DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ मारपीट का मामला :सैकड़ों लोगों ने घेरा एसपी आफ़िस

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर, शनिवार की शाम आगासौद गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने एसपी आफ़िस का घेराव किया, इस दौरान भाजपा नेता की पिटाई से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम और वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रहीं है।

शनिवार को आगासौद गांव में शिव यज्ञ के दौरान पार्किंग को लेकर भाजपा नेता अतुल पटेल का राहुल यादव से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों ने एक दूसरों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ। भाजपा नेता शिव पटेल का कहना है कि राहुल यादव आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। लोगों को धमकाना, उनसे मारपीट करना यह उसका काम है। भाजपा नेता ने बताया कि श्रीराम यज्ञ के दौरान भक्तों से असामाजिक लोगों के साथ मिलकर राहुल यादव वसूली कर रहा था। और इसका जब विरोध किया गया तो मेरे बेटे और मेरे साथ मारपीट की गई।

अमिताभ साहू न्यूज़ ब्यूरो पनागर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुमार विश्वास को मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग, बीजेपी नेता ने सीएम को लिखा पत्र

2 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत l RSS पर टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे कुमार विश्वास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कहा था अनपढ़, वामपंथियों को बताया
हिंदी के सुपरिचित कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में घिर चुके हैं। आरएसएस पर विवादित बयान देने के बाद अब मध्य प्रदेश में उनको बैन करने की मांग उठने लगी है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि कवि कुमार विश्वास को प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित न किया जाए। उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को शासकीय आयोजनों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

बता दें कि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। ये बयान उन्होने उज्जैन में रामकथा के दौरान दिया और यहां वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह गए। कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत आयोजित रामकथा में कुमार विश्वास रामकथा सुना रहे थे और इसी दौरान उन्होने कहा कि ‘बजट से पहले बच्चे ने पूछा कि कैसा बजट आना चाहिए, मैंने कहा कि तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए। तो वो बोला रामराज्य में कहां बजट होता था।’ इसके बाद उन्होने जो कहा उसपर अब बवाल हो रहा है। कुमार विश्वास ने कहा कि ‘समस्या यही है कि वामपंथी कुपढ़ है और आरएसएस वाले अनपढ़ हैं। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक तो वामपंथी हैं जिन्होने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले (आरएसएस) वाले हैं जिन्होने पढ़ा ही नहीं है।


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिफिकेशन,

0 0
Read Time:1 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिफिकेशन, यहां चेक करें 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मॉक सैंपल पेपर्स के सर्कुलेशन की आधिकारिक अधिसूचना सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है।
बोर्ड ने अधिसूचना में कहा कि सभी हितधारकों को बेहद सावधान रहने और ऐसे किसी भी फर्जी संदेश और वेबसाइटों के लिंक का जवाब नहीं देने की चेतावनी दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सैंपल पेपर सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर फ्री में उपलब्ध हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगर पालिका ने लोकार्पण कर पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र किए वितरित

0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादवार्ड से होते हुए मुरलीधर वार्ड की सीमाओं को जोड़ते हुए यात्रा निकाली गई प्रथमचरण में नेताजी सुभाषचंद्रबोस स्टेडियमग्राउंड से यात्रा शुरू होकर बैलहाई भगतराम चौराहा ठाकुरबाबा मंदिर आश्रयस्थल से होकर किसानीशाला गांधीवार्ड स्कूल में समापन हुई पूर्व विधायक हाकमसिंहचढ़ार महेंद्रनागेश निधानसिंहपटेल देवेंद्रपटेल राजकुमारजैन अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूनमजितेंद्रठाकुर उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धापंकजचौकसे सहित सभी पार्षदगण की गरिमामय उपस्थिति में विकासयात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री फेस 3 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रमकर नगर मे स्थापित महापुरुषों की सभी प्रतिमाओं का पूजनअर्चन कर समापनस्थल में हितलाभ वितरण गांधीवार्ड बजरंगवार्ड आजाद वार्ड नेहरूवार्ड शास्त्रीवार्ड के सभी पात्र हितग्राहियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए आवास का कार्य कराया गया सभा को संबोधित किया गया कार्यक्रम में विनीत ग्रामीणों को मंच के माध्यम से हितलाभ वितरण किया गया रंगारंग कार्यक्रम किए गए धूम्रपान निषेध एवं मध्यपान निषेधात्मक नाटक किए गए इसमें नगरपालिका पुलिसविभाग आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुई कार्यक्रम में मुख्यनगरपालिका अधिकारी सुश्री साक्षीवाजपेई उपयंत्री चंदनसिंहराजपूत कमलेश पटेल विनीतत्रिपाठी सुनीलभनारे विकासराजपूत योगेशकहार संजीव जैन हेमंतकटारे साथ में लोकनिर्माण शाखा सभापति श्रीमती अंजनीदीपक सोनी के विशेष योगदान नेतृत्व में निर्माण कार्य संबंधी सभी गतिविधियां की गई विकास यात्रा के दूसरे चरण में यात्राप्रारंभ होकर पेट्रोलपंप जनपद पंचायत में मा .पंडित अटलबिहारी वाजपेईजी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का पूजन अर्चन भाजपा के पदाधिकारी द्वारा करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम करते हुए मां सरस्वती मैया जी की सरस्वती वंदना स्वागत गीत कालेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने के पश्चात शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम शहर की जनता जनार्दन की गरिमामय उपस्थिति में नाटक मंचन की प्रस्तुति करने के उपरांत कार्यक्रम सफल निष्पादित हुआ

आशीष साहू न्यूज़ ब्यूरो नरसिंहपुर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर, हनुमानताल पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को धर दबोचा

0 0
Read Time:1 Minute, 17 Second

डिजिटल भारत l हनुमानताल पुलिस ने 1 लाख के मोबाइल जब्त कर शातिर चोर को दबोचा : भीड़ में चुरा लेता था मोबाइल
जबलपुर, हनुमानताल पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी भीड़ में घुसकर लोगों के मोबाइल चुरा लेता था जो चुराए हुए करीब एक लाख के 10 मोबाइल बेंचने की फिरार में था। मुखबिर की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से 10 चोरी के मोबाइल जब्त किए है।

थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सलमान पिता शौकत को पुलिस ने 10 मोबाइलों के साथ दबोचा है। आरोपी मक्का नगर का निवासी है जो मोबाइल बेंचने की फिरार में था। सूचना पर प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला ने जब जांच की तो पाया कि आरोपी शातिर चोर है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को घर से दबोच लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कनपटी से आर-पार हुई गोली : मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर जिला का रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की कनपटी से गोली आर पार हो गयी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आ रहे है कि युवक ने स्वयं कट्टा से गोली मारकर अपनी जान दे दी । उक्त घटना की खबर जैसे ही आज सुबह ग्रामीणों को लगी तो क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंहपुर जिला के थाना ढेमी के ग्राम मोहास का रहने वाला 25 वर्षीय फूल सिंह पिता गिरवर सिंह बाइक में सवार होकर बेलखेड़ा थाना के कूड़ा टपाल ग्राम में अपने रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह के यहां आया हुआ था युवक जमकर शराब के नशे में धुत था दोनों के बीच में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया जिससे वह अपने पास रखा कट्टा लहराने लगा फूल सिंह को कट्टा लहराते देख रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह एवं अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए समझाइश दी गई जिसके बाद फूल सिंह रात को बाइक में सवार होकर रिश्तेदार के घर से निकल गया आज सुबह उसकी लाश कूड़ा टपाल गांव के पास रक्त रंजित हालत में मिली मृतक के पास से पुलिस ने कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया पुलिस के अनुसार फूल सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी खोपड़ी में कट्टा से फायर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राशन दुकानों में 10 माह से चना वितरित नही

0 0
Read Time:5 Minute, 22 Second
डिजिटल भारत- पनागर-अब हितग्राही भी चने की दाल बंटने की उम्मीद लगाए बैठे है, प्रशासन द्वारा वितरण भेजी चने की दाल कब मिलेगी, शासन द्वारा हितग्राहियों के लिए बांटने आई चने की दाल विवादों के घेरे में पड़ी है, ज्ञात हो कि माह जनवरी 2022 में खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राशन दुकानों के माध्यम से प्रत्येक हितग्राहियों को प्रति कार्ड 1 किलो निःशुल्क चने की दाल बांटने के आये आदेश के बाद राशन दुकानों में चना अप्रैल माह में ऑफलाइन पंहुचा था, यह सवाल आज भी लोगों के मन में खटक रहा है, चने की दाल बांटने आई थी तो उसे हितग्राहियों को वितरित क्यों नही गई, राशन दुकानों में लगभग 10 माह से भी अधिक समय हो जाने के बाद आज तक चना वितरित नही जाना, कहीं इसके पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नही है, क्योंकि जिले के अंतर्गत लगभग सभी राशन दुकानों में बांटे जाने वाला खाद्यान्न पीओएस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन बांटा जाता है, ऑफलाइन भेजे जाने के बाद उक्त चने की एंट्री पीओएस मशीन में नही होने के कारण आज तक चना रखा रहा, पनागर क्षेत्र में आने वाली 62 राशन दुकानों में 10 माह तक रखा चना राशन विक्रेताओं की लापरवाही से गुणवत्ताविहीन हो चुका है, इसके बावजूद आज भी कई ऐसी राशन दुकानें है जहां आज भी चना सुरक्षित रखा हुआ है, पनागर क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कुशनेर के अंतर्गत आने वाली सभी 12 राशन दुकानों में रखा चना व्यवस्थित रखरखाव के चलते आज भी सही रखा है, खाद्य विभाग द्वारा राशन विक्रेताओं से मांगी गई रिपोर्ट के बाद राशन विक्रेताओं ने दुकानों में रखा चना वितरण हेतु सेम्पिल भेजा गया था, पर आज 2 माह बीतने के बाद भी चना वितरण के लिए खाद्य विभाग दिलचस्पी नही दिखाना कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान उठा रहा है।  

सवालों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की भूमिका

अखबारों की सुर्खियों में लगातार चने की खबरें प्रकाशित होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियों ने गुणवत्ताविहीन चने की राशि बसूली के लिए राशन विक्रेताओं को नोटिश जारी कर जबाब देने और राशि बसूलने का नोटिश जारी कर दिए, पर जिन राशन दुकानों में रखा चना आज भी सुरक्षित है, उन दुकानों के संचालक चने बांटने के इंतजार में आज भी बैठे हैं, परंतु ऐसी क्या वजह है कि गुणवत्तापूर्ण चना बांटने के आदेश विभागीय अधिकारियों द्वारा नही दिए जा रहे हैं,
हालांकि राशन विक्रेताओं द्वारा बार-बार यही कहा जाता रहा है कि उनके पास चने बांटने संबंधित किसी भी तरह के विभागीय आदेश नहीं दिए गए हैं अगर आदेश दिए गए होते तो उनके द्वारा गेहूं, चावल, नमक, मिट्टी तेल जैसे अन्य राशन बांटे जाते हैं उसी तरीके से चने की दाल भी बांट दी गई होती जिसके बाद से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भी सवालिया निशान के घेरे में हैं फिलहाल मामला चने की दाल का वितरण किया जाना और ना किया जाना सवाल बना है, विभागीय अधिकारियों द्वारा भेजे गए चने की राशि वसूलने सेल्समेनों के पास नोटिस तो भेजे जा चुके हैं लेकिन जिन राशन दुकानों में रखा चना व्यवस्थित है उसने को बांटने संबंधित आज भी किसी भी प्रकार के आदेश नहीं दिए जा रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इनका कहना है

जिन राशन दुकानों में चना गुणवत्तापूर्ण रखा है जल्द ही उसके वितरण संबंधित आदेश जारी कर दिए जाएंगे, रखरखाव के अभाव में जिन दुकानों का चना गुणवत्ताविहीन हुआ है, उसकी राशि बसूलने अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष मामला है, उसमें भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी – रोशनी पांडेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ग्रामीण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पिपरिया हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्राएं सड़कछाप मंजनूओं से परेशान

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम पिपरिया मवई स्थित शासकीय हाईस्कूल में अध्ययन रत छात्राएं सड़क छाप मजनू के कमैंट्स एवं शाला परिसर की बाहरी दीवारों पर लिखे हुए अश्लील शब्दों से हला कान परेशान होने के साथसाथ शिक्षक शिक्षकाए भी दीवारों पर लिखे हुए अश्लील शब्दों की वजह से शर्मिंदगी महसूस करने के साथसाथ विद्या के मंदिर का माहौल दूषित होने के कारण विद्यार्थियों पर इसका गलत प्रभाव पड रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय हाईस्कूल में विभिन्न ग्रामों की छात्रछात्राएं अध्ययन करने के लिए आते जाते हैं सड़क छाप दिल फेक मंजनुओ द्वारा छात्राओं के शाला में आते समय एवं शाला परिसर के गेट पर खड़े होकर अश्लील भाषाओं के शब्दों का प्रयोगकर छात्राओं को परेशान किया जाता है

असामाजिक तत्वों व मंजनुओ की हरकतों से परशान छात्राओं द्वारा अनेकों बार प्राचार्य से इसकी शिकायत करने के उपरांत कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं इन मंजनुओ की हरकतों को देखकर ऐसा लगता है जैसे इनके घर में माताएं बहने नहीं है इसी वजह से इनके द्वारा ऐसी ओछी हरकतें की जा रही हैं इतना ही नहीं शाला की छुट्टी होने के उपरांत शाम होते ही यहां पर शराब खोरी करने वाले शराबियों का जमावड़ा लग जाता है शराब पीने के उपरांत बॉटल सिगरेट अन्य सामग्री शाला परिसर में छोड़कर चले जाने के कारण संपूर्ण परिसर में गंदगी ही गंदगी नजर आती है असामाजिक तत्व की बढ़ती हरकतों से शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला प्रबंधन समिति परेशान है छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदलोधी का कहना है

कि प्राचार्य एवं सरपंच से मांग की है कि मंजनुओ एवं असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं का समय नजदीक है अगर दिल फेक आशिक छात्राओं को ऐसे ही परेशान करते रहे तो उनकी पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो पाएगी विद्यार्थियों को भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विभागीय उच्चाधिकारियों व पुलिस विभाग को ऐसे दिल फेक आशिकों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर छात्राओं को शाला आने जाने में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाएं जाना न्यायोचित होगा l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दुनिया का सबसे खतरनाक देश जहां जाना मौत के मुंह में जाने के बराबर है

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां जाना मौत के मुंह में जाने के बराबर है. इन देशों में हर कदम पर मौत आपका इंतजार कर रही होती. जहां जिंदगी हर तरफ से खौफ के साए में पलती है. लोग बाजार जाते हैं, तो उन्हें ये पता नहीं होता कि वो वापस लौटकर आ सकेंगे भी या नहीं.

मेंइराक: इराक लंबे समय से दुनिया का सबसे खतरनाक देश बना हुआ है. आईएसआईएस के खात्‍मे के लिए दुनिया की कई सेनाएं यहां सक्रिय है. ऐसे में यह एक खतरनाक देश है।सन 2002 से ही बोको हरम सामूहिक हत्याओं में जुटा है. नाइजीरिया में महिलाओं का अपहरण और उनके साथ बलात्कार आम बात हो चली है।

नाइजीरिया: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हरम का हल्‍ला है. ये देश सबसे खतरनाक देशों में दूसरे स्थान पर है. यहां सन 2002 से ही बोको हरम सामूहिक हत्याओं में जुटा है. नाइजीरिया में महिलाओं का अपहरण और उनके साथ बलात्कार आम बात हो चली है।

अफगानिस्तान: दुनिया में कभी सबसे खतरनाक देश रहा अफगानिस्तान अब भी हर कदम पर मौत को थामे खड़ा है. यहां हर दिन-हर पल आतंकी हमलों की खबर आती रहती हैं।

यमन: लंबे समय तक अस्‍थिरता का शिकार रहा है यमन गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है; विद्रोह को कुचला जा रहा है. हैती विद्रोहियों ने देश की महत्वपूर्ण जगहों पर कब्जा कर लिया है. इस देश में तो बोलने की आजादी पर भी बैन लगा हुआ है।

सोमालिया: अव्यवस्थित सरकार और प्रशासन इस अफ्रीकी देश की सबसे बड़ी समस्या है. सोमालिया में किडनैपिंग, चोरी और डकैती सबसे बड़ा धंधा बन चुका है. यहां समुंदर में जहाज लूटना और फिर दुनिया के देशों से फिरौती मांगना बड़ा व्यवसाय है. यहां हीरों की अवैध खानें भी हैं।

लीबिया: मौजूदा समय में भी लीबिया पूरी तरह से अशांत है. लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ क्रांति के बाद कई आतंकी ग्रुप पैदा हुए हैं, जो कत्लेआम और लूट में शामिल हैं. यहां मानव के मौलिक अधिकारों की बात नहीं की जा सकती, तो पूरे देश में हत्या, अपहरण के मामलों की भरमार है. इस देश में जिसकी लाठी, उसी का राज चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एम आई सी बजट पारित : सदन को किया गया अग्रेषित

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

शहर को खूबसूरत महानगर बनाने तथा नागरिकों को राहत प्रदान करने वाला होगा नगर निगम का बजट-महापौर

डिजिटल भारत l वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय पत्रक बजट को अंतिम रूप देने के लिये आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय के लेखा-जोखा पर व्यापक रूप से मंथन कर अधिकारियों से चर्चा के उपरांत एम.आई.सी. द्वारा बजट पारित कर सदन की ओर अग्रेषित किया गया। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम का यह बजट शहर को खूबसूरत महानगर बनाने तथा नागरिकों को राहत प्रदान करने वाला बजट होगा। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, एवं लक्ष्मी गोटिया, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, एवं विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %