DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जबलपुर सहित तीन शहरों में तनाव दो पक्षो की लड़ाई ,पुलिस पर भी पत्थर फेके

0 0
Read Time:5 Minute, 29 Second

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर धार प्रशासन ने शुरुआत में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन सोमवार देर शाम को फैसला हुआ कि सीमित क्षेत्रों में जुलूस निकाला जा सकेगा। इसके लिए रूट तय किया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जुलूस शुरू हुआ। धार की गुलमोहर कॉलोनी से होते हुए जुलूस बस स्टैंड व धान मंडी होता हुआ पिंजारवाड़ी पहुंचा। रास्ते में से लोग जुलूस में शामिल होते गए और देखते ही देखते संख्या एक हजार के ऊपर हो गई। पिंजारवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा  रखे थे। इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा था। जब जुलूस यहां पहुंचा तो पुलिस ने समझाया कि इस रूट पर अनुमति नहीं है। फिर भी कुछ लोग उसमें घुसने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। जिसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

मध्यप्रदेश के तीन शहरों धार, जबलपुर और बड़वानी में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा हुई और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई।  

मध्यप्रदेश के तीन शहरों में ईद-ए-मिलाब का जुलूस निकालने के दौरान संघर्ष व हिंसा के बाद तनाव का माहौल बन गया। जबलपुर और धार में हुए बवाल के बाद बड़वानी से भी इसी तरह की खबर आई है। बड़वानी जिले के राजपुर ईद के जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ। इसमें पथराव किया गया। करीब 8 से 10 लोग घायल हुए। थाना प्रभारी को भी चोट आई।

डीजे पर गाना चलते ही विवाद

जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजपुर में ईद के जुलूस के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने विवादित गाना डीजे पर चला दिया। इसके बाद तनाव की स्थिति बनी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें राजपुर थाना प्रभारी समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है। यह भी जानकारी आ रही है कि प्रशासन ने जुलूस की अनुमति नही दी थी। पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया है।

जबलपुर में हुआ विवाद, पत्थरबाजी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। यहां भी वही हुई जो धार में हुआ था। जब जुलूस प्रतिबंधित क्षेत्र में जा रहा था तो पुलिस ने रोका। जुलूस में शामिल लोग नहीं माने और बैरिकेड्स हटाने लगे। पुलिस के समझाने पर विवाद करने लगे और पुलिस पर जलते हुए पटाखे तक फेंके। बाद में पुलिस ने बल  प्रयोग किया।

कुछ ही देर में माहौल बिगड़ने लगा। एक गली की तरफ से पथराव शुरू हो गया तो जलते हुए पटाखे भी पुलिस की ओर फेंके गए। यह  देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़े। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई और जुलूस दूसरे मार्ग से गया। घटना के बाद इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का स्थिति का जायजा लिया।

धार में मची भगदड़

धार शहर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकालने के दौरान भगदड़ की स्थिति मच गई। प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस नहीं निकालने की अनुमति थी, लेकिन मंगलवार को करीब सवा 10 बजे अचानक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जुलूस जब उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसमें शामिल कुछ लोगों ने बेरिकेड्स हटाकर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस के जवानों ने प्रवेश करने से रोका, लेकिन कुछ युवा अंदर घुसने के लिए हंगामा करने लगे। इसपर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। ऐसे में वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी के हालात बन गए। हालांकि, पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया। लाठीचार्ज के बाद कई इलाकों में भीड़ जमा होने लगी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार आज, जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

0 0
Read Time:7 Minute, 20 Second

ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार आज मंगलवार 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की बड़ी परीक्षा है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार घर और मोहल्ले में मनाने की अपील मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने की है। वहीं समाज के कुछ युवा इसे वर्ल्ड पीस डे के रूप में मना रहे हैं। सुबह से शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

मुफ्ती-ए-आजम ने शहर और प्रदेशवासियों को मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए इस बार त्यौहारों को मनाने के लिये पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ ज्यादा छूटें मिली हैं। इन छूटों को ध्यान में रखकर ही हमें ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाना होगा। हम इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ अपने घर और मोहल्ले में मनाएंगे। अकीदत और मुहब्बत का इजहार करें। एक दूसरे को मुबारकबाद दें, लेकिन कहीं भी जुलूस की शक्ल में न निकलें।

मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद ने कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुये आशा व्यक्त की है कि यही स्थिति रही तो अगले साल हम मिलाद-उन-नबी का त्यौहार उसी जोश और जज्बे से मनाएंगे, जैसे कोरोना की पाबंदियां लगने के पहले मनाया करते थे। उन्होंने कोरोना वायरस की बीमारी से देश को पूरी तरह निजात दिलाने की दुआ करने का आग्रह भी मुस्लिम समाज के लोगों से किया है।

अनोखे अंदाज में मनाएंगे ईद मिलादुन्नबी

मुस्लिम नव जवान कमेटी के फहीम खान, सादिक खान, सलीम खान बून, रफीक खान, एडवोकेट मो. अल्तमस, नसीम अंसारी, एड मो. मकबूल, साजिद अली, मकसूद अंसारी, मिर्जा शाहिद बेग, मुबारक अली कादरी, डॉक्टर मो. आरिफ आदि ने बताया कि मिलादुन्नबी के मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व वर्ल्ड-पीस-डे के रूप में अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। देश में भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, आतंकवाद और अश्लीलता को समाप्त करने के साथ ही मुल्क की तरक्की और अमन के लिए इज्तिमाई दुआ की गई।

पैगम्बर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाने वाला, मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह उत्सव मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। मुहम्मद का जन्म वर्ष 570 में सऊदी अरब में हुआ था।

सुपैगम्पैगम्बर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।र के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है

ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाने वाला, मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह उत्सव मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। मुहम्मद का जन्म वर्ष 570 में सऊदी अरब में हुआ था।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।क्षा के सख्त इंतजाम

उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपंन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे नमाज होती है। वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर, गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की हे। किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

 केयर बाय कलेक्टर ने ग्राम पथरोरा में 3 दिनों से बन्द विद्युत पूर्ति बहाल करवाया

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

जबलपुर  केयर बायं कलेक्टर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मील का पत्थर बनकर कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम पथरोरा जहां पर लगभग 125 घरों की बस्ती है कुछ ग्रामीणों द्वारा बिजली का बिल न जमा करने के कारण विद्युत मंडल ने पूरे गांव की बिजली की सप्लाई 3 दिनों से बंद कर दी थी जिसकी शिकायत आज सुबह अंकित तिवारी ने केयर भाई कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 075879 70500 पर करते हुए कहा कि सर गांव में तीन दिनों से लाइट न होने के कारण पानी,गर्मी और बच्चों की ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ बढ़ते डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण भयभीत है मैसेज पढ़ते ही कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम को फोन करके निर्देश दिया कि हर हाल में दोपहर तक गांव की लाइट चालू हो जाना चाहिये ,इस संबंध में विद्युत मंडल पाटन के डिवीजनल ऑफिसर श्री नीरज कुचिया से बात करके ग्राम पथरोरा की बन्द लाइट चालू करवायी गई, लाइट आते ही गांव में खुशी की लहर आ गई और अंकित तिवारी ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को ग्राम वासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आई.पी.एल. का सट्टा लिखते हुये चार सटोरिए रंगे हाथ पकड़े गए

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत I क्राईम ब्राचं एवं गढा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।

                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडते हुये 4490 रूपये जप्त किये गये है।

                   थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 25-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा सैनिक सोसायटी के पास दिव्या होम्स ड्यूप्लैक्स मे 3-4 लोग चल रहे  आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सिस राजस्थान रॉयल्स  पर रूपयों का दांव लगवाकर किकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्राच एवं थाना गढा पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर 4 व्यक्ति टीव्ही पर किकेट मैच देखते ुहये मोबाईल पर बातचीत  क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिले, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी गौतम जी की मढिया गढा, परवेज शाह उम्र 34 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढा, उमेश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी शाही नाका गढा, अम्बिका गौर उम्र 32 वर्ष निवासी दिव्या होम्स दानवबाबा मंदिर के पास बताये जिनके कब्जे से नगद 4490 रूपये, एलजी कम्पनी की टीव्ही, सैटअप बॉक्स, 2 रिमोट 5 कीपैड एवं 4 टच स्क्रीन मोबाईल एवं डायरी जिसमे लाखों का हिसाब किताब लेख है, जप्त करते हुये चारों आरोपियो के विरूद्ध थाना गढ़ा में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका – किकेट का सट्टा खिलाते हुये आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में  क्राईम  ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,   महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक  आरक्षक खुमान  सिंह, शैलेन्द्र कौरव थाना गढा के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते आरक्षक निकेश, अरूण, आशीष  की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या

0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

गुमशुदा खुशवू उर्फ अजली की हुई अंधी हत्या का खुलासा

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या थाना रांझी अप क्र 1029/2021 धारा 302,201 भादवि

मृतिका – कु खुशबू उर्फ अंजली वंशकार पिता नंदकिशोर वंशकार उम्र 23 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला सुभाषनगर झण्डा चौक रांझी

गिरफ्तार आरोपी –आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 साल निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी

               थाना रांझी अंतर्गत  दिनॉक 31-5-21 को नंदकिशोर वंशकार निवासी झण्डा चौक नई बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  उसकी बेटी कुत्र खुशबू उर्फ अंजली वंशकार उम्र 23 वर्ष दिनॉक 31-5-21  को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुमइंसान क्रमंाक 84/21 पंजीबद्ध कर गुमशुदा की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।
              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गुमशुदा की शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एव नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।  
            गठित टीम द्वारा पुनः गुम इंसान की तलाश पतासाजी करते हुये खुशबू के पूर्व प्रेमी संदेही आकाश बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ मे बताया कि उसके खुशबू वंशकार से प्रेम संबंध थे जिसे वह दिनाक 31/5/2021 को अपनी एक्टिवा में बैठाकर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर की पहली मंजिल में लेकर गया था, और  चाकू मारकर खुशबू उर्फ अजंली की हत्या कर दी एवं लाश को वही खंडहर मे छिपाकर वहॉ से भाग गया था।
             आकश बेन की निशादेही पर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर मे दबिश दी गयी जहॉ मृतिका की खोपडी की हड्डी एवं शरीर की अन्य हड्डिया तथा सिर के बाल, मृतिका की चप्पल मिली, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।  वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल.टीम उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल रूपी हड्डियों को पीएम हेतु भिजवाया गया।
        
           सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि आकश बेन का खुशबु से बहुत दिनो से प्रेम संबंध चल रहा था इस बीच आकाश बेन को जानकारी मिली कि खुशवू उर्फ अंजली किसी अन्य लडके से बात करने लगी है, साथ ही खुशबू ने आकाश से शादी के लिए भी मना कर दिया था जो आकश बेन को नागवार था इस कारण आकाश ने खुशवू को सबक सिखाने के लिये मारने का प्लान बनाया तथा खुशबू को दिनाक 31/5/2021 को 1 बजे  मिलने के लिये सुभाष नगर  बुलाया था जहॉ से आकश बेन अपनी एक्टिवा मे खुशबू को बैठाकर व्हीकल स्टेट तक लेकर गया औेर धोबीघाट मे एक्टीवा खडी करके पैदल व्हीकल के खंडहर क्वार्टरो मे ले गया एवं गले मे चाकू मारकर खुशबू की हत्या कर लाश को खडहर के कमरे मे छिपा दिया था।
               आरोपी  आकाश बेन की निशदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपी आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 वर्ष  निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 25-9-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

उल्लेखनीय भूमिका – अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते उप निरीक्षक आर. के. मार्काे महिमा रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, लेखमणि मरकाम प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, शरदधर, आरक्षक वीरेन्द्र पटैल साकेत अविनाश, प्रिंस की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए इस बार जबलपुर की अंबिका द्विवेदी का चयन किया गया है।

0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

राष्ट्रपति करेंगे जबलपुर की अंबिका को सम्मानित

डिजिटल भारत I जबलपुर भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने विद्यार्थियों को सम्मानित करता है। इस बार यह सम्मान जबलपुर की छात्रा अंबिका द्विवेदी को मिलने जा रहा है। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा छात्रा अंबिका को एनएसएस का सर्वोच्‍च राष्ट्रीय पुरस्कार एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अंबिका, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की एनएसएस की छात्रा हैं। उन्हें सत्र 2019-20 का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है। मध्यप्रदेश से वे अकेली ऐसी छात्रा हैं, जिसे यह सम्मान मिलेगा। इस सम्मान के लिए 45 लाख स्वयंसेवकों में से उनका चयन किया गया है। अंबिका, ग्राम कनौर, तहसील बरही की निवासी हैं। वे रामपाल-कंचन द्विवेदी की पुत्री हैं।

45 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में चयन :

दरअसल राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कारों में देशभर से दो विश्वविद्यालयों, 10 संस्थागत कार्यक्रम अधिकारियों एवं 45 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में से सर्वश्रेष्ठ 30 एनएसएस स्वयंसेवकों को चयन किया गया है। अंबिका को 24 सितंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड पदक, स्मृति चिन्ह और एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

गांव व परिवार में दौड़ी खुशी की लहर :

जैसे ही यह खबर उनके परिवार और गांव मे पहुंची तो अंबिका द्विवेदी के परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गौरव का विषय है कि उनके गांव की बेटी को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिल रहा है। अंबिका द्विवेदी रामपाल द्विवेदी एवं कंचन द्विवेदी की पुत्री हैं।

गुरु, साथियों व माता-पिता को दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय :

अंबिका द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार एनएसएस अवार्ड 2019-20 की घोषणा की गई, जिसमें मध्य प्रदेश से मेरा चयन हुआ है। इसके लिए मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैंने अपने एनएसएस कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करते हुए विभिन्न रक्तदान शिविरों में सहभागिता की स्वयं रक्तदान किया तथा औरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही पल्स पोलियो, एचआइवी एड्स, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान, डिजिटल लिटरेसी, वित्तीय साक्षरता, स्वच्छ भारत अभियान जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। मेरे एनएसएस के कार्यकाल के दौरान मुझे हमारे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. देवांशु गौतम का मार्गदर्शन और साथ हमेशा मिला और उन्होंने मुझे हमेशा इन कार्यों को करने की प्रेरणा दी। साथ ही विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अशोक मराठे एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर कपिल देव मिश्रा ने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पनागर हाईवे पर मोटरसाइकिल से कार की भिड़ंत एक की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 10 Second

जबलपुर के पनागर हाईवे पर कार और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हुई है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि पनागर हाईवे पर एक कार जा रही थी। तभी गांव का एक युवक मोटरसाइकिल लेकर गांव की और से हाईवे पर आ रहा था। तभी तेज रफ्तार से आती कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना के मोटर साईकिल सवार की मौत हो गए। जबकि मोटर साईकल में बैठी एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।घटना के बाद कार भी खेत मे जाकर फंस गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बाइट- संजय कुमार अग्रवाल
एएसपी यातायात
स्लग
पनागर हाईवे पर मोटरसाइकिल कार से टकराई

एक की मौत एक घायल

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मेडिकल हॉस्पिटल के वार्ड वायने हॉस्पिटल में महिला से छेड़खानी गिरफ्तार

1 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

इन दिनों सोशल मीडिया में एक महिला के छेड़खानी का वीडियो जम से वायरल हो रहा है यह वीडियो 11 सितंबर की रात्रि 1:00 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें मेडिकल में कार्यरत एक वार्डबॉय है। जो की मरीज के परिजनों के साथ छेड़छाड़ कर कर रहा हैं। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए। उसे गिरफ्तार कर लिया है। गढ़ा एसआई प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर की रात्रि लगभग 1:00 बजे की करीब एक महिला लिफ्ट से उतर रही थी ।तभी उसी समय लिफ्ट में आरोपी लेख राम जोगी जो शास्त्री नगर का रहने वाला है। लिफ्ट में नीचे उतर रहा था। तभी अचानक लाइट गोल हो गई। और अंधेरा होने पर उसने महिला के साथ छेड़खानी करी ।जिसकी शिकायत महिला ने तुरंत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद ऋतु उपाध्याय ने मामला दर्ज करते हुए ।आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। जिसको बीते दिवस गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। यह कोई नई बात नहीं है। इस तरह के कृत्य मेडिकल में आए दिन होते रहते हैं ।आपको बता दें कि बीते दो-तीन 4 वर्षों से जब से मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट ठेका कंपनी को ठेका दिया गया है। तब से लेकर आज तक आए दिन तरह-तरह की छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं। आम व्यक्ति तो ठीक है। यहां तक कि डॉक्टर सिस्टर एवं बोर्ड आया लोगों के साथ यह घटना होती हैं। आपको ज्ञात होगा। कि बीते समय में जब ठेका कंपनी शुरू ही हुई थी ।तभी ठेका कंपनी के जो वरिष्ठ अधिकारी थे ।वह खुद इस कृत्य में लिप्त थे। जैसा कि एक अखबार में यह खबर प्रकाशित भी हुई थी। परंतु बड़े दुर्भाग्य की बात तो यह है ,की मेडिकल के उच्च अधिकारी यह सब देखते एवं जानते हुए भी अपनी आंख पर पट्टी बांधे हुए हैं ।( क्योंकि ऐसा लगता है कि यह सब कमीशन खोरी का कारण है ) और ऐसे ठेका अधिकारियों के रहते महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। अगर इस बात पर हम सब महाकौशल वासी गौर करें। तो ऐसे अधिकारियों को इस महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल से निकाल देना चाहिए। जोकि दूसरे शहर के होते हुए। इस महाकौशल में आकर सामाजिक वातावरण को गंदा कर रहे हैं ।ऐसे अधिकारियों

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बरगी बांध का जलस्तर बढ़ा शाम तक खोलें जा सकते हैं गेट

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज गुरूवार की शाम बांध के गेट खोले जाने की संभावना व्यक्त की है तथा नर्मदा नदी के तटीय इलाकों के निवासियों को घाटों से दूर रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिये अलर्ट जारी किया है ।
कार्यपालन यंत्री रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना अजय सूरे के अनुसार आज गुरुवार 16 सितंबर की सुबह 9 बजे बरगी बांध का जलस्तर 421.80 मीटर रिकार्ड किया गया था और इसके कैचमेंट एरिया मे 51.62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। परियोजना प्रशासन के अनुसार वर्षा की आवक को देखते हुए गुरुवार 16 सितंबर की शाम बरगी बान्ध के गेटों से एक हजार से डेढ़ हजार घन मीटर प्रति सेकण्ड की दर से पानी छोडे जाने की स्थिति निर्मित हो सकती है । इस कारण तटीय इलाकों मे एक मीटर से डेढ़ मीटर तक जल स्तर बढ़ सकता है । बांध से जल निकासी की संभावना को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मद तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय जनता पार्टी की रानीताल कार्यालय में संपन्न हुई बैठक

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

8 सितंबर को बलिदान दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह का नगर आगमन हो रहा है। इस दौरान गृहमंत्री राजा रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना के शासकीय कार्यक्रम में भी वह शामिल होने वाले हैं। भाजपा सम्मेलन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इन सभी कार्यक्रमों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में ,एक बैठक का आयोजन किया गया था।इस बैठक में भाजपा के जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कोविड-19 से सुरक्षा के लिए इस महा आयोजन में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं । बैठक में सांसद राकेश सिंह सहित भाजपा के समस्त विधायक जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू भी उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं को इसके लिए निर्देश दिए गए ।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पीडी शर्मा ने जीतू पटवारी और राहुल गांधी पर मीडिया से बात करते हुए तंज भी कसा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %