DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जबलपुर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

जबलपुर संस्कारधानी में मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे जबलपुरमें साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा।मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर में साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा। गत दिवस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सांसद राकेश सिंह ने इस संबंध में मांग की थी।

सांसद ने बताया था कि मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है इस मार्ग पर प्रमुख भवन जैसे अस्पताल भवन, व्यवसायिक भवन, रहवासी भवन, धार्मिक स्थल एवं निजी कार्यालय आदि फ्लाईओवर के दोनों ओर समानांतर पर स्थित है इन भवनों के महत्वपूर्ण संवेदनशील एवं शांत क्षेत्र के भाग पर जैसे ओपीडी ,आईसीयू .आदि इन भवनों के ऊपरी तल पर स्थित है जो कि फ्लाईओवर निर्माण के बाद सीधे यातायात के प्रभाव में आ जाएंगे इस कारण नायस बैरियर लगाने का कार्य ध्वनि प्रदूषण को रोकने वाहन की लाइटिंग को रोकने हेतु निर्माणाधीन फ्लाईओवर में किया जाना अति आवश्यक है। इससे जहां ध्वनी प्रदूषण कम होगा वहीं लोगों को भी वाहनों की आवाजाही से परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

दमोहनाका में 900 मीटर का निर्माण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अलग टेंडर निकाला था। इस कार्य का शिलान्यास भी गडकरी के हाथों किया गया। मप्र का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग सात किलोमीटर है। कुल लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) के दो मेगा प्रोजेक्ट आकार ले रहे है. यहां पर 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है जो साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं 116 किलोमीटर की रिंग रोड़ का काम भी अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा. ये मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत शुद्ध लोकल टॉक शो में नजर आएंगे,महाराजा अग्रसेन वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी जितिन राज

0 0
Read Time:35 Second

डिजिटल भारत : वार्ड नंबर 35 – महाराजा अग्रसेन वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी जितिन राज नजर आएंगे डिजिटल भारत शुद्ध लोकल टॉक शो में, जहाँ उनसे मुलाक़ात की शो के एंकर राम मनोचा ने बातचीत में इनके राजनैतिक जीवन में प्रवेश , चुनाव के लिए चल रही तैयारियों ,भविष्य की योजनाओं और चुनाव से सम्बंधित विषयों में बातचीत की.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मानस भवन में भव्य समारोह आयोजित किया गया

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

मध्यप्रदेश के 66 वां स्थापना दिवस जबलपुर जिले में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील एवं जनपद मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस का जिले का मुख्य  समारोह यहॉं राईट टाउन स्थित मानस भवन में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि सांसद श्री राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया।
  
    समारोह में एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जबलपुर की मटर की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिये तैयार किये गये लोगो का लोकार्पण किया गया तथा जबलपुर से विदेशों को मटर के निर्यात के लिये फ्रोजन एग्रो इंडस्ट्रीज को एक्सपोर्ट लायसेंस प्रदान किया गया। मटर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिये दो उद्यमियों मनोज कुमार पटेल और अक्षय बजाज जैन को ऋण स्वीकृति पत्र भी समारोह में सौंपे गये।
   समारोह में पूर्व राज्यमंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध, वाद-विवाद, गायन, वादन एवं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी समारोह में किया गया।

   स्थापना दिवस पर मानस भवन में जिला स्तरीय समारोह में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।

इसके साथ ही जबलपुर

 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आज एक नवम्बर को सुबह जिले की विभिन्न शालाओं से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा सुबह 7.30 बजे शहर के हृदय स्थल मालवीय चौक से राईट टाउन स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन भी किया गया तथा सुबह 9 बजे ग्वारीघाट में पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी की अगुवाई में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %