DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

रिलायंस Jio का मुनाफा छु रहा आसमान

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l भारत का टेलिकॉम सेक्टर इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नए शहरों में 5जी पहुंच रहा है, वहीं देश की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अंतिम सांसें गिन रही है। ऐसे में जियो का मुनाफा चौकाता है।

देश के टेलिकॉम उद्योग में जहां वोडाफोन आइडिया जैसी दो दशक पुरानी कंपनी अपने कर्ज चुकाने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो मुनाफे के झंडे गाड़ रही है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा।


रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी।


रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, ”पेश किए जाने की तीन महीनों के अंदर ही जियो ट्रू5जी 137 शहरों में पहुंच गई है और दिसंबर 2023 तक पूरे भारत मे होगी।”

इसके अलावा जियो बेहतरीन डिजिटल अनुभव देने के लिए 10 करोड़ परिसरों को जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर से जोड़ेगी। अंबानी ने एक बयान में कहा, ”हम छोटे व्यापारियों और कंपनियों का भी सशक्त बनाएंगे।”
भारत का टेलिकॉम सेक्टर इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नए शहरों में 5जी पहुंच रहा है, वहीं देश की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अंतिम सांसें गिन रही है। ऐसे में जियो का मुनाफा चौकाता है।

भारत का टेलिकॉम सेक्टर इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नए शहरों में 5जी पहुंच रहा है, वहीं देश की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अंतिम सांसें गिन रही है। ऐसे में जियो का मुनाफा चौकाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सरकार ने जारी की चेतावनी, अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की खैर नहीं

0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

डिजिटल भारत l सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ के लिए प्रोडक्ट्स और सर्विस का प्रचार करते समय अपने फिजिकल कनेक्शन और हितों का खुलासा करना अनिवार्य करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर विज्ञापन को प्रतिबंधित करने जैसे सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। ये दिशानिर्देश भ्रामक विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए जारी कोशिशों का हिस्सा हैं। यह इस लिहाज से अहम हैं कि वर्ष 2025 तक सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ का बाजार लगभग

2,800 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।एक छोटी सी गलती पड़ेगी तीन सालों के लिए भारी
इसके अलावा प्राधिकरण किसी भ्रामक विज्ञापन का प्रचार करने वाले को एक साल तक किसी भी विज्ञापन से रोक सकता है जिसे तीन साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए दिशानिर्देश उपभोक्ता अधिनियम के दायरे में जारी किए गए हैं जो अनुचित व्यापार तरीकों और भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए रूपरेखा प्रदान करता है।

इंफ्लूएंसर बाजार 1,275 करोड़ रुपये का था
कौन होते हैं इंफ्लूएंसर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी उत्पाद या सेवाओं के बारे में अपनी राय रखकर जनमानस को प्रभावित करने वालों को ‘इंफ्लूएंसर’ कहते हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया मंचों पर मशहूर हस्तियों, ‘इंफ्लूएंसर’ एवं ‘ऑनलाइन’ मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ के बारे में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) भ्रामक विज्ञापन के संबंध में उत्पादों के विनिर्माताओं, विज्ञापनदाताओं और प्रचारकों पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकती है। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की जा सकती है।

इंफ्लूएंसर बाजार 1,275 करोड़ रुपये का था
उन्होंने कहा, “यह बेहद अहम मुद्दा है। वर्ष 2022 में भारत में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बाजार 1,275 करोड़ रुपये का था, लेकिन वर्ष 2025 तक इसके लगभग 19-20 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2,800 करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है।” सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले इंफ्लूएंसर की देश में संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है और इंटरनेट का प्रसार बढ़ने के साथ इसमें तेजी आने की ही उम्मीद है। उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा, “ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ को जिम्मेदारी से बर्ताव करने की जरूरत है।

अब उन्हें उस उत्पाद या सेवा के बारे में अपने भौतिक जुड़ाव की जानकारी देनी होगी, जिसका वे सोशल मीडिया पर विज्ञापन कर रहे हैं।” इस अवसर पर सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा कि किसी भी रूप, प्रारूप या माध्यम में भ्रामक विज्ञापन करना कानूनन प्रतिबंधित है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ के लिए खुलासा की जरूरत एवं उसके तरीकों के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत l भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.

टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला वनडे हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत मिली थी.


दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी थी. शुभमन गिल की 208 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड की ओर से माईकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे.


रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है. इस मैदान पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. उन्हें गति और उछाल दोनों ही मिल सकते हैं. बीसीसीआई ने हिमाचल प्रदेश से पिच क्यूरेटर सुनील चौहान को ऑब्जर्वर के तौर पर रायपुर भेजा है. ऐसा कहा जा रहा है कि पिच पर थोड़ी घास रखी जाएगी.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नौसेना में शामिल, जानिए क्यों कहते हैं साइलेंट किलर?

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत l डीजल इलेक्ट्रिक क्लास की सबमरीन आईएनएस वागीर की लंबाई 221 फीट और चौड़ाई 40 फीट है। इसमें चार ताकतवर इंजन लगे हैं। यह समुद्र के अंदर 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और समुद्र की सतह पर एक बार में 12 हजार किलोमीटर का सफर कर सकती है।

समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होने वाला है। दरअसल कलवारी क्लास की पांचवीं सबमरीन आईएनएस वागीर आगामी 23 जनवरी को नोसैना में शामिल हो जाएगी। बता दें कि यह सबमरीन पूरी तरह से भारत में बनी है और मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है।

फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप ने इसमें भारतीय नौसेना की मदद की है। कमांडिंग अफसर दिवाकर एस ने बताया कि आईएनएस वागीर को समुद्र के तट पर और मध्य समुद्र में भी तैनात किया जा सकता है और यह भारतीय नौसेना की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस सबमरीन के अधिकतर ट्रायल हो चुके हैं।

आईएनएस वागीर की मदद से नौसेना को एंटी सबमरीन युद्ध, खूफिया सूचना जुटाने, समुद्र में बारूदी सुरंग बिछाने और सर्विलांस के काम में काफी मदद मिलेगी। इस सबमरीन के निर्माण की शुरुआत जुलाई 2009 में हुई थी और नवंबर 2020 में इसका नाम वागीर रखा गया।

यह समुद्र के अंदर 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और समुद्र की सतह पर एक बार में 12 हजार किलोमीटर का सफर कर सकती है। वहीं समुद्र के भीतर यह एक बार में एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह सबमरीन समुद्र में अधिकतम 350 मीटर की गहराई तक जा सकती है और लगातार 50 दिन समुद्र के अंदर रह सकती है।

आईएनएस वागीर को साइलेंट किलर कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि यह सबमरीन बेहद खामोशी से अपने मिशन को अंजाम देती है। आईएनएस वागीर आधुनिक नेविगेशन और ट्रैकिंग तकनीक से लैस है। इस सबमरीन में 533 एमएम के 8 टारपीडो ट्यूब हैं, जिनमें 18 टारपीडो मिसाइल लोड की जा सकती हैं। यह सबमरीन एंटी शिप मिसाइलों से भी लैस है। इस सबमरीन की खूबियों को देखते हुए इसे ‘सैंड शार्क’ भी कहा जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुछ खास होगा इस बार का गणतंत्र दिवस, समारोह में दिखेगा संस्कारधानी जबलपुर का गौरव

0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

डिजिटल भारत l गणतंत्र दिवस के लिए शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहर में जहां देशभक्ति का नजारा छाया हुआ है, वहीं मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां बनने का दौर शुरू हो चुका है।

इस साल नवाचार करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा आत्मनिर्भर भारत, आवास योजना, लोक संस्कृति और आजीविका मिशन से जुड़ी उपलब्धियों की झांकियों को रूप दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी
आदिम जाति कल्याण में लोकशैलियां लोक कलाओं और लोक संस्कृति के विस्तार और विकासकार्यों को प्रदर्शित करने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष झांकियां तैयार की जा रही है। इसमें विशेष आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी नृत्य की नृत्य प्रस्तुति होगी।


इस बार संस्थाओं की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार थोड़ा बदलाव किया गया है, जिसके चलते स्कूली बच्चों के अलावा शहर में सक्रिय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां तैयार की जा रही हैं।


नगर निगम से पांच झांकियां शामिल होंगी
नगर निगम विभाग द्वारा इस बार अनोखा नवाचार किया गया है। इसके लिए कबाड़ से जुगाड़ करते हुए झांकियां तैयार की जा रही है। इसमें सेना का टैंक, सेना का जवान, सेना का हेलिकॉप्टर, सफाई कर्मी और डायनासोर बनाया जा रहा है। कबाड़ से झांकियों के इस जुगाड़ को करने का काम फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स द्वारा किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

माँ नर्मदा के तट पर रहेगी धूम, नर्मदा जयंती महोत्सव 28 जनवरी को

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

डिजिटल भारत l शहर में नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं 28 जनवरी जयंती को लेकन नगर की विभिन्न समितियों द्वारा माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापना से लेकर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जायेगे रेवा तट ग्वारीघाट तिलवाराघाट भेड़ाघाट लम्हेटाघाट में श्रद्धालु जन पुण्य स्न्नान कर माँ नर्मदा का गुणगान करेंगे शहर भर मैं आयोजनों की धूम रहेगी
आयोजित कार्यक्रम के तरह 26 जनवरी को मूर्ति स्थापना शाम 4 बजे रंगारंग कार्यक्रम एक शाम वरन के नाम टीवी कलाकारी के साथ शाम 7 बजे से आयोजित हैं
उन्होंने सर्किट हाउस मैं चौहान से मुलाकात कर कार्यक्रम में शिकायत करने का अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा की 26 जनवरी का में जबलपुर प्रवास पर हूं लेकिन सारे कार्यक्रम पहले से ही तय हो गए हैं फिर भी मैं आयोजन में शामिल होने का प्रयास करूगां 27 जनवरी को शाम 7. 30 बजे से रामकथा सीता स्वयंवर सीरियल रामायण के कलाकारों द्वारा, टीवी कलाकार लाफटर चैलेंज सोनी टीवी के बादशाह, संतोष गुप्ता एवं मुंबई से जूनियर गोविंदा अपनी प्रस्तुति देंगे विजय कोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में आने का दिया आश्वासन

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई। CMO नवनीत पांडे ने कार्यक्रमों की रुप-रेखा बताई। गौरव दिवस का उत्सव 26 जनवरी से शुरू होगा। 28 जनवरी को जयंती के साथ उत्सव का समापन होगा। विधायक शर्मा ने सभी शहरवासियों से जयंती के दिन अपने-अपने घर के सामने 11 दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की। CMO पांडे ने कहा शहर की सड़कों, बिज, चौराहों का रंगरोगन हो रहा है। सभी घाटों के पास अलग-अलग इफेक्ट्स की लाइट्स लगाई जाएगी।

3 दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव के पहले दिन घाट पर मंगलाचरण के तहत बच्चे रंगोली बनाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Hyundai ने उतारी अपनी सबसे सस्ती कार

0 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

डिजिटल भारत l Hyundai Grand i10 Nios को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया है. नए फेसलिफ्ट वेरिएंट में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को भी बेहतर बनाया है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Swift और Tata Tiago जैसी कारों को टक्कर देती है

Hyundai Grand i10 Nios Facelift: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी Hyundai Grand i10 Nios facelift कार को लॉन्च कर दिया है, जिसे कहा जा रहा है कि यह हुंडई का सबसे सस्ता मॉडल है। हुंडई ग्रैंड i10 निऑस फेसलिफ्ट को 5.58 लाख रुपये में लाया गया है। ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट जैसे शानदार डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ नए फेसलिफ्ट को बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स के साथ जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि हुंडई हाल के दिनों में कई मॉडल्स को भारत में लाने वाली है। दिल्ली में होने वाले Auto Expo 2023 में हुंडई ने अपने Ioniq 5 और Ioniq 6 मॉडल्स को पेश किया था।

Grand i10 Nios facelift का इंजन
नई ग्रैंड को नया आरडीई कंप्लेंट 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है , जो 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। Hyundai का दावा है कि नई ग्रैंड i10 में मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 20.7 kmpl और AMT के लिए 20.1 kmpl की माइलेज देने की क्षमता है।

CNG विकल्प भी है मौजूद
नई ग्रैंड आई10 में पेट्रोल इंजन के अलावा CNG विकल्प को भी लाया गया है। सीएनजी मोड में इंजन 69bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए सीएनजी वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।

मिलेगी फीचर्स की लंबी लिस्ट
फीचर्स के रूप में कार में आठ इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत-से फीचर्स को जोड़ा गया है।

सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में छह एयरबैग, ABS और EBD, ESC और ISOFIX माउंट, क्रूज कंट्रोल और टीपीएमएस को जोड़ा गया है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला, Maruti Suzuki Swift, Tata Tiago, Citroen C3 और Renault Triber जैसी कारों से होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कंपनी ने गलती से जरूरत से ज्यादा भर्ती कर ली थी, इसलिए करनी पड़ी छंटनी

0 0
Read Time:4 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत l फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 380 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। संबंधित कर्मचारियों को ईमेल भेजकर उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया गया है। खुद कंपनी के सीईओ ने यह चिट्ठी लिखी। ईमेल में माफी मांगते हुए सीईए श्रीहर्ष मजेटी ने छंटनी के कई कारण बताए हैं और लिखा कि कंपनी ने गलती से जरूरत से ज्यादा भर्ती कर ली थी, इसलिए छंटनी करना पड़ी है।

कई सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्विगी में आगामी छंटनी से कंपनी के प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग और संचालन जैसे कार्यक्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है. आगामी छंटनी से कैश बर्न को कम करने के लिए स्विगी की त्वरित वाणिज्य वितरण सेवा इंस्टामार्ट पर भी असर पड़ने की उम्मीद है.

250 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी
कंपनी ने आगामी छंटनी पर मीडिया के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले दिसंबर में सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि
स्विगी जनवरी से 250 से अधिक कर्मचारियों या अपने कर्मचारियों के 5 फीसदी तक की छंटनी कर सकता है.

छंटनी की संख्या में हो सकता है इजाफा
अक्टूबर के प्रदर्शन को देखते हुए सूत्रों के मुताबिक, छंटनी करने वाले कर्मचारियों की संख्या में और वृद्धि होना तय है. कंपनी में करीब छह हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. पहले के एक बयान में स्विगी ने कहा था कि कोई छंटनी नहीं हुई और हर प्रदर्शन चक्र के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि जो छटंनी हो वह प्रदर्शन के आधार पर हो.

कंपनी का घाटा हुआ दोगुना
पिछले वित्त वर्ष में 1,617 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 22 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का घाटा दोगुना होकर 3,629 करोड़ रुपये हो गया. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के वार्षिक वित्तीय विवरण के मुताबिक, वित्त वर्ष 22 में कुल खर्च 131 फीसदी बढ़कर 9,574.5 करोड़ रुपये हो गया.

Swiggy CEO ने अपनी चिट्ठी में लिखा, हम पुनर्गठन की प्रक्रिया में अपनी टीम के आकार को छोटा करना का बहुत कठिन निर्णय लैे रहे हैं। इस प्रक्रिया में हम 380 प्रतिभाशाली स्विगस्टर्स को अलविदा कह रहे हैं। सब तरह से जांच-पड़ताल के बाद यह फैसला लिया गया है। आप सभी से बहुत खेद है।


Swiggy ने क्यों की कर्मचारियों की छंटनी
स्विगी ने जिन प्रमुख कारणों का उल्लेख किया है, उनमें से एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति है। कंपनी ने खुलासा किया कि फूड डिलीवरी घट गई है, जिसके परिणामस्वरूप कम मुनाफा और कम आय हुई है। हालांकि, कंपनी ने लगे हाथ यह भी साफ कर दिया है कि उसके पास खुद को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नकदी है।
Microsoft ने 21 साल बाद निकाला तो ऐसे झलका भारतीय का दर्द
हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपनी सबसे बड़ी छंटनी को अंजाम दिया। हटाए गए कर्मचारियों में कई भारतीय भी हैं। अब ऐसी ही एक भारतीय मूल के कर्मचारी का दर्द सामने आया है। माइक्रोसॉफ्ट को अपने जीवन के 2 दशक से अधिक समय देने के बाद प्रशांत कमानी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देशभर में तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच में आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है.

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

अब रोजमर्रा के सामान जैसे – साबुन, शैंपू, और टूथपेस्ट महंगे होने जा रहे हैं. देशभर में तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच में आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है.

डिजिटल भारत l देशभर में तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच में आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है. अब रोजमर्रा के सामान जैसे – साबुन, शैंपू, और टूथपेस्ट महंगे होने जा रहे हैं. इसके साथ ही रिन, लक्स, लाइफबॉय, फेयर एंड लवली की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) जल्द ही अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा सकती है.

रॉयल्टी फीस में हुआ है इजाफा
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान यूनिलीवर पीएलसी ने रॉयल्टी में 80 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एचयूएल में 10 सालों में पहली बार रॉयल्टी फीस में इजाफा किया गया है. इससे पहले आखिरी बार यह इजाफा साल 2013 में किया गया था.

3.45 फीसदी हो सकती है रॉयल्टी फीस
HUL ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए एग्रीमेंट के मुताबिक, रॉयल्टी और सेंट्रल सर्विसेज फीस को बढ़ाकर 3.45 फीसदी किया जा सकता है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष में यह 2.65 फीसदी थी. रॉयल्टी फीस में 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी को 3 चरणों में लागू किया जा सकता है

कीमतों में हो सकता है इजाफा
इस समय महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. फिलहाल माना जा रहा है कि कंपनी रोजमर्रा के सामान की कीमतों में इजाफा कर सकती है.

कौन-कौन से प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी?
बता दें देश की जानी-मानी कंपनी इस समय पर्सनल केयर के अलावा, फूड, होम केयर, वॉटर प्यूरिफायर जैसे कई प्रोडक्ट्स पर बना रही है. इसके अलावा नमक, आटा, कॉफी, चाय, कैचअप, जूस, आइसक्रीम, व्हील, रिन, सर्फ, डब, शेविंग क्रीम समेत सभी प्रोडक्ट शामिल हैं.

कितना था रेवेन्यू?
कंपनी के रेवेन्यू की बात की जाए तो पिछले वित्त वर्ष में यह 51,193 करोड़ रुपये रहा था जो कि एक साल पहले की तुलना में 11.3 फीसदी ज्यादा था, जिसमें से कंपनी ने अपनी पैरेंट कंपनी को 2.65 फीसदी की रॉयल्टी चुकाई थी. अब इसमें इजाफा हो जाने के बाद कंपनी को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जानिए शादी के सीजन में कितना सस्ता हुआ, सोना और चांदी

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l सोने का भाव आज (गुरुवार) शाम को 56,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। 24 कैरेट गोल्ड का सुबह का रेट 56,642 रुपये प्रति ग्राम था। सोने में सुबह से शाम के बीच 28 रुपये की वृद्धि हुई। गोल्ड पिछले कारोबारी दिवस पर 56,755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 85 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही। वहीं चांदी का भाव 67,444 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। आज यह रेट 67,264 प्रति किलो के स्तर पर था। सिल्वर में सुबह से शाम के बीच 180 रुपये की तेजी रही। यह रेट पिछले कारोबारी दिवस में 68,993 रुपये प्रति किलो था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 78 रुपये की वृद्धि के साथ 56,364 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। चांदी की मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 232 रुपये की गिरावट के साथ 67,995 रुपये के लेवल पर ट्रेड हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में किस रेट पर हो रहा कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में तेजी के साथ कारोबार हो रहा। अमेरिका में गोल्ड का बिजनेस 2.45 डॉलर की वृद्धि के साथ 1,909.59 डॉलर प्रति औंस के रेट पर रहा। वहीं सिल्वर का कारोबार 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 23.41 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %