DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

एक हजार करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण :- श्योपुर की धरती पर बरस रहा है विकास का रंग

0 0
Read Time:5 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्योपुर बदल रहा है, यहाँ विकास की गंगा बह रही है। केंद्र और राज्य
सरकार द्वारा विकास और जन-कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित हैं। सरकार, जन-प्रतिनिधि, प्रशासन और
श्योपुरवासी मिल कर संकल्प लें कि प्रगति और विकास की इस दौड़ में पूरी प्रतिबद्धता के साथ हर संभव सहयोग करेंगे।
साथ ही श्योपुर में शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि
हमारी सरकार गरीब-कल्याण और विकास को समर्पित है। रंगपंचमी पर श्योपुर की धरती पर विकास का रंग बरस रहा है।
चीतों के आगमन, राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रॉडगेज रेल के बाद श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात विकास का नया इतिहास रच
रही है। श्योपुर जैसे पिछड़े जिलों की प्रगति के लिए राशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान आज
श्योपुर में 768 करोड़ रूपये के मेडिकल कॉलेज भवन, मूंझरी वृहद सिंचाई परियोजना, प्रेमसर-रिनीखेड़ा मुढला मार्ग और सीएम
राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के शिलान्यास और 245 करोड़ 41 लाख रूपये के विकास कार्यों के
लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 167 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत वाली चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना
का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लागू करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान को श्योपुर की
बहनों ने 51 फीट लंबी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने बड़ौदा में कॉलेज खोलने की घोषणा भी की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदृष्टिता से ही श्योपुर को मिले चीते

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युग पुरूष हैं। देश को भाग्य से ही इस प्रकार की दूरदृष्टि
वाले व्यक्तित्व का नेतृत्व प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर श्योपुर में चीतों का आगमन हुआ है। इससे श्योपुर
में रोजगार के अवसरों की संभावना बढ़ी हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाएँ भी अपने गाँव में होम-स्टे संचालित करने के लिए
प्रेरित हो रही हैं। केन्द्र और राज्य सरकार गरीब की जिंदगी बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी सोच के परिणामस्वरूप लाड़ली
बहना योजना लागू की गई है।

बहनों के जीवन को सुखद, सरल और आत्म-सम्मान से परिपूर्ण करेगी लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि बहने सशक्त होंगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा। बहनों के जीवन को सरल,
सुखद बनाना ही हमारा ध्येय है। बहने अपनी छोटी-मोटी जरूरतों और पैसों की आवश्यकता के लिए परेशान न हो, इसलिए हर
महीने बहनों को 1000 रूपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था लाड़ली बहना योजना में की गई है। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक
आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है, ऐसे परिवार की बहने योजना के लिए पात्र होंगी।
योजना में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन करना है। आवेदन करने के लिए आय प्रमाण-पत्र और मूल निवासी प्रमाण-पत्र
की आवश्यकता नहीं होगी। स्वयं घोषित आय को ही मान्य किया जाएगा। मई माह में आवेदनों की जाँच होगी और 10 जून
को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। हर महीने बहनों के खाते में 1000 हजार रूपए डाले जाएंगे।
योजना में आवेदन करने के लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाँव और वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। आवेदन
भरने में मदद करने लिए शासकीय कर्मचारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बहने योजना का लाभ लेने के लिए
किसी भी बिचौलिए और दलाल के झाँसे में न आएँ। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए। गड़बड़ी
और बेइमानी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। बहनों को यह राशि उपलब्ध कराने से बहनों के साथ पूरे परिवार का कल्याण
होगा। बहने इस राशि को परिवार के पोषण, शिक्षण और स्वास्थ्य पर खर्च करेंगी। बहनों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के
लिए यह योजना शुरू की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

600 किसानों को मिलेगा योजना का लाभ मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगातें

0 0
Read Time:4 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार भोपाल से नहीं गाँव की
चौपाल से आमजन के जीवन में बदलाव करने के लिए चल रही है। सीहोर जिले के ग्राम सेमरी
में आज लोकार्पित हुई रतनपुर उद्वाहन सिंचाई योजना से पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि आएगी।
योजना शुरू होने से अब ग्राम बोरी, रतनपुर, सेमरी, डोंगरी और खनपुरा के 600 किसानों की
1084 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होने लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सेमरी में लगभग
15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और 3 करोड़ 61 लाख
की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास कर ग्रामीणों और किसानों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने परियोजना से शेष रहे 7 गाँवों की सिंचाई सुविधा के लिए 20 करोड़ रूपए स्वीकृत
करने की घोषणा भी की। सांसद श्री रमाकांत भार्गव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
कहा कि प्रदेश में यह उद्वहन सिंचाई योजना इस मायने में अद्भुत है कि 40 फीट नीची नहर
से पानी ऊपर लाया गया है। साथ ही 600 किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए 9
किलोमीटर लंबी पाइप-लाइन खेतों में डाली गई है। हर 6 हेक्टेयर पर एमओएक्स बाक्स लगा
कर खेतों को सींचा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से परियोजना की सुरक्षा का
आह्वान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिये
अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है। उन्होंने बेटे-बेटियो से आह्वान किया कि वे
अपने गाँव को स्वच्छ बनाने के साथ ही आर्दश गाँव बनाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि
प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ की गई है। गरीब और मध्यम वर्ग
के परिवार अपने बच्चों करे खूब पढ़ाएँ, उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी सुनिश्चित करें कि बेटियों का सम्मान करें। बेटियो
की तरफ बुरी नज़र रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने आजीविका
मिशन की बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रूपए करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा
कि कलेक्टर देखें कि सभी समूहों का बैंक लिंकेज हो जाए और उन्हें ट्रेनिंग आदि देकर काम
शुरू कराए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियो के रोजगार के लिए एक लाख शासकीय
पदों पर नौकरियाँ निकलना शुरू हो गयी हैं। नसरूल्लगंज और शाहगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं
की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर प्रारंभ किये जा रहे है, जिससे बुधनी क्षेत्र के बच्चे भी सरकारी
नौकरियों में चयनित हो सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विजयासन माता का सलकनपुर

में देवी महालोक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महालोक में माता के सभी 52
शक्तिपीठ, 64 योगनी, नव दुर्गा और सप्त मात्रिका के स्वरूपों के एक साथ दर्शन हो सकेंगे।
प्रांरभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबा कर रतनपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
किया और किसान श्री गजेन्द्र से वर्चुअल चर्चा कर खेत में पहुँचे पानी की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री सहित सभी आमंत्रितों ने योजना से सिंचाई के लिये खेतों तक पानी पहुँचने का सजीव
दृश्य भी देखा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगरों के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा बनी रही है, विकास पर 20 हजार करोड़ खर्च करेंगे : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान

0 0
Read Time:6 Minute, 24 Second

नियम और प्रक्रिया जनता की सहूलियत के लिये है, काम रोकने के लिये नहीं

खाद के वितरण के लिये अधिक केन्द्र बनाये जायें

पशुपतिनाथ मंदिर के पास भी बनेगा महाकाल लोक की तरह भव्य परिसर
1500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण कर संवाद किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंदसौर गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ग्रामों की तरह नगरों के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा बन रही
है। हाल ही में हुए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन की तरह नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय
सम्मेलन किया जायेगा। प्रदेश के नगरों के विकास पर लगभग 20 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। सभी 413
नगरों में पुरानी अवैध कॉलोनियों को नाममात्र की राशि लेकर वैध किया जायेगा। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार
योजना में पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिये जायें। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि नियम और प्रक्रिया जनता की
सहूलियत के लिये है, काम रोकने के लिये नहीं। जनता के कार्य बिना किसी रुकावट के किये जायें। किसानों को
खाद वितरण के लिये अधिक केन्द्र बनाये जायें। जो किसान डिफाल्टर हैं, उन्हें भी नगद राशि देने पर सोसायटी
कार्यालय से खाद दिया जाये।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज मंदसौर गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने
कार्यक्रम स्थल पर ही 1500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंदसौर के विकास में अमूल्य
योगदान देने वाली हस्तियों श्रीमती निर्मला कनोसिया, श्रीमती अनामिका जैन और डॉ. विजय शंकर मिश्र को शॉल-
श्रीफल, स्मृति-चिन्ह और प्रशंसा-पत्र प्रदान कर “दशपुर रत्न” से सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने तेलिया तालाब
के पास मंदसौर के गौरव सम्राट यशोवर्द्धन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने
वर्चुअल माध्यम से मोहना नगर परिषद की प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों श्रीमती मीना बाई, हनुमना के
प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री संगम लाल और बालाघाट के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राही श्री अनिल
कुमार से संवाद किया और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि सम्राट यशोवर्द्धन ने मंदसौर और
मालवा के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। वे वीर और पराक्रमी थे। उन्होंने विदेशी आक्रांता हूणों को
परास्त किया था। उनके नाम पर मंदसौर गौरव दिवस मनाया जाना हम सबके लिये गौरव का विषय है।


मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि श्री महाकाल लोक उज्जैन की तरह ही पशुपतिनाथ मंदिर के पास भी भव्य
परिसर विकसित किया जायेगा। श्री पशुपतिनाथ मंदिर के विकास में बाबू शिवदास अग्रवाल, प्रतीकानंद महाराज
और मस्तराम महाराज का अमूल्य योगदान रहा है। मंदसौर में शिवना नदी के शुद्धिकरण पर 28 करोड़ 91 लाख
रूपये व्यय किये जायेंगे। गाँधी सागर समूह जल-प्रदाय योजना से मंदसौर जिले के 629 गाँव और रतलाम जिले के
191 गाँव में पाइप लाइन से घर तक नल से जल पहुँचाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री
जन-सेवा अभियान में मंदसौर जिले में विभिन्न योजनाओ के एक लाख 10 हजार हितग्राहियों का चयन किया गया
है, जिन्हें स्वीकृति-पत्र शीघ्र ही वितरित किये जायेंगे। मंदसौर में 34 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल
बनाया जा रहा है। जो निजी स्कूलों से बेहतर होगा। यहाँ विश्व स्तरीय शिक्षा दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने
कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की गई है। बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत
एवं अधिक अंक लाने वालों को लेपटॉप दिये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण बचाने, शुभ अवसरों पर पौधे लगाने, पानी बचाने, हर बच्चे को
स्कूल भिजवाने और गाँव-शहर का नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %