानखड़े ने अधिकारियों को कहा कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के कार्यो में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि हर हाल में इस वर्ष की स्वच्छता प्रतियोगिता में जबलपुर की रैंकिंग में बड़े पैमाने पर सुधार लाया जायेगा। इसके लिए आप सभी लोग अभी से कमर कस लें। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर कठौंदा प्लांट पहुॅंचे जहॉं पर स्वच्छता टीम के सदस्यों के साथ सी एण्ड डी, कम्पोस्ट प्लांट, एम.आर.एफ. प्लांट, होम कम्पोस्ट प्लांट, बायोमेट्रिक डोमेस्टिक प्लांट का निरीक्षण किया और सभी प्लांटों को प्रभावी रूप से संचालित करने तथा अपडेट रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

नवनियुक्त निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने यह भी कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने, स्वच्छता की रैंकिंग सुधारने के अलावा शहर के नागरिकों को अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा है कि नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा रीवा में सी.ई.ओ. जिला पंचायत के पद पर पदस्थ रहे आई.ए.एस. अधिकारी स्वप्निल जी वानखड़े को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है। शासन के निर्देशों के अनुरूप उन्होंने गुरूवार को जबलपुर पहुंचकर नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

10 करोड़ 53 लाख 57 हजार 2 सौ 52 रूपये की लागत से किया जायेगा नवीन पाइप लाइन, मरम्मत, जल दबाव बढ़ाने एवं टंकी निर्माण के कार्य

0 0
Read Time:9 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जल विभाग के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं, जिससे ग्रीष्म कालीन जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में जल समस्या निवारण किया जा सकेगा। जिसमें दादा बाबूराव परांजपे वार्ड आदशर्न नगर पाइप लाइन मिलान कार्य पंचशील नगर जल संकट लागत 20 लाख 31 हजार 2 सौ 4, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड अंतगत नेता कॉलोनी एवं अम्बेडकर कॉलोनी तथा शंकर होटल के पीछे पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 61 लाख 63 हजार 4 सौ 29, अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत बजरंग बाड़ा से राजेश चौक चमनपासी के मकान तक पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 12 लाख 89 हजार 7 सौ 4, वीरेन्द्रपुरी वार्ड पूर्व टंकी से धनवंतरी नगर चौराहा तक लागत 19 लाख 49 हजार 6 सौ 56, ललपुर मेन रोड से सुखसागर वैली कॉलोनी ग्वारीघाट लागत 21 लाख 43 हजार 4 सौ 25, पाइप लाइन मिलान कार्य एवं मानेगॉंव बिलपुरा मढ़ई नई टंकियों को भरने के लिए मोटर पंप स्टार्टर लगाने का कार्य लागत 1 करोड़ 60 लाख 50 हजार 9 सौ 25 रूपये की लागत से किया जा रहा है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि इसी प्रकार सभी 16 संभागों के अंतर्गत पाइप लाइन सुधार, गंदा पानी लाइन बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के अंतर्गत लागत राशि 13 लाख 93 हजार 2 सौ 73 रूपये से इंदिरा गांधी वार्ड बैदराना मोहल्ला में नाली से 3‘‘ पाइप लाइन बाहर करना, गढ़ा वार्ड कोष्टा मोहल्ला में 2‘‘ नल जल में नाली से अलग करना, वार्ड के पीछे पाइप लाइन बिछाने, मदन महल वार्ड शारदा चौक से गंगा सागर नाली 2‘‘ पाइप लाइन नाले के बीचोंबीच से अलग करना, विवेकानंद वार्ड पिपलेश्वर मंदिर स्टेट बैंक कॉलोनी में 4 स्थानों पर नवीन पाइप लाइन मिलान कार्य, कमला नेहरू नगर वार्ड में खिन्ना बस्ती में, चेतराम मढ़िया के पीछे, एवं मछली मार्केट के पास पाइप लाइन नाली से बाहर करना, वीरेन्द्रपुरी वार्ड मारूति मंडपम के पीछे पाइप लाइन नाली से बाहर करना, एवं विवेकानंद वार्ड में स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी पाइप लाइन बदलना, संभाग क्रमांक 6 में लागत 3 करोड़ 75 लाख 87 हजार 1 सौ 22 रूपये से डॉं. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड चेरीताल समदड़िया काम्पलेक्स वाली गली एवं राजू गुरू अखाड़ा के आस-पास वाला क्षेत्र, एवं गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड मोतीनाला समदड़िया बिल्डिंग के पीछे हरिजन बस्ती मालती ठाकुर निवास तक पाइप लाइन बदलने, के साथ-साथ राजीव गांधी वार्ड मंगल बिहार कॉलोनी, घनप्रभा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी पाइप लाइन मिलान कार्य, राम मनोहर लोहिया वार्ड चंडाल भाटा बस्ती, स्मार्ट सिटी ऑफिस के पीछे वाली बस्ती, गौशाला के पीछे, कसोधन नगर में पाइप लाइन मिलान कर दववा बढ़ाना, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड माढ़ोताल नई बस्ती, दीक्षित कॉलोनी, शिवशक्ति बस्ती माढ़ोताल, माढ़ोताल पुरानी बस्ती पाइप लाइन दबाव बढ़ाना, गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड सरदार एजेन्सी, रजक मोहल्ला, सूजीपुरा, विश्वकर्मा मोहल्ला, इमली मैदान, मछली मार्केट में नवीन टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन बदलना, डॉं राजेन्द्र प्रसाद वार्ड पूर्व महापौर प्रभात साहू निवास, कोष्टी मंदिर के आस पास, एवं हरदौल मंदिर वाला क्षेत्र अमृत योजना फेस 2 नवीन टंकी निर्माण, संभाग 7 में लागत 1 करोड़ 25 लाख 79 हजार 8 सौ 33 रूपये से अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत रजा चौक से जामिल होटल, कुरैशी मारबल से मैदान तक, कटरा मसिजद के पीछे टयूववेल, बजरंग बाड़ा टयूबवेल एवं गांधी टोला टयूबवेल से पाइप लाइन बदलना, महर्षि महेश योगी वार्ड धनी की कुटिया के आगे पटैल बस्ती गली में पाइप लाइन बदलाना, संभाग क्रमांक 8 में लागत 5 लाख 50 हजार रूपये से खेरमाई वार्ड मथुरा सेठ की बावड़ी के बाजू में नाले से डली हुई 3‘‘ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सिंधी कैम्प से सिद्धात्री मंदिर के पीछे तक डालना, संभाग 10 में लागत 1 करोड़ 3 लाख 80 हजार रूपये से अम्बेडकर वार्ड चौधरी मोहल्ला मस्ताना चौक, सुदर्शन वार्ड मेजर किराना के पास का क्षेत्र, बजरंग नगर पहाड़ी ऊॅंचाई वाला क्षेत्र में पाइप लाइन डालना संभाग क्रमांक 14 में लागत 88 लाख 90 हजार 3 सौ 3 से महाराजा अग्रसेन के अंतर्गत पुरानी जगदम्बा कॉलोनी, अर्पण नगर, विकास पनगर, वासु डेरी के सामने जल दबाव बढ़ाना, चेरीताल वार्ड लीलाधर कन्या शाला के पीछे, भैंसासुर भैरव मंदिर, होरी लाल टायर वाली गली में लाइन डालकर मिलान कार्य, जय प्रकाश नारायण वार्ड पंजाब बैंक कॉलोनी,, चितरंतन वार्ड नर्मदा नगर, न्यू नर्मदा नगर, मौर्य किराना, शिब्बू दूध, सुभाष नगर, विजय पटैल गली में जल दबाव बढ़ाना, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड गाजी नगर दसनल बस्ती, संजीवनी हॉस्पिटल, राम नगर, एवं अबूजर मस्जिद वाला क्षेत्र में पाइप लाइन मिलान कर जल दबाव बढ़ाना, संभाग 15 में लागत 38 लाख 84 हजार 7 सौ रूपये से वार्ड क्रमांक 72 टगर, रिमझा, चंद्रनगर, कठौंदा, विक्रम स्कूल के पीछे, औरिया में पाइप लाइन विस्तार, वार्ड क्रमांक 73 विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी में पाइप लाइन विस्तार करना, महाराजपुर वार्ड क्रमांक 75 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुगा नगर एल आई जी एम.आई.जी. ब्लाक की जल सप्लाई जर्ज पाइप लाइन बदलना, बिलपुरा पुरानी बस्ती, इमलिया प्रेम नगर बस्ती में पाइप लाइन बदलना एवं संभाग क्रमांक 16 में लागत 1 लाख 24 हजार 8 सौ 76 से ठक्कर ग्राम वार्ड बाबा टोला जानकी दास मंदिर का पहाड़ी क्षेत्र में ओव्हर हेड टैंक, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड टेढ़ी नीम एवं आस पास पहाड़ी क्षेत्र में अमृत फेस 2 में ओवर हेड टंकी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुल लागत 10 करोड़ 53 लाख 57 हजार 2 सौ 52 रूपये से शीघ्र ही सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ कराकर पूर्ण किए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

 निगमायुक्त के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों और फुटपाथ के कार्यो का किया गया निरीक्षण निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदार के प्रति जताई नाराजगी

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l  नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएॅं प्रदान करने की दिशा में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। इन विकास कार्यो में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ नाला नालियों एवं फुटपाथ के भी निर्माण कराये जा रहे हैं।

जिसका निरीक्षण आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा किया गया और निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्ता देखकर इंजीनियरों और ठेकेदारों के प्रति नारजगी जाहिर की गयी। निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने बताया कि आज उनके द्वारा अग्रसेन चौक से स्कीम नम्बर 41, विजय नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन कांक्रीट सड़ निर्माण के साथ-साथ उखरी क्षेत्र में निर्माणाधीन फुटपाथ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के मौके पर देखा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं है और निर्धारित माप दण्डों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराये जा रहे हैं। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये।
निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य प्रचलन में है उन सभी कार्यो को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप समय सीमा में सफाई के साथ कराएॅं, क्रांक्रीट के कार्यो की तराई अच्छी तरह से कराएॅं। उन्होंने हिदायत दी कि यदि समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण नहीं हुए तो ऐसी स्थिति में इंजीनीयरों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार के ऊपर भी पेनाल्टी लगाई जायेगी। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, सहायक यंत्री आर.क.े गोस्वामी, प्रदीप मरावी आदि उपस्थित रहे। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %