DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

होली में डीजे पर रहेगा प्रतिबन्ध,होली पर्व को लेकर शांति समिति

0 0
Read Time:56 Second

डिजिटल भारत I होली में डीजे पर रहेगी रोक

दिनेश चौरसिया कटंगी जबलपुर

कटंगी. होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कटंगी थाना के प्रांगण में बुधवार को आयोजित की गई। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे और साउंड बॉक्स पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के सम्बंध में निर्णय लिया गया।

टीआई शिवमंगल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अमिताभ साहू नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश ताम्रकार, पूर्व पार्षद डॉ. शैलेंद्र यादव,दिनेश चौरसिया,संदीप बजाज, अशोक सेन सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहार होली, शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली राजपत्रित

0 0
Read Time:7 Minute, 47 Second

अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश

डिजिटल भारत I आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे दिनॉक 2-3-23 को रात्रि 9 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा बैठक ली गयी।
बैंठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल तथा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने होली पर्व एवं शब-ए – बारात को दृष्टिगत रखते हुये बैठक मे उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि होलिका प्रतिमायें पारम्परिक स्थानों पर ही रखी जायें। थाना क्षेत्र में विगत पॉच वर्षो में होली के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें, ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध धारा 122 जाफौ के तहत कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही विवादित स्थानो में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुये निगाह रखें साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें, जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियो की जानकारी आपकेा तुरंत मिल सके।
सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु थाना स्तर पर होलिका उत्सव समितियों एवं शांति समिति की बैठक आपके द्वारा ली गयी है, बैठक के दौरान जो भी सुझाव आये है उस पर अमल करें, तथा जो समस्याये आयी है यदि वह पुलिस से सम्बंधित है तो उसका तत्काल निराकरण करें, यदि किसी अन्य विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण करायें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति , ग्राम रक्षा समिति का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग लें, जो भी अच्छा कार्य करते है, उन्हे पुरूस्कृत करायें।
होली खेलने के बाद लोग नर्मदा नदी के घाटों एवं तालाबों तथा नहर में नहाने जाते हैं एैसे स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था अनिवार्यरूप से की जाये।
सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय वाहन दुरूस्त हालत मे होें, यदि उसमे कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें, वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री , टार्च, रस्सा, वीडियों कैमरा आवश्यक रूप से रखे,।
इसके साथ ही आपने थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरणों में गुम बालक/बालिकाओं की तलाश पतासाजी कर शीध्र दस्तयाबी हेतु आदेशित करते हुये कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करें तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।
मान्नीय न्यायालयों के द्वारा जारी समंस एवं वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये, आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
आपने सभी को निर्देशित किया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आसामाजिक तत्वों तथा काला बाजारी करने वालों/मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
इसके साथ ही आपने त्रिवार्षिक तुलनात्मक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (107/116 जाफो, 110 जा.फौ, जिला बदर, एन.एस.ए.) एवं माईनर एक्ट (जुआ-सट्टा, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, ) की भी विस्तार से समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि प्रतिदिन शाम को गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्र एवं पूर्व में जहॉ पर चेन/मोबाईल स्नेचिंग एवं चाकू बाजी की घटनायें हुई है प्रभावी पैट्रोलिंग करते हुये थाना क्षेत्र के गुण्डे बदमाश/चाकूबाज/पूर्व मे पकडे गये लुटेरों की चैकिंग करते हुये सक्रीय गुण्डे बदमाश एवं चाकू बाजों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत I आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने लोगों को जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया है. इसके साथ ही ये भी वादा किया है कि जो फ्री सुविधाएं पंजाब और दिल्ली में आप सरकार दे रही है. उसे मध्य प्रदेश में भी दिया जाएगा.

पंजाब-दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें एमपी में आ टिकी है. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव है। इन्हीं चुनावों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी ने 1 मार्च को ग्वालियर का दौरा किया। उनके आगमन को लेकर पार्टी में तैयारियां जोरों शोरों से थी। पाठक का सदस्यता अभियान के बाद मध्य प्रदेश का पहला दौरा था पाठक ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के चल रहे कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भोपाल में पार्टी के मुख्या अरविन्द केजरीवाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की।

ग्वालियर से आम आदमी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी रुचि गुप्ता के अनुसार संदीप पाठक के इस दौरे से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह एवं उमंग की अनोखी लहर उत्पन्न हुई, रुचि बताती है कि, ” कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ संदीप पाठक जी का यह दौरा विशेष था क्योंकि उनके ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश दुगना हो हो गया है और चुनाव जीतने के लिए इसी दुगने जोश के साथ काम करने की आवश्यकता है”।

रुचि बताती है कि इस दौरे में पाठक जी केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही चुनावी रणनीतियों का जायजा लिया।

जानकारों के अनुसार आप के सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जोन शीर्ष स्थान पर है, जिसमें रुचि गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रह कर पार्टी द्वारा चलाए गए इस सदस्यता अभियान में हज़ारों की संख्या में लोगो ने रुचि के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही मध्य प्रदेश में भी वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हुई तो कांग्रेस के लिए राह कठिन हो सकती है. यह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका दे सकता है. राजस्थान में भी चुनाव लड़ने का एलान आप पहले ही कर चुकी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण… स्कूलों के खाली पदों पर भर्ती, रामराजा लोक, एक लाख नौकरियां दी जाएंगी

0 0
Read Time:13 Minute, 26 Second

मध्य प्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपरलेस बजट यानी ई-बजट पेश किया गया
 डिजिटल भारत l मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज 2023-24 का बजट पेश किया। सुबह 11 बजे सदन में वित्‍त मंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायकों में सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्‍त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ना जारी रखा। उन्‍होंने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ अपना बजट भाषण प्रारंभ किया। वित्‍त मंत्री द्वारा करीब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। इस बजट की खास बात यह है कि इसमें जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। विपक्षी विधायकों द्वारा खासकर रसोई गैस की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर विरोध जताया गया। गौरतलब है कि 01 मार्च यानी आज से ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारा बजट समावेशी बजट है। जनता का विश्वास और सरकार के प्रयास से मिलकर काम कर रहे हैं।

विपक्षी सदस्‍यों का हंगामा, सीएम शिवराज ने की शांत रहने की अपील

विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे को देखते हुए सीएम शिवराज ने उठकर विपक्ष से कहा, बजट भाषण में हंगामा नहीं करना चाहिए। विरोध करने का यह समय नहीं है, बजट भाषण सुन लीजिए। वित्तमंत्री ने कहा, यहां कपड़े फाड़ने का काम मत करो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महंगाई बढ़ा दी गई है इसको लेकर ही विरोध हो रहा है और सभी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रसोई गैस के दाम हमने नहीं बढ़ाए हैं।

मेधावी छात्राओं को स्‍कूटी, सीएम राइज स्‍कूलों के लिए 3220 करोड़

वित्‍त मंत्री ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विगत वर्षों में 17000 शिक्षक की भर्ती की गई। शिक्षा के लिए बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8000 करोड़ रुपए ज्यादा का प्रविधान किया गया है। मध्यप्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना। प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मिलेगी स्कूटी। सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रू का प्रावधान।

एमबीबीएस की 1550 सीटें बढेंगी

मध्यप्रदेश के 25 चिकित्सा महाविद्यालयों को क्रियाशील बनाने के लिए 400 करोड़ रू का प्रावधान। एमबीबीएस की सीटें 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएंगी। चिकित्‍सा के पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीटों से बढ़ाकर 915 सीटें की जाएंगी। डिफाल्‍टर किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।बच्चों बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार 1000 करोड़ का बांड जारी करेगी। इंदौर भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रविधान। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 358 करोड़ का प्रविधान किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष में तीर्थ यात्रियों को वायुयान से भी यात्रा कराया जाना प्रस्तावित है। हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव।

सड़कों के विकास के लिए 10 हजार 182 करोड़

उन्‍होंने अपने बजट भाषण में आगे कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई कराई जा रही है। मध्यप्रदेश में मिलेट्स मिशन शुरू किया जाएगा। 105 नए रेल ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया। घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 952 करोड़ रुपये का प्रविधान किया जा रहा है। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया। 11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती की जाएगी।

खेल विकास के लिए 738 करोड़

वित्‍त मंत्री ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है! उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। आठ हजार करोड़ रुपए लाडली बहना योजना के लिए किया गया। शिक्षा के लिए बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8000 करोड़ रुपए ज्यादा का प्रविधान किया गया है। खेल विभाग के लिए 738 करोड का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए किया जाएगा। 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में रहे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ का प्रविधान। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 3200 करोड़ का प्रविधान।

प्राकृतिक खेती को देंगे बढ़ावा

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि निजी विकास कर्ताओं द्वारा ईडब्ल्यूएस के पक्ष में निष्पादित विक्रय लेखों पर शुल्क 5% से घटाकर शून्य किया इससे प्रतिवर्ष साढ़े तीन हजार ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को 9 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। विकास अनुज्ञा के एवज में विकास करता द्वारा स्थानीय निकायों के पक्ष में भूखंड बंधक रखे जाने पर निष्पादित बंधक विलेज प्रदेश स्टांप शुल्क को हटाया गया। विकासकर्ता को विक्रय का अधिकार देने वाले विकास अनुबंध पर देय शुल्क 2.5% से घटाकर 1.5% किया गया। बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राविधान किया गया है। 2025 तक सिंचाई क्षमता 65 लाख हेक्टेयर की जाएगी।

ग्‍वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा में खुलेंगे स्‍किल सेंटर

ग्लोबल स्किल पार्क में प्रतिवर्ष 6 हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्वालियर, जबलपुर, सागर व रीवा में भी स्किल सेंटर प्रारंभ होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध-घुमंतू वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 252 करोड़ रुपये का प्रविधान है। महिला स्वसहायता समूहों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना के अंतर्गत 660 करोड़ रुपये का प्रविधान प्रस्तावित है।

14 हजार 82 करोड़ रुपये से होगा नगरीय विकास

वित्‍त मंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में 3346 गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे। सागर में संत रविदास स्मारक बनेगा। नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ का बजट। नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का बजट प्रविधान। मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट। दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट। प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट प्रविधान।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि जनता से चार हजार सुझाव प्राप्त हुए थे उनमें से अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया है। हम प्रधानमंत्री उन्‍होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक परिदृश्य में शेर की तरह दहाड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति कर रहा है। सकल घरेलू उत्पाद में 16% से ज्यादा की वृद्धि चालू मूल्यों पर हुई है। नारी के सशक्त होने पर परिवार सशक्त होता है। जिससे प्रदेश और देश सशक्त बनता है। माता के गर्भवती होने पर पोषण की व्यवस्था, कन्या के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, स्कूलों में पुस्तक, गणवेश दिया जा रहा है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। महिला स्व सहायता समूह के 47 लाख सदस्यों ने न सिर्फ अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए बल्कि राज्य के लिए योगदान दिया है। वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश का देश में पहला स्थान है।

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट यानी ई-बजट है। वित्तमंत्री ने टैबलेट से बजट भाषण का पाठ किया और विधायकों को भी इस दौरान टैबलेट दिए गए हैं, जिसमें उन्‍होंने बजट भाषण को देखा। अधिकारियों और मीडिया समेत अन्य लोगों को पेन ड्राइव की कापी दी गई है।

गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

उधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा किया।विधानसभा में कांग्रेस के कुछ विधायक गैस के सिलेंडर लेकर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि रसोई गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार बजट में वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्‍हें मुख्‍य द्वार पर रोक दिया।

कैबिनेट ने दी बजट भाषण को मंजूरी

बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा (कैलाश) समिति कक्ष क्रमांक 1 में मंत्री परिषद की बैठक वंदेमातरम गान के साथ आरंभ हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फीका पड़ा होली का रंग! घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second


डिजिटल भारत I होली का त्‍योहार आने से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर ने महंगाई की ‘आग’ भड़का दी है. घरेलू बाजार में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. राजधानी दिल्‍ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है. पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब 8 महीने बाद बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले 6 जुलाई, 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाए अब 1102.5 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में भी एलपीजी सिलेंडर 1079 रुपये से बढ़कर 1129 पहुंच गया है. वहीं, चेन्‍नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है.


कॉमर्शियल सिलेंडर ने भी दिया झटका
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये से ज्‍यादा बढ़ा दिए हैं. दिल्‍ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये के बजाए 2119.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में अभी तक 1721 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2071.50 रुपये में मिलेगा. चेन्‍नई में भी अभी तक 1917 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़कर 2268 रुपये में पहुंच गया है.

यूपी में अभी नहीं बदले रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च से नई दरें लागू कर दी हैं, लेकिन यूपी में अभी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं दिख रही. राजधानी लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1090.50 रुपये ही दिख रही, जबकि नोएडा में भी रसोई गैस 1050.50 के पुराने रेट पर ही मिल रहा. हालांकि, जयपुर में यह बढ़कर 1106.50 रुपये, पटना में 1201 रुपये, 1111.50 रुपये और बैंगलोर में 1105.50 रुपये पहुंच गया है.


सबसे ज्‍यादा खपत रसोई में
अगर एलपीजी सिलेंडर के खपत की बात की जाए तो सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल रसोई में होता है. सरकारी तेल कंपनियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में एलपीजी की 90 फीसदी खपत रसोई में हुई, जबकि 8 फीसदी इंडस्ट्रियल यूज रहा. इसके अलावा वाहनों में भी 2 फीसदी एलपीजी सिलेंडर का इस्‍तेमाल किया गया. सरकार उज्‍ज्‍वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ लाभार्थियों को सालभर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मुहैया कराती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

8 थाने कप्तानो के इंतजार में टी.आई संभाल रहे जबलपुर शहर

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत I 8 थाने कप्तानो के इंतजार में टीआई संभाल रहे जबलपुर शहर और ग्रामीण 8 थाने कप्तानों के इंतजार में है स्थिति यह है कि तालमेल की कमी के चलते थानों में कार्य प्रभावित हो रहा है जिसके चलते थाने की कमान टीआई संभाल रहे है शहर के आठ थाने टी आई विहीन है कारण प्रशासनिक है लेकिन आमजन बढ़ रही क्राइम्स के ग्राफ से आतंकित हैं चोरी की वारदातों मैं जहां लोगों की नाक में दम कर रखा है वही मर्डर लूट किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है
शहर के लॉर्डगंज ओमती, सहित गोरखपुर घमापुर सहित ग्रामीण थाने पाटन पनागर गोसलपुर और मझोली थाने में टीआई फिलहाल पदस्थ नहीं है इनके स्थान पर एसआई बतौर प्रभारी चार्ज संभाल रहे हैं या लंबे समय से कप्तानों का इंतजार है टी आईओ की पदस्थापना ना होने से कमान संभाल रहे प्रभारी काम के बोझ में तनाव में है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मॉं नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने की दिशा में महापौर के प्रयास तेज

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत I पूज्य स्वामी गिरीशानंद जी और मुक्तेश्वरानंद जी महाराज के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया नर्मदा के तटों का निरीक्षण

सड़कों पर यातायात का दबाव कम करने की दिशा में भी नई सड़क का निर्माण, पार्किंग एवं अन्य पहल करने अधिकारियों को दिये निर्देश

नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मॉं नर्मदा के तटों पर भी बेहतर साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जा रही है। महापौर की पहल पर ही मॉं नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए भी तेजगति से नगर निगम काम कर रहा है। जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पूज्य स्वामी गिरीशानंद जी महाराज, मुक्तेश्वरानंद जी महाराज, एवं एम.आई.सी. सदस्य तथा स्वास्थ्य प्रभारी अमरीश मिश्रा और पूर्व एम.आई.सी. सदस्य मनीष दुबे के साथ किया। मॉं नर्मदा के तटों का निरीक्षण कर महापौर ने गंदे नालों से मिलने वाले पानी को रोकने के लिए लगाने वाले एस.टी.पी. प्लांट स्थल का भी निरीक्षण किया और तेज गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
महापौर ने बताया कि बहुत शीघ्र ही एस.टी.पी. प्लांट लगाकर मॉं नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे एवं प्रदूषित पानी को फिल्टर कर स्वच्छ किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने तटों एवं आस-पास के सभी क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
गौरतलब है कि महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा महापौर पद संभालने के तत्काल बाद ही घोषणा के अनुरूप मॉं नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मलता प्रदान करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिये गए, जिसके परिणाम स्वरूप 17.50 करोड़ रूपये के टैण्डर जारी कर कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र ही तटों के ऊपर एस.टी.पी. प्लांट लगाकर गंदे पानी के बहाव को रोका जायेगा। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

17 साल बाद लोटा मारा हुआ बेटा परिजन हैरान

0 0
Read Time:5 Minute, 8 Second

डिजिटल भारत I जिसका क्रियाकर्म किया, वो बेटा 17 साल बाद लौट आया:परिजन मान चुके थे मर गया; सामने देखकर रो पड़े सभी
बड़वानी का एक युवक 17 साल बाद घर लौटा। परिजन मरा हुआ मानकर उसका क्रियाकर्म कर चुके थे। युवक साल 2006 में बिना बताए घर से कहीं चला गया था। घरवालों और रिश्तेदारों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन जब नहीं मिला तो यह मान लिया कि वो मर चुका है। बेटा खोने के दुख में डूबी मां का साल 2014 में निधन हो गया। परिजन ने मां के साथ युवक का भी क्रियाकर्म कर दिया। अब जिंदा घर लौटा तो देखकर खुशी के मारे सभी रो पड़े।

यह कहानी है सेंधवा ब्लॉक मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर धनोरा के नवाड फलिया निवासी प्रेमसिंग (47) पिता लच्छिया की। वो बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति का है। घरवालों के साथ खेती किसानी करता था। 2001 से मानसिक रूप से बीमार रहने लगा। 2006 तक उसकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। इसी साल धनतेरस के दिन वो अचानक घर से कहीं चला गया था। मुंबई के एक NGO (गैर सरकारी संगठन) ने उसका इलाज किया और अब वापस गांव छोड़ दिया।

भाई के हाथ में टैटू देख पहचाना

प्रेमसिंग के छोटे भाई दिलीप ने बताया कि उसकी राह देखते-देखते 2014 में मां का भी निधन हो गया। ऐसे में हमने मां के साथ भाई की भी अंतिम क्रिया कर गमी कार्यक्रम कर दिया। इसके 9 साल बाद 24 फरवरी को एक फोन आया। फोन पर एक व्यक्ति कहता है कि आपका भाई प्रेमसिंग हमारे साथ है। हम उसे घर लेकर आ रहे हैं। हमें यकीन नहीं हुआ। फिर सरपंच और अन्य लोगों ने हमें सूचना दी। उसके बाद हम धनोरा बस स्टैंड पहुंचे। प्रेमसिंग के हाथ पर लिखा नाम और हनुमान जी का टैटू देखकर हमने उसे पहचान लिया। हमने अपने भाई को 17 साल बाद देखा। उसे देख हमारी आंखों से आंसू आ गए।
प्रेमसिंक की 2006 तक मानसिक स्थिति खराब हो चुकी थी। इसी साल धनतेरस के दिन वो अचानक घर से कहीं चला गया था।


2001 से मानसिक रूप से बीमार रहने लगा था- पिता

प्रेमसिंग के पिता लच्छिया ने बताया कि वो बचपन से धार्मिक प्रवृत्ति का है। उसे पूजा-पाठ करना बेहद पसंद है। वो ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। बड़ा हुआ तो उसे शादी के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वो भीलट बाबा और दुर्गा माता की पूजा में लीन रहने लगा। पहले पूरा परिवार धनोरी पंचायत में रहता था। प्रेमसिंग नवाड फलिया में खेत में घर बनाकर रहने लगा। वो खेत में काम करता था। 2001 से मानसिक रूप से थोड़ा बीमार रहने लगा। वो पत्थरों की पूजा करता और बड़े-बड़े बाल व दाढ़ी रख साधु जैसा रहने लगा था। कभी कोई इसका नाम लेता तो पत्थर मार देता था। यहां-वहां भटकने के बाद घर के पास ही बनी एक झोपड़ी में शाम को वापस आ जाता था।

प्रेमसिंग के छोटे भाई दिलीप ने बताया कि उसके हाथ पर लिखा नाम और हनुमान जी का टैटू देख सभी लोगों ने पहचान लिया। हमने अपने भाई को 17 साल बाद देखा।
2006 में धनतेरस के दिन रात करीब 12 बजे प्रेमसिंग अचानक घर से कहीं चला गया। तब उसकी उम्र 30 साल थी। परिवार ने सोचा यहीं कहीं होगा और वापस आ जाएगा, लेकिन महीनों बाद भी लौटकर नहीं आया तो परिजन की चिंता बढ़ गई। इसके बाद उसे तलाशना शुरू किया, धार्मिक प्रवृत्ति होने से परिजन ने कई तीर्थ स्थानों पर जाकर उसकी तलाश की। गुजरात-महाराष्ट्र के कई बड़े तीर्थस्थल सहित मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में उसे तलाशा। महाराष्ट्र मजदूरी करने गए परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। करीब 2 साल तक उसकी खोजबीन करने के बाद भी जब उसकी जानकारी नहीं मिली, तो उसे मृत मान लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में भयंकर विस्फोट के साथ बिल्डिंग धाराशायी

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

डिजिटल भारत I कई मील दूर तक दिखी बारूद की चिंगारी, सुरक्षा संस्थानों के 10फायर ब्रिगेड रात पौने तीन बजे से जूझ रहे,
दो घंटे में आग नियंत्रित लेकिन धधक रहा है ईडीके का जंगल
करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना,कोई साजिश या घटना अधिकारियों के फोन बंदआयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो जिसे संक्षिप्त में ईडीके कहा जाता है, में रात पौने तीन बजे टावर नंबर 7 के पास टी-20 बिल्डिंग में अचानक भयंकर विस्फोट के साथ आग भड़क गई जिससे पूरी बिल्डिंग धाराशायी होने के बाद जंगल में आग लग गई।खबर लगते ही तमाम अधिकारी फायर ब्रिगेड के साथ दलबल सहित मौके पर भागे।

अन्य सुरक्षा संस्थान से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलवाई गई हैं।

इन पंक्तियों के लिख जाने तक ओएफके की 6जीसीएफ ,सीओडी ,506आर्मी बेस वर्कशॉप और व्हीएफजे की कुल10गाड़ियां आग से जूझ रही हैं।सूत्रों के अनुसार आग पर नियंत्रण तो पा लिया है।लेकिन ईडीके का जंगल धधक रहा है।आग और न फैले इसका जतन किया जा रहा है।क्योंकि वहां और भी अनेक खतरनाक किस्म के बारूद के साथ जंगल लगा हुआ है।उसी के साथ सीओडी भी लगा है

आग कैसे लगी अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है।तमाम अधिकारियों ने फोन बंद कर रखे हैं या उठा नहीं रहे हैं।
बताया जाता है कि जलने वाले बारूद की चमक रात में इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से देखी गई।सूत्रों के अनुसार एक्सप्लोसिव डिपो में दूसरी जगह से तैयार होकर आया बारूद और ओएफके में बना विस्फोटक संग्रह करके रखा जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जम कर दहाड़े:

0 0
Read Time:5 Minute, 0 Second

बुंदेलखंड से बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आक्रामक तेवर बोले गीदड़ नहीं जो धमकियों से डरे

डिजिटल भारत l बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीकमगढ़ पहुंच गए हैं। कलश यात्रा के दौरान सड़क पर भक्तों का सैलाब था। एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी है। भाई की वजह से विवादों में घिरे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर से हुंकार भरी है। टीकमगढ़ में उन्होंने बात की है। इस दौरान उन्होंने खूब प्रहार किया है। विवादों को लेकर बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हाथी चले बाजार तो कुत्ता भौंके हजार। बाबा पूरी तरह से टीकमगढ़ में रंग में दिखे हैं। उन्हें देखने से लग रहा था कि वह भाई से जुड़े विवादों को लेकर बेफिक्र हैं। इसके साथ ही बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम गीदड़ नहीं जो धमकियों से डरने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह सनातन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
हम जलवा बरकरार रखेंगे……
बाबा पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। टीकमगढ़ में वह काफी आक्रामक नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि तुम जलन बरकरार रखो, हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोगों ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा है। भगवान महावीर को भी लोगों ने पत्थर मारे थे। मीरा को भी जहर पिलाया गया था। भगवान कृष्ण को भी तांत्रिक कहा गया। हम तो आम इंसान हैं, डरने वाले नहीं।
हमारे खिलाफ लंबी साजिशें……
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई वाले विवाद पर कहा कि हमारी खिलाफ लंबी-लबीं साजिशें चल रही हैं। हम इससे विचलित थोड़े न होंगे। 2024 से पहले ये और बड़े लेवल पर आएगा। कई तरह के आरोप लगेंगे। अभी तक प्लांटेड लोग आ रहे हैं, आगे और लोग आएंगे। उनलोगों को भय है कि हम उनके मिशन को फेल कर सकते हैं।
हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार…….
टीकमगढ़ में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सात दिनों तक लगेगा। उन्होंने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की बात छेड़ी है। बाबा ने कहा कि इससे देश में सामाजिक समरसता आएगी। हम कब तक हिंदू और मुस्लिम के नाम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में सभी पंथ के लोगों के लिए जगह होगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत अखंड था लेकिन इसके कितने टुकड़े हुए। हमने किन-किन लोगों के देश नहीं दिया है।
हिंदुस्तान हिंदुओं को दे दो…..
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीकमगढ़ में कहा कि एक हिंदुस्तान को हिंदुओं को दे दो। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप भागो। हमें इस देश में सिख और मुसलमान भी चाहिए। हिंदू राष्ट्र एक कल्पवृक्ष की तरह होगा, जिसमें सभी के लिए छाया होगा। उन्होंने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र सिर्फ इसलिए चाहते हैं कि हमें जातिवाद मिटाना है। हमको मजहब की लड़ाई बंद करनी है। ये देश मुसलमानों का भी है।
संविधान में एक बार संशोधन हो…….
बागेश्वर धाम के सरकार ने कहा कि संविधान में कई बार संशोधन हो चुके हैं। एक बार अब हिंदू राष्ट्र के लिए भी संशोधन हो। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर के दरबार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसके साथ ही बागेश्वर धाम में भी जगह-जगह पर हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर होर्डिंग लगे हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %