DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही हो जाता जीव का कल्याण,भेड़ाघाट में आरंभ भागवत कथा का पहला दिन आज

0 0
Read Time:4 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत l श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं का आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें।
भागवत कथा चुंबक की तरह काम करती है जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है। इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है।
व्यास जी ने जब भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, तब भागवत नाम दिया गया। बाद में इसे श्रीमद्भागवत नाम दिया गया। ऐसे कृष्ण की भगती में लीन होने के लिए भेड़ाघाट में कल कलश यात्रा से श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया गया है कथा हर्ष मैरिज गार्डन रेलवे स्टेशन रोड भेड़ाघाट जबलपुर में आयोजित की जा रही है जिसकी कथा वाचक अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्राची देवी है जिनके मुखारबिंद से कथा सुनाये जाएगी
आज भागवत का पहला दिन जिसमे भगवत के महत्व को बताते हुए भगवत भागती का वर्णन किया जाएगा जिसका लाइव प्रसारण आस्था चैनल 19 फरवरी ( यानि आज से ) पर किया जाएगा इसी के साथ ये यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा भागवत के आयोजकों व संयोजक अलोक तिवारी, अतुल तिवारी व शैलेन्द्र तिवारी ने स्थानीये लोगो से अनुरोध करके कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भागवत रस का पान करें इसकी शुरुआत 18 फरवरी को कलश यात्रा से हुई जिसमे 51 कलशो को महिलाओं और कन्न्याओ के सर पे रख कर भेड़ाघाट के शिल्पी नगर से प्रारंभ करके भागवत प्रांगण तक ले जाया गया जिनकी मंत्रो से स्थापना की गई

कथा वाचक पूज्य प्राची देवी ने कथा का महत्व बता कर सभी को कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया कथा की 7 दिन की कहा कि विषय सूची इस प्रकार है पहला दिन कथा महत्व व भागवत महिमा, दूसरा दिन श्रीमद्भागवत के विशाल स्वरूप वर्णन, कुंती द्वारा की गई स्तुति, राजा परीक्षित जन्म, सती चरित्र, तीसरा दिन 21 फरवरी जड़भरत कथा, अजामिल कथा, पहलाद कथा, चौथा दिन 22 फरवरी समुद्र मंथन, राजा बलि का प्रसंग, गंगा अवतरण “कृष्ण जन्म”, पांचवा दिन 23 फरवरी भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं, गोवर्धन पूजन छप्पन भोग, छटवा दिन 25 फरवरी रास लीला, कंस वध,उद्धव प्रसंग, रुक्मणी विवाह , सातवा व आखरी दिन सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय आख्यान, भगवान का गोलोक गमन, परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, व्यास पूजन कथा पूर्ण

हम सब स्वयं अपना निरीक्षण करने के बजाय दूसरों के निरीक्षण में ज्यादा रुचि और ध्यान रखते हैं। याद रखें दूसरों का मूल्यांकन करने वाला सदैव दुखी रहता है। श्रीमद् भागवत केवल कथा नहीं, मन को सुंदर और शुद्ध बनाने का सशक्त माध्यम है। यह ऐसा दर्पण है, जिसमें हमें अपनी कमियां भी दिखाई दे सकती हैं। हम कितने शुद्ध और निर्मल हैं, इसका आकलन करना है तो भागवत की शरण में जरूर बैठे। भागवत आत्म निरीक्षण करना सिखाती है। स्वच्छता बाहर की होती है और पवित्रता अंदर की। हम कितने स्वच्छ और कितने पवित्र हैं, इसका अंदाजा हमें भागवत के श्रवण से ही मिलेगा। राम और कृष्ण इस देश के आधार स्तंभ हैं। इनके बिना भारत भूमि की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मनीष सिसोदिया को किया जाएगा गिरफ्तार ? CBI के समन पर आम आदमी पार्टी का दावा

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत I मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बजट का हवाला देकर सीबीआई से फरवरी के बाद पेश होने की मोहलत मांगी थी. अब सीबीआई इस मामले में उन्हें नए सिरे से समन जारी करेगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार 19 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय में बुलाया गया था. उन्होंने बजट बनाने की बात कहकर सीबीआई से थोड़ा और समय देने की मांग की. अब इस मामले में सिसोदिया ने एक और बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अगर आज उनसे पूछताछ की जाती तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता था
सिसोदिया ने कहा ‘मुझे आज गिरफ्तार किया जा सकता था’ आप नेता ने दावा किया कि उन्हें डर है कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे सकती है. उन्होंने कहा, ‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता और सवालों से नहीं भागता”. उन्होंने बजट का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ को किसी और तारीख तक टालने का अनुरोध किया है. अब सीबीआई इस मामले में उन्हें नए सिरे से समन जारी करेगी.

इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री होने के नाते उन्होंने कहा कि वह बजट बनाने में व्यस्त हैं, इसलिए एक सप्ताह के बाद पूछताछ के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.

आबकारी विभाग का प्रभार भी संभालने वाले आप नेता से पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी और मामले के सिलसिले में उनके घर और बैंक लॉकरों की भी तलाशी ली गई थी. चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है क्योंकि उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी भी चल रही है.

सीबीआई ने शनिवार 18 फरवरी को सिसोदिया के खिलाफ ताजा सबूतों के आधार पर उन्हें समन जारी किया था. यह मामला आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बेंगलुरू में दिखाई जबलपुर के बमों ने अपनी ताकत

0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बनाए जा रहे बमों का प्रदर्शन बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2023 में किया गया।इस दौरान देश की विभिन्ना आयुध निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों को रखा। एमआइएल के सीएमडी रविकांत भी 14 से 16 फरवरी तक आयोजित शो में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि देश की विभिन्ना आयुध निर्माणियों में एमआइएल द्वारा निर्मित कराए गए पांच उत्पादों को इस शो में प्रदर्शित किया गया। इनमें 250 केजी, 245 केजी, 1000 पाउंडर और 500 केजीजीपी बम शामिल रहे।

ओएफके में बने जो बम एयरो इंडिया में प्रदर्शित किए गए वो वायुसेना के अत्यंत उपयोगी हैं। 500 केेजीजीपी बम को छोड़कर वायुसेना सभी बमों का उपयोग कर चुकी है। इसलिए भारतीय वायुसेना के लिए तो वो बम परिचय की विषयवस्तु नहीं हैं, लेकिन विदेशों से जो प्रतिनिधि इस एयर शो में भाग लेने आए उनके लिए एमआइएल के उत्पाद खास रहे। फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है कि ओएफके के किसी उत्पाद को विदेश से आर्डर मिलने की दिशा में बात आगे बढ़ी है या नहीं, लेकिन बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन निर्माणी के लिए बड़ी बात है।

एमआइएल के दो खास ड्रोन

सीएमडी रविकांत ने बताया कि एमआइएल दो तरह के ड्रोन भी बना रही है। एक ड्रोन 100 किलोमीटर दूर तक जाकर अपने लक्ष्य को निशाना बनाकर खुद समाप्त होने वाला है। जबकि दूसरा ऐसा है जो दुर्गम इलाकों में 18 किलोमीटर दूर तक जाकर 50 किलो वजनी आयुध सामग्री पहुंचा सकता है।

ऐसा है थाउजेंड पाउंडर बम

यह इतना घातक है कि पलक झपकते ही किसी भी बड़े भवन को ढेर में तब्दील कर सकता है। इस बम में आरडीएक्स के साथ कई अन्य प्रकार के प्रोपलेन मिलाए जाते हैं। इस बम का उपयोग वायु सेना ही नहीं बल्कि थल और जल-सेना भी करती है। देश में सिर्फ आयुध निर्माणी खमरिया ही सेना के लिए इस तरह के बमों का निर्माण करती है।

500 केजी जीपी बम

यह बम आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के सबसे अपडेटेेड हैं। इनहें 500 किलोग्राम जनरल परपज बम भी कहा जाता है। इसका उपयोग वायुसेना ही करती है। इस बम की विशेषता है कि जहां भी लक्ष्य करके इस बम का इस्तेमाल होता है, वहां 200 मीटर के दायरे में यह सब कुछ समाप्त कर देता है और वहां करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा हो जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वच्छता अभियान के कार्यो में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं – निगमायुक्त स्वप्लिन वानखड़े

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने के संबंध में नव पदस्थ निगमायुक्त स्वप्निल जी वानखड़े पदभार ग्रहण के दूसरे दिन ही अपने प्रयास तेज कर दिये हैं। उन्होंने आज शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ कठौंदा स्थित प्लांटों का भी तावड़तोड़ निरीक्षण किया और सभी प्लांटों को अभी से अपडेट रखने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्री वानखड़े ने अधिकारियों को कहा कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के कार्यो में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि हर हाल में इस वर्ष की स्वच्छता प्रतियोगिता में जबलपुर की रैंकिंग में बड़े पैमाने पर सुधार लाया जायेगा। इसके लिए आप सभी लोग अभी से कमर कस लें। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर कठौंदा प्लांट पहुॅंचे जहॉं पर स्वच्छता टीम के सदस्यों के साथ सी एण्ड डी, कम्पोस्ट प्लांट, एम.आर.एफ. प्लांट, होम कम्पोस्ट प्लांट, बायोमेट्रिक डोमेस्टिक प्लांट का निरीक्षण किया और सभी प्लांटों को प्रभावी रूप से संचालित करने तथा अपडेट रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

नवनियुक्त निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने यह भी कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने, स्वच्छता की रैंकिंग सुधारने के अलावा शहर के नागरिकों को अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा है कि नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा रीवा में सी.ई.ओ. जिला पंचायत के पद पर पदस्थ रहे आई.ए.एस. अधिकारी स्वप्निल जी वानखड़े को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है। शासन के निर्देशों के अनुरूप उन्होंने गुरूवार को जबलपुर पहुंचकर नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रूपयों आहरण करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह

0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत l आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक केंट शशांक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे सायबर सेल, क्राईम ब्रांच तथा थाना गोहलपुर एवं गोराबजार पुलिस की टीम गठित कर लगायी गयी।

       गठित टीम द्वारा बैंक फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पतासाजी करते हुए अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 आरोपी क्रमशः 1-सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड, 2-कल्याण सिंह कश्यप् पिता गसवीर सिंह कश्यप् उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 3-अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 4-शिव ठाकुर उर्फ शिवा पिता राजेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड को अभिरक्षा में लेकर  पूछताछ की गयी चारों आरोपियों द्वारा विभिन्न राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर विभिन्न बैंको के बैंको के 63 नग एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक यूपी 07 एपी 0719 सुजुकी रिट्ज कार जप्त करते हुये चारों  आरोपियें को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड मे लिया जा रहा है।
            प्रारम्भिक पूछताछ पर मण्डला जिले में 2 घंटनायें कारित करना स्वीकार करते हुये बताये कि यूट्यूब में देखकर तरीका वारदात सीखा है।
  उल्लेखनीय है कि पकडे गये चारों आरोपियों के द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की कई घटनायें की गयी है।

तरीका वारदात :- एटीएम में पैसे निकालने व मदद करने के नाम पर बातों में लगाकर एटीएम पिन देख लेते थे व मौका पाकर एटीएम कार्ड बदलकर नजदीक के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर व शापिंग कर धोखाधड़ी करते थे।

उल्लेखनीय भूमिका- एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते से रूपये निकालकर धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते, सायबर सेल निरीक्षक सुश्री शबाना परवेज थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सरनाम सिह, सउनि विनोद सुरकेल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोशी, आरक्षक कृष्णचंद्र तिवारी, अरविंद सूर्यवंशी, अभिदीप भट्टाचार्य, जितेन्द्र राऊत, मनोज चौधरी, सौरभ शुक्ला, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, आरक्षक मुकुल गौतम , मोहित उपाध्याय थाना गोहलपुर के आरक्षक आलोक यादव, नीरज, नितेश, थाना गोराबाजार के आरक्षक धर्मेद्र सिह पुलिस लाईन के आरक्षक गौरव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर 2023! चर्चाओं में है कुबेरेश्‍वर धाम दूसरे दिन भी लगा श्रद्धालुओं का तांता, रुद्राक्ष वितरण काउंटर बंद

0 0
Read Time:5 Minute, 25 Second

डिजिटल भारत l एक और बात है जहां से उन्होंने कर्मकांड का कार्य शुरू किया उस क्षेत्र में अधिकतर लोग वैष्णव मत के ही हैं। आज भी वे मासिक राधा नाम कीर्तन करते हैं। साथ ही उन्होंने श्रीनाथ जी की हवेली से इसकी शुरुआत की थी, पर अब वे शैव मत के भगवान शिव की बात करते हैं।

कथा वाचन के साथ बताते हैं टोटके
वे शिव महापुराण का वाचन करते हैं और टोटके बताते हैं। उनके टोटके विवाह, नौकरी, संतान और परीक्षा में सफल होने संबंधी होते हैं। इसके साथ ही कर्ज से मुक्ति और धनवान बनने को लेकर वो टोटके बताते हैं।

कुबेरेश्‍वर धाम में अव्‍यवस्‍थाओं के बीच दूसरे दिन भी लगा श्रद्धालुओं का तांता, रुद्राक्ष वितरण काउंटर बंद
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को ही अनुमान से कहीं अधिक लोगों के पहुंचने से हालात बिगड़ गए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कुबेरेश्‍वर धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। हालांकि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कह चुके हैं कि व्यवस्था सुधरने तक रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा, लेकिन लोग कुबेरेश्वर धाम लौटने वाले से ज्यादा आने वाले नजर आ रहे हैं। इसी के चलते कुबेरेश्वर धाम में दूसरे दिन भी अव्यवस्थाएं नजर आ रही है। यहां पानी की पर्याप्त इंतजाम नहीं है। जबकि भोजन की तैयारी की जा रही है। बिठ्ठेलेश्वर समिति के लोग कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है। खास बात यह है कि पूरा परिसर से लगे हुए रास्ते सहित खेत के आसपास गंदगी होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उधर समिति की ओर से गुरुवार देर रात ही फिलहाल रुद्राक्ष वितरण बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह से रुद्राक्ष वितरण काउंटर खुले भी नहीं हैं, इसके बावजूद कई लोग रुद्राक्ष पाने की आस में अब भी काउंटरों के आगे जमा हैं। हालांकि बड़ी संख्‍या में लोगों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
बताया जाता है कि कल मची अफरातफरी के बीच करीब 15 लोग लापता हो गए। लोग अपनोंं की तलाश में कोतवाली के चक्‍कर काट रहे हैं, लेकिन उन्‍हें ज्‍यादा मदद नहीं मिल पा रही है।


कुबेरेश्वर धाम में लोगों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। भोपाल-इंदौर हाइवे पर फिलहाल गुरुवार जैसे भीषण जाम के हालात तो नहीं हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के बसों में भरकर आने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो हालात फिर से बिगड़ भी सकते हैं। इधर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और आयोजन समिति की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अब भी हजारों लोग मौजूद हैं। उधर, गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से लापता कई लोगों को के फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सुबह तक करते रहे ट्रेन का इंतजार
गुरुवार को पहले दिन कुबेरेश्वर धाम पहुंचे लोगों को जब परेशानी का सामना करने के बाद भी रुद्राक्ष नहीं मिले और वितरण नहीं करने की बात सामने आई तो 60 फीसदी लोग वापस लौटना शुरू हो गए। जिससे बढ़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। सबसे अधिक लोग इंदौर रूट पर जाने वाले थे, जिससे पूरा भोपाल रेलवे स्टेशन लोगों से पट गया।
रात भर चली बसें, वसूला मनमाना किराया, यहां-वहां चादर बिछाकर सोए लोग
कुबेरेशवर धाम के दोनो तरफ लगे जाम के बाद बड़ी संख्या में लोग पैदल ही करीब दस किमी के जाम से जूझते हुए बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन यहां इंदौर जाने वाली बसें नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि भोपाल के लिए वाहन मिल रहे थे, लेकिन किराया 100 से 200 रुपये तक लिया जा रहा था। हालत यह रही कि हजारों लोग बस स्टैंड के आसपास ही सो गए।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एक बार फिर नहीं मिला खेलने का मौका ! टीम इंडिया में अनदेखी का शिकार हुआ ये घातक खिलाड़ी

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

डिजिटल भारत l टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया नई प्लेइंग 11 के साथ उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया. लेकिन एक खिलाड़ी इस मैच में अपनी जगह नहीं बना सका है. ये खिलाड़ी पहले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं था.

इस खिलाड़ी को फिर नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. लेकिन घातक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वह पहले मैच में भी प्लेइंग 11 में चुने नहीं गए थे. कुलदीप यादव इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी हैं, लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ रहा है.

इस मैच में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. पहले मैच में भी ये तीनों खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे. हालिया समय में इन खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में कुलदीप यादव को आने वाले मैचों में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

अपने आखिरी मैच में किया शानदार प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के दौरे पर खेला था. चटगांव में खेले गए अपने पिछले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव व ने कहर मचाते हुए 40 रन बनाए थे और 8 विकेट भी झटके थे, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था. लेकिन इस सीरीज के अगले ही मैच में उन्होंने प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब महज 5 दिन में बन जाएगा Passport! पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा Verification

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत l क्या आप देश से बाहर कहीं घूमने की योजना बना रह हैं? लेकिन पासपोर्ट नहीं होने की वजह से आपके प्लान में बाधा आ रही है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन सुविधा पूरी तरह से ऑटोमेटिक होने जा रही है. अब पासपोर्ट पाने में भी कम दिन का इंतजार करना पड़ेगा. 15 दिन के बजाय अब 5 दिन में पासपोर्ट मिल जाएगा. इतने कम समय में पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर जहां भी जाना चाहें, जा सकते हैं. हालांकि, पासपोर्ट का सत्यापन फिलहाल दिल्ली में ही फुल ऑटोमटिक होने वाला है. आइए जानते हैं कि पासपोर्ट कैसे बनवाया जा सकता है.

पासपोर्ट कैसे बनवाएं?

अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और पासपोर्ट बनवाने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के खातिर आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये स्टेप्स करें फॉलो

  • सबसे पहले Passport Seva Online Portal पर रजिस्ट्रेशन करें.
  • इसके बाद Passport Seva Online Portal पर Login करें.
  • फिर अप्लाई फॉर बैकग्राउंड वेरिफिकेशन फॉर जीईपी लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फॉर्म में जानकारियां भर दें और फिर सबमिट कर दें.
  • अब Pay And Schedule Appointment का लिंक दिख रहा होगा, उसपर क्लिक करें. फिर Appointment जिस जगह का बुक करना चाहते हैं उसको चुनें.
  • Appointment बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • इसके बाद Print Application Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब प्रिंटर से आवेदन का प्रिंट निकल आएगा. आपके मोबाइल पर Appointment का मैसेज भी आएगा, उसको सेव कर लें.

अगर पासपोर्ट सत्यापन की सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी तो पुलिस वेरिफिकेशन आदि को फिजिकल रूप से कराने का झंझट नहीं रहेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बेटियों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से जताई खुशी

0 0
Read Time:6 Minute, 56 Second

डिजिटल भारत l

श्रीमती राजवती यादव की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से जताई खुशी

नरसिंहपुर जिले के ग्राम देवाकछार की राजवती यादव की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। यादव कहती हैं कि इस योजना से उनकी बेटी को पढ़ाई में मदद मिलेगी। इससे भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी।
यादव ने बताया कि मेरी बेटी को सरकार द्वारा कक्षा 6 वीं में 2 हजार रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार रूपये और कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश पर 6- 6 हजार रुपये मिलेंगे। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इसके लिए वे चौधरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

नि:शुल्क राशन मिलने से खुश हैं अजमेय सिंह लोधी

नरसिंहपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों पर गरीब भाई-बहनों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम उमरिया के अजमेय सिंह लोधी ने को हर महिने नि:शुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। लोधी ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

राज्य शासन की वत्स पालन प्रोत्साहन योजना से सुधरी हीरालाल चौधरी की आर्थिक स्थिति

नरसिंहपुर राज्य शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश में भारतीय देशी नस्ल के गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करना एवं उनके पास उपलब्ध उच्च आनुवाशिंक गुणों वाले वत्सों का संरक्षण एवं संर्वधन करना। इसी उद्देश्य से शासन ने प्रदेश में वत्स पालन प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिले के विकासखंड चांवरपाठा के ग्राम करहैया के हीरालाल चौधरी को वत्स पालन प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है। चौधरी कहते हैं कि इस राज्य शासन की बहुत अच्छी योजना है। इससे भारतीय देशी नस्ल के गौवंश पालन में मदद मिलती है। इस योजना से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। इसके लिए वे राज्य शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे पशुपालक जिनके पास भारतीय देशी उन्नत नस्ल के पशु (गाय) है तथा जिनका दुग्ध उत्पादन उस नस्ल के पशुओं के औसत दुग्ध उत्पादन से 30 प्रतिशत अधिक है एवं उसका वत्स उच्च आनुवाशिंक क्षमता वाले भारतीय नस्ल के सांड़ के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान अथवा प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पैदा हुआ है। ऐसी गायों के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए राशि 5 हजार रुपये एवं उनके वत्सों के संरक्षण के लिए 500 रुपये की राशि प्रतिमाह पशु आहार/ औषधी के रूप में 0-4 माह की उम्र से दो वर्षो तक प्रदाय की जाती है। इस योजना में नर एवं मादा दोनो प्रकार के वत्स लाभान्वित हो सकेंगे।

जिले की परवीन बानो की बिटिया को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

नरसिंहपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नरसिंहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नकटुआ की परवीन बानो ने दिल से धन्यवाद दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित रूकमणी ने कहा कि मामाजी इसी प्रकार हमारे बच्चों को आशीर्वाद देते रहें। रूकमणी धानक ने बताया कि उसकी बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ आशीर्वाद स्वरूप मिल गया है। अब मेरी बेटी भी लखपति बन जायेगी। परवीन बानो बताती हैं कि बेटी के जन्म पर माँ- बाप को उसकी शिक्षा एवं विवाह की चिंता हो जाती थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी का पंजीयन होने पर वह लखपति हो जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में मिला श्री अरविंद यादव को पक्का मकान

नरसिंहपुर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण से पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार हो रहा है। जिले की ग्राम पंचायत मर्रावन के अरविंद यादव का पक्के मकान का सपना भी इस योजना ने पूरा किया है।
यादव बताते हैं कि उन्हें पीएम आवास योजना से स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि की मदद से उन्होंने अपना पक्का मकान बना लिया है। वे बताते हैं कि कच्चे मकान में खराब मौसम के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो अपना पक्का मकान बनायें। शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका पक्का मकान बन गया है। पक्का मकान बन जाने से वे और उनका परिवार बहुत खुश है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत l सिवनी 15 फरवरी 23 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के प्रधान कार्यालय में बैंक प्रशासक एवं कलेक्ट क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में PACS कम्प्यूटराइजेशन हेतु गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति (DLIMC ) की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त सहकारिता सिवनी, बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बैंक मुख्य लेखापाल एवं मुख्यालय समस्त स्टाफ व DLIMC कमेटी के सदस्य समिति प्रवन्धक समिति बांकी, पलारी एवं सिवनी की उपस्थिति रही।

कलेक्टर सिंघल द्वारा बैंक के कार्यों एवं बैंक के वित्तीय स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अमानतों में वृद्धि करने हेतु व कृषि ऋण वसूली के लिए बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
 उन्होंने जिले में बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त समिति प्रबंधक को दिए गए कृषि ऋण वसूली के लक्ष्यों के विरुद्ध शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने एवं उक्त वसूली कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर सिंघल ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दिये जा रहे महंगाई भत्ता में की गई बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके लिए बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %