DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ‘पठान’ का ट्रेलर

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था,

जिसे दर्शकों और शाहरुख खान के फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म पठान के ट्रेलर को दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंगों में से एक बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया जाएगा.

इसके लेकर यश राज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा है कि पठान इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इस तरह की फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए सबसे भव्य तरीके से रखा जाना चाहिए

ऐसे में दुबई ने शाहरुख खान और पठान का जश्न मनाने का फैसला किया और फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखा जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों शाहरुख खान इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं.

ऐसे में फिल्म पठान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की मौजूदगी में दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि यश राज फिल्म्स की ओर से निर्माण पठान, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था, जो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. हालांकि फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ हाल ही में रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ देर बाद ही ये गाना विवाद में भी आ गया I

डिजिटल भारत I शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खास तौर पर फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद लगातार गहरा रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बढ़ती मांग को देखते हुए माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसका असर दिखाई दे सकता है. यह मुद्दा वहां भी गर्मा सकता है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के रिलीज हुए एक गाने को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है और ट्विटर पर पठान बायकॉट ट्रेंड कर रहा है.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है और हालिया रिलीज हुए गाने ने मामला और बढ़ा दिया है. यहां तक कि अब ट्वीटर पर पठान बायकॉट ट्रेंड कर रहा हैI

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

डिजिटल भारत I एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल रहती हैं जो इस बात का सबूत हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन और पार्टीज में स्पॉट किया गया है. दोनों की बचपन की दोस्ती का कारण परिवार है. अनन्या के पिता चंकी पांडे और सुहाना के पिता शाहरुखशाहरुख खान 80 के दशक से दोस्त हैं. शाहरुख खान ने चंकी पांडे के प्रति कई बार अच्छी चीजें कहीं और उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख, चंकी के शुक्रगुजार रहे. रहे हैं. चंकी ने ही शाहरुख को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूस कराया था

रियलिटी शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन’ एक बार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. साल 2015 में इसके एंडटीवी पर करीब 20 एपिसोड प्रसारित हुए थे. एक एपिसोड में शाहरुख खान ने चंकी पांडे से जुड़ी एक स्टोरी बताई थी, जिसमें उन्होंने वजह बताई थी कि आखिर क्यों चंकी उनके परिवार के इतने करीब हैं. शाहरुख खान सेल्फमेड सुपरस्टार हैं, लेकिन इन्हें फेम आसानी से नहीं मिला. इन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. चंकी पांडे की ही मदद से शाहरुख खान बॉलीवुड से शाहरुख खान बॉलीवुड की गलियारों में अपना नाम बना पाए हैं.

22 एपिसोड में शाहरुख कहते नजर आए थे कि जब 80 के दशक में वह मुंबई आए तो चंकी पांडे ने उन्हें रहने की जगह दी थी. शुरुआती दिनों में वह उन्हीं के घर पर रहे थे. इंडस्ट्री के दोस्तों से शाहरुख को चंकी ने ही इंट्रोड्यूस कराया था. उस जमाने में चंकी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम थे. इस स्टोरी को बताते हुए शाहरुख खान थोड़े इमोशनल भी होते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान  के साहबजादे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वक्त वे जेल में हैं. खान परिवार की ओर से दी गई जमानत की अर्जी को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. जिसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (NCB) की एक टीम गुरुवार दोपहर को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) पहुंची.यही नहीं चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के घर पर भी NCB की एक टीम पहुंची है. NCB ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत I एनसीबी ने अपने गिरफ्तारी नोट में कहा कि आर्यन खान को अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे की खपत, बिक्री और खरीद में शामिल (ड्रग्स) के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

बॉलिवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान और निर्माता गौरी के बेटे आर्यन खान को रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने शनिवार-रविवार को एनसीबी द्वारा एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर इस मामले में आर्यन के अलावा दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है. अदालत ने उन्हें एक दिन की एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है.

एनसीबी ने रअपने गिरफ्तारी नोट में कहा कि आर्यन खान को अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे की खपत, बिक्री और खरीद में शामिल (ड्रग्स) के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां जब्त करने के सिलसिले में गिरफ्तारी की गई, ड्रग्स की कीमत कुल 1,33,000 रुपये आंकी गई.

दो लड़कियां भी शामिल

23 साल के आर्यन खान ने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी के कारणों को समझते हैं और रविवार की देर शाम एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए जाने से पहले उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. आर्यन और दो अन्य, जिनमें दो लड़कियां शामिल हैं, उनको सुबह ही एनसीबी ने हिरासत में लिया और शाम में आर्यन खान और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %