DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन आज, राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु करेंगी संबोधित

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा सम्मेलन

डिजिटल भारत l राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 16 नबम्बर को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-
सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लेंगीं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउण्ड में हो रहे इस सम्मेलन में
प्रदेश की लगभग 15 हजार समूह सदस्य महिलाएँ सम्मिलित होंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भोपाल आई
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित करेंगी। प्रात: 11:30 बजे राष्ट्रपति
का कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। राष्ट्रपति द्वारा आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की
प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा।
विभिन्न जिलों से आ रही दो समूह सदस्य कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बतायेंगी कि समूह के सहारे से किस तरह उनके जीवन में तरक्की की राह बनती गई और
उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला। समूह सदस्यों द्वारा बनाई गई बस्तुएँ राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप भेंट की
जायेंगी। सम्मेलन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य
मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भोपाल जिले के प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण
विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल एवं महापौर
भोपाल श्रीमती मालती राय सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न माध्यमों
से किया जायेगा जिसे प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों द्वारा देखा
जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तेजी से बढ़ेगी मध्यप्रदेश की विकास यात्रा, स्वच्छता क्षेत्र की मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ अनुकरणीय: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

0 0
Read Time:5 Minute, 8 Second

डिजिटल भारत l राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के अनेक आयाम प्राप्त
किये हैं। मध्यप्रदेश की विकास यात्रा तेज गति से आगे बढ़ेगी और सभी वर्गों तक विकास पहुँचेगा। मध्यप्रदेश का
अनेक क्षेत्रों में अमूल्य योगदान है। खाद्यान उत्पादन में मध्यप्रदेश आगे है। कृषि क्षेत्र में उत्पादन सहित अन्य
कार्यों में चार वर्ष में मध्यप्रदेश ने महत्वपूर्ण वृद्धि और प्रगति प्राप्त की है। इसके लिए मध्यप्रदेश बधाई का पात्र
है। स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने स्वच्छतम राज्य और इन्दौर नगर ने छठवीं बार स्वच्छतम शहर का पुरस्कार
प्राप्त किया है। यह सराहनीय है और इन उपलब्धियों के लिए मध्यप्रदेश के नागरिक प्रशंसा के पात्र हैं। देश के
अन्य प्रान्तों के लिए भी यह उपलब्धि अनुकरणीय है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु आज राजभवन भोपाल में अपने
नागरिक सम्मान और दो परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी।

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मध्यप्रदेश नर्मदा जल से सिंचित है। प्रदेश को प्रकृति का वरदान प्राप्त है। देश में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
अनेक राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य भी हैं। कूनो में नामीबिया से चीते लाए गए हैं, जो लुप्त हो गए थे। रानी
दुर्गावती, झलकारी बाई की गौरव गाथाएँ सुनी जाती हैं। अहिल्या बाई होल्कर ने काशी के मंदिर का उद्धार
करवाया। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में रानी कमलापति के सम्मान में कदम उठाए हैं। रेलवे स्टेशन का
नामकरण भी उनके योगदान को याद करने के लिए किया गया है। मध्यप्रदेश में डॉ. अम्बेडकर, डॉ. शंकरदयाल
शर्मा और श्री अटल जी जैसी विभूतियाँ जन्मीं और प्रदेश से आजीवन जुड़ी रहीं। प्रदेश में अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य
है। कालिदास, तानसेन, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ के साथ ही अन्य अनेक व्यक्तित्व मध्यप्रदेश की पहचान हैं।
उज्जैन में सिंहस्थ होता है। ग्वालियर, मैहर, खजुराहो में उत्सव होते हैं। भेड़ाघाट, शिवपुरी और बेतवा के उत्सव,
अमरकंटक और चित्रकूट सहित तीन विश्व धरोहर स्थल यहाँ हैं। भीमबेठका, साँची और खजुराहो को यूनेस्को ने यह
दर्जा दिया है। राष्ट्रपति श्रीमति मुर्मु ने मध्यप्रदेश वासियों को उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए सभी प्रदेशवासियों
के विकास की कामना की।
फोरलेन परियोजना

यह परियोजना भारतमाला परियोजना में एनएच-46 (पुराना एनएच-69) औबेदुल्लागंज से बैतूल इंटर
कॉरिडोर मार्ग का एक हिस्सा ही है, जो भोपाल से नागपुर को कनेक्टिविटी देता है। इस मार्ग का 12.38 किमी. का
खण्ड रातापानी वन्य-जीव अभयारण्य में आता है एवं रातापानी खण्ड भोपाल-नागपुर कॉरिडोर का भाग है।
परियोजना में वन्य-जीव और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय शामिल हैं। वन्य-जीव अभयारण्य क्षेत्र में
पशु अंडरपास के प्रावधानों से वन्य-प्रणियों को आवागमन में आसानी होगी। परियोजना की कुल लंबाई 12.38
किमी. है। इसके निर्माण पर 417 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत आयेगी। परियोजना का निर्माण कार्य 18 माह
की अवधि में पूर्ण किया जायेगा। इस मार्ग को चौड़ा करने से वन्य-प्राणियों के आवागमन/आवास पर पड़ने वाले
प्रभाव को कम करने के लिए 5 बड़े पशु अंडरपास (100 मी., 420 मी., 1226 मी., 65 मी. एवं 65 मी.) एवं 2
छोटे पशु अंडर पास (10 मी. एवं 10 मी.) अधो-संरचनाएँ बनाई जायेंगी। परियोजना में एक माइनर ब्रिज एवं 2
व्हीकल अंडरपास का निर्माण भी किया जाना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

किसानों की सुविधानुसार बनायें जायें खरीदी केन्द्र प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने की जबलपुर संभाग के खरीफ उपार्जन तैयारी की समीक्षा

0 0
Read Time:4 Minute, 3 Second

डिजिटल भारत l प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने की जबलपुर संभाग के खरीफ उपार्जन तैयारी की समीक्षा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने सोमवार को
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जबलपुर संभाग के सभी जिलों की खरीफ उपार्जन विपणन मौसम 2022-23 की तैयारी की
जिलावार समीक्षा की।
इस दौरान संभागायुक्त बी.चन्द्रशेखर, प्रबंध संचालक म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम तरूण पिथोड़े, संचालक
खाद्य एवं प्रबंध संचालक म.प्र. वेयर हाऊस कारपोरेशन दीपक सक्सेना, जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,
मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले, सिवनी कलेक्टर डॉ.
राहुल हरिदास फटिंग, बालाघाट कलेक्टर गिरीश मिश्रा और डिंडौरी कलेक्टर मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव श्री उमराव ने फसलों की खरीदी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और
धान एवं अन्य खरीफ फसलों की उपार्जन व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। खरीदी केन्द्र
किसानों की सुविधानुसार बनाये जायें। साथ ही उपार्जन के समय फसल की गुणवत्ता फेयर एवरेज क्वालिटी पर
विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
बैठक में प्रमुख सचिव ने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाए ,ताकि किसानों
से उपज खरीदी कार्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपार्जन का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। इसके
अलावा भंण्डारण परिवहन तथा खरीदी केंद्रों पर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों के
लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पेयजल ,छाया ,बैठने की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा उपार्जन के दौरान
किसानों के अनाज की तुलाई सही ढंग से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में खरीफ उपार्जन हेतु किसान पंजीयन का सत्यापन ,बैंक खातों का सत्यापन, उपार्जित स्कंध की
परिवहन एवं भंडारण व्यवस्था, धान मिलिंग की प्रगति और लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित
मूल्य दुकानों पर भंडारण ,व्यवस्था ,दुकान विहीन पंचायतों में नवीन दुकान खोलना आदि की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पात्रता पर्ची के वितरण कार्यों के संबंध में
भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खरीफ उपार्जन हेतु चयनित गोदामों के
निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा किसानों के बैंक खाते शीघ्र अपडेट करने और राशन उपभोक्ताओं के
मोबाइल नम्बर सीडिंग दुकानवार करने के निर्देश दिए गये।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नया बिजनेस शुरू करने जा रहे तो रखे इन चीजों का ख्याल :बिजनेस टिप्स

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l जो एक बिजनेसमैन को ध्यान में रखने चाहिए.
कुछ ऐसी चीजें जो उसे करनी चाहिए और कुछ ऐसी चीजें जो उसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
बिजनेस में यदि व्यक्ति सफल हो जाए… तो उसकी जिंदगी हीं बदल जाती है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिजनेस में असफल हो जाता है, तो मानो उसकी दुनिया हीं खत्म हो जाती है….. फिर उसके लिए सम्भल पाना काफी मुश्किल होता है.
उपयोगी बिजनेस टिप्स :
बिजनेस में कदम रखने से पहले यह सुनिश्चित कीजिए कि आप किसी और की देखादेखी बिजनेस
शुरू नहीं कर रहे हैं.
एक इमरजेंसी फण्ड रखिए, ताकि जब आपका बिजनेस घाटे या कम मुनाफे में चले….
तो आपके हाथ में कुछ पैसे बचे रहें. और इस इमरजेंसी फण्ड में हर दिन या हर महीने कुछ
पैसे जमा करते जाइए.
नए बिजनेस में यह जरूरी होता है, कि आप बेवजह के खर्चों से बचें.
बिजनेस शुरू करने के तुरंत बाद इससे मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. किसी छोटे-मोटे बिजनेस
को भी जमने में कम-से-कम 2-4 साल का समय लगता है.
बिजनेस के शुरूआती दिनों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, हो सकता है आपको शुरू में हर दिन
10-15 घंटे हर दिन काम करना पड़े.
दोस्तों बहुत से लोगो के मन में हमेशा यह विचार आता है कि उसने अपना बिज़नेस खड़ा तो कर लिया है लेकिन उनका बिज़नेस ज्यादा ग्रो नहीं कर रहा है वह उन तरीको को खोजता है जिनसे वो अपने Business को Grow कर सके ! आज इस लेख में हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपने बिज़नेस को बहुत तेजी से ग्रो कर सकते हो ! तो आइये जानते है वे कोनसे तरीके है जिनकी सहायता से हम अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है
बोद्धिक सम्पति को सुरक्षित रखे
दोस्तों जब भी हम अपना कोई बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें सबसे पहले हमें कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करनी होती है ! जैसे अपने बिज़नेस का नाम क्या होगा , उसका लोगो कैसा होगा और उसको रजिस्टर करने की कार्यवाही आदि करनी होती है !

अपने महत्वपूर्ण कर्मचारियों का ध्यान रखे
एक बिज़नेस को ग्रो करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि आप अपने Best Employees का ध्यान रखे ! उन्हें एहसास कराये कि वे आपकी कंपनी में एक कर्मचारी नहीं है बल्कि उनके पार्टनर है ! एक सफल बिज़नेसमेन भी वही होता है जो अपने Employees का हमेशा ध्यान रखता है और उनकी समस्याओ का समाधान करता है !

यदि आप अपने विश्वसनीय और प्रमुख कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखेंगे तो और कोई कंपनी उन्हें अच्छा ऑफर देकर हायर कर लेगी जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है और आपके बिज़नेस की ग्रोथ रुक भी जाएगी !

अपने ग्राहकों का ध्यान रखे
दोस्तों एक सफल बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वह अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखे ! उनकी हर समस्या का समाधान करे ! एक संतुष्ट कस्टमर आपके प्रोडक्ट का अन्य लोगो से प्रचार करेगा और आपके बिज़नेस के साथ एक और ग्राहक भी जोड़ेगा !

आपको हमेशा इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आपके कस्टमर्स को अच्छे प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस प्रदान हो ! यदि आप क्वालिटी और सर्विस दोनों मेंटेन करके चलते है तो आपका बिज़नेस जल्दी ही ग्रो करेगा !

अपने ऊपर निवेश करना
एक बिसनेसमेन को समय पर खुद पर भी निवेश करना चाहिए ! खुद पर निवेश करने से मतलब है कि समय – समय पर आपको मोटिवेशनल सेमिनारो में भाग लेना , बुक्स पढना तथा बिज़नेस की बारीकियां सीखना आदि चीजो में आपको पैसे और समय दोनों निवेश करने चाहिए ! यदि आप ऐसा करते है तो यह निवेश आपको आने वाले समय में कई गुना रिटर्न देगा !

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्यार में सिरफिरे आशिक ने ली बिलिंग के चौथी मंजिल से फेक कर जान , फिर शव लेकर फरार : नोएडा

0 0
Read Time:4 Minute, 3 Second

डिजिटल भारत l सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के प्रस्ताव को ठुकराने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. युवती को चौथी मंजिल से फेंक दिया और उसके शव को लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को मेरठ के पास से एंबुलेंस में शव के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
युवती के परिजनों का कहना है कि यह सिरफिरा आशिक युवती को लगातार तंग कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बढ़ गए थे और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
योगी की सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

इसकी बानगी एक बार फिर नोएडा में देखने को मिली, जब एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के प्रस्ताव को ठुकराने पर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए युवती को चौथी मंजिल से फेंक उसकी जान ले ली. फिर उसके शव को लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को मेरठ के पास से एंबुलेंस में शव के साथ गिरफ्तार किया है. युवती के परिजनों का कहना है कि यह सिरफिरा आशिक युवती को लगातार तंग कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बढ़ गए थे और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.

सिरफिरे आशिक का नाम गौरव है. गौरव विवाहित है और कोतवाली 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती शीतल से एकतरफा प्यार करता था. शीतल के भाई कुणाल ने बताया कि शीतल और उसके परिजन गौरव की हरकतों से परेशान थे और इस बात को लेकर पहले थाने में और पुलिस चौकी पर शिकायत कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की बल्कि दबाव डालकर समझौता करा दिया और कहा कि गौरव अब कुछ नहीं करेगा.


कुणाल ने बताया कि उसकी बहन होशियारपुर स्थित शर्मा मार्केट में इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी और जहां आज गौरव उसके पीछे पहुंच गया. शीतल ने जब उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो गौरव ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. फिर वह नीचे आया और खुद को शीतल का भाई बताते हुए अस्पताल ले जाने के नाम पर उसके शव को कार में लेकर भाग गया.

इस बीच युवती के चौथी मंजिल से गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो परिजनों ने बताया कि गौरव युवती का भाई नहीं है बल्कि सिरफिरा आशिक है, जो लगातार उसे तंग कर रहा था.

जब युवती नोएडा के अस्पतालों में काफी तलाश करने के बाद नहीं मिली, तब पुलिस ने गौरव के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और फिर मेरठ कंकरखेड़ा के पास एंबुलेंस में शव के साथ उसे पकड़ लिया. गौरव ने बताया कि उसकी शीतल के शव को बिजनौर ले जाकर जलाने की योजना थी. उसका कहना था कि उसने युवती से शादी की थी. अब वह उससे दूर जा रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शहर के व्यस्तम क्षेत्र गोरखपुर में अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई : जबलपुर

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

जबलपुर। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र गोरखपुर में सड़क तक काबिज अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शनिवार को की गई। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गोरखपुर चौराहे पर खड़े सब्जी, फल के ठेले टपरों को हटाकर हाकर जोन में व्यस्थित कराया। इसी तरह टीन शेड बढ़ाकर सड़क तक दुकान बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर टीन शेड भी हटाए गए। ठेले-टपरों को हटाते हुए ये चेतावनी भी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।

  निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार आज अतिक्रमण शाखा के द्वारा यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन एवं सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, ने बताया कि आज व्यवस्तम क्षेत्र गोरखपुर बाजार एवं मुख्य मार्ग में सब्जी व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित किया गया तथा टीन शेड हटाये गए साथ ही साथ अन्य स्थानों के भी ठेलो टपरों को हटाने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के समय अतिक्रमण दस्ता टीम उपस्थित रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

जबलपुर संस्कारधानी में मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे जबलपुरमें साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा।मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर में साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा। गत दिवस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सांसद राकेश सिंह ने इस संबंध में मांग की थी।

सांसद ने बताया था कि मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है इस मार्ग पर प्रमुख भवन जैसे अस्पताल भवन, व्यवसायिक भवन, रहवासी भवन, धार्मिक स्थल एवं निजी कार्यालय आदि फ्लाईओवर के दोनों ओर समानांतर पर स्थित है इन भवनों के महत्वपूर्ण संवेदनशील एवं शांत क्षेत्र के भाग पर जैसे ओपीडी ,आईसीयू .आदि इन भवनों के ऊपरी तल पर स्थित है जो कि फ्लाईओवर निर्माण के बाद सीधे यातायात के प्रभाव में आ जाएंगे इस कारण नायस बैरियर लगाने का कार्य ध्वनि प्रदूषण को रोकने वाहन की लाइटिंग को रोकने हेतु निर्माणाधीन फ्लाईओवर में किया जाना अति आवश्यक है। इससे जहां ध्वनी प्रदूषण कम होगा वहीं लोगों को भी वाहनों की आवाजाही से परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

दमोहनाका में 900 मीटर का निर्माण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अलग टेंडर निकाला था। इस कार्य का शिलान्यास भी गडकरी के हाथों किया गया। मप्र का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग सात किलोमीटर है। कुल लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) के दो मेगा प्रोजेक्ट आकार ले रहे है. यहां पर 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है जो साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं 116 किलोमीटर की रिंग रोड़ का काम भी अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा. ये मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश के दिल जबलपुर की धड़कन भेड़ाघाट के नज़ारे है मन को मोह लेने बाले

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l अगर आप मध्यप्रदेश में झरनों और संगमरमर की चट्टानों का आनंद लेना चाहते हैं, तो जबलपुर के पास स्थित भेड़ाघाट जाना अच्छा विकल्प है। भेड़ाघाट मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक शहर और नगर पंचायत है। जबलपुर शहर से लगभग 20 किमी दूर भेड़ाघाट नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। भेड़ाघाट को संगमरमरीय सौंदर्य और शानदार झरनों के लिए ही जाना जाता है, साथ ही धुआंधार जलप्रपात चमकती हुई मार्बल की 100 फीट ऊंची चट्टनों के लिए भी पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है।
चांदनी रात में संगमरमर के रॉक पहाड़ों के बीच होने वाली नाव की यात्रा पर्यटकों को आकर्षित करती है।

अगर आप मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और झरनों का आनंद लेना चाहते हैं तो छुट्टियों में भेड़ाघाट जरूर जाएं। यहां ऐसी कई दुकानें हैं जहां आपको संगमरमर के हस्तशिल्प और धार्मिक चिन्ह खरीदने को मिलेंगे। भेड़ाघाट में हर साल कार्तिक महीने में विशाल मेला आयोजित होता है। भारतीय मेलों की छटा और कला आपको इस मेले में देखने को मिलेगी।

हम आपको सैर कराएंगे झरनों के स्थल भेड़ाघाट की
विंध्यांचल एवं सतपुडा के बीच ‘अमरकंटक’ नामक ऊंचे पर्वत हैं। यहीं सोहागपुर जिले के अमरकंटक नामक गांव के कुंड में एक गोमुख से जलधारा प्रकट होती है। इस कुंड को कोटिकुंड तथा जलधारा को नर्मदा कहते हैं। यह अमरकंटक से निकलने के 332 कि.मी. पश्चात (नर्मदा) मंडला से गुजरती है। मंडला से आगे नर्मदा का प्रवाह मंद हो जाता है तथा इसके आगे ‘भेड़ाघाट’ नामक सुंदर पहाड़ी स्थान आता है। मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर में नर्मदा नदी की गोद में बसा है भेड़ाघाट। यहीं पर वामनगंगा नदी विंध्याचल पर्वत से जन्म लेकर 419 कि.मी. यात्रा पूर्ण कर नर्मदा में मिलती है। भेड़ाघाट में संगमरमर के पर्वतों के मध्य बना ‘धुआंधार’ नामक जलप्रपात सबसे प्रसिद्ध है

धुआंधार जलप्रपात मुख्य शहर से 30 किमी की दूरी पर स्थित है, जिसे स्मोक कैस्केड के रूप में भी जाना जाता है। 98 फीट की ऊंचाई से गिरने वाली नर्मदा नदी के मनोरम दृश्यों के कारण इस स्थान को अपनी एक अलग पहचान मिली है। आप यहां इस खूबसूरत वॉटरफॉल का आनंद उठाने के साथ-साथ यहां बोटिंग और केबल कार जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। साथ ही इसके किनारे अपनी परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे के बीच जा सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

“विश्वास स्वरूपम्” विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण आज :राजस्थान

0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

डिजिटल भारत l राजस्थान में श्रीजी की धरा नाथद्वारा-राजसमंद में संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित होने वाले विश्वास स्वरूपम लोकार्पण महोत्सव का आगाज आज शनिवार (29 अक्टूबर) को होगा। नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर बनी यह प्रतिमा 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी है। इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान एवं अल्लड़ की मुद्रा में विराजित हैं। प्रतिमा की ऊंचाई इतनी है कि जो कई किलोमीटर दूर से ही नजर आने लग जाती हैं। रात में भी यह प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए विशेष लाइट्स की व्यवस्था भी की गई है। दिवाली के अगले दिन आए थे उप राष्ट्रपति धनखड़ l
दिवाली के अगले दिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी और बेटी के साथ विश्वास स्वरूपम परिसर आए थे। उन्होंने शिव प्रतिमा का अवलोकन किया और कहा कि संत कृपा संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी मदन पालीवाल ने जो सपना देखा था उसे वह साकार होता देख पा रहे हैं। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद थे।
डेढ़ लाख वर्ग फुट पंडाल
यह महोत्सव महाकुंभ से कम नहीं होगा। श्रीनाथ जी की पावन भूमि पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में तैयारी जोरों पर चल रही है. आयोजन के लिए करीब डेढ़ लाख वर्ग फुट का पंडाल बनाया जा रहा है और करीब 2 लाख वर्ग फुट में एक फूड हॉल का पंडाल बनाया गया है। जिसमें दर्शकों को कहानी सुनने और खाने का प्रसाद लाने में अच्छा अनुभुति होगा।
यह प्रतिमा विश्व की अकेली ऐसी प्रतिमा होगी, जिसमें लिफ्ट, सीढ़ियां, श्रद्धालुओं के लिए हॉल बनाया गया है. 29 अक्टूबर को मुरारी बापू (Morari Bapu) की रामकथा से लोकार्पण समारोह की शुरुआत होगी. 9 दिन चलने वाले इस समारोह में 7 से 8 स्टेट के CM शामिल होंगे. विश्वास स्वरूपम लोकार्पण महोत्सव में कैसे पहुंचें
नाथद्वारा उदयपुर से 40 किमी दूर है और यह स्थान रोडवेज और भारतीय रेलवे से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे श्रद्धालु आसानी से यहां पहुंच सकें नाथद्वारा राजस्थान का एक हिस्सा है। राजस्थान का हर हिस्सा अपनी बहादुरी, त्याग, भक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के कारण विदेशों से लोगों को आकर्षित करता है। कुछ ऐसा ही एक ओर विश्व पटल पर एक नया अध्याय अपना इतिहास लिखने जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत की अनोखी पहल किया शहर की बेहतरीन दुर्गा समितियों का सम्मान

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l डिजिटल भारत न्यूज़ ने 3 दिन का महा गरबा उत्सव, मां की आराधना गरबे की ताल व धूमधाम से संपन्न किया जिसमें तीनों ही दिन अलग-अलग थीम पर प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जिसमें डांडिया, ट्रेडिशनल गरबा , टॉर्च गरबा, गरबा रास आदि थीम शामिल थे स्वैग वाला गरबा जैसे कि नाम से ही समझा जा सकता है कि स्वैग वाला गरबा स्वैग से भरा हुआ था

ट्रेडिशनल गरबे के साथ-साथ तीनों ही दिन गरबे के बाद युवा वर्ग के लिए फ्री स्टाइल गरबा , व बॉलीवुड गीतों पर डीजे डांस का कार्यक्रम रखा गया डिजिटल भारत न्यूज़ व टेम्पटेशन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इस बार गरबे में एक नयी पहल कि जिसमें शहर की विभिन्न दुर्गा समितियों का कार्य व उनकी मेहनत को सराहना व बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के मत से जबलपुर की विभिन्न दुर्गा समितियों में से पुरानी समय से काम कर रही 30 समितियों को सम्मानित किया उन समितियों के सदस्यों को अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया समितियों के सदस्यों व अध्यक्षों का कहना था

की डिजिटल भारत और टेम्पटेशन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रुप की यह पहल बहुत ही सराहनीय है यू तो दुर्गा समिति एवं पंडालों को देखने सब आते हैं पर उनका सम्मान करना सभी भूल जाते हैं और उन्होंने गरबे की व्यवस्था और कार्यकर्म की सराहना की l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %