DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

माँ नर्मदा के तट पर रहेगी धूम, नर्मदा जयंती महोत्सव 28 जनवरी को

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

डिजिटल भारत l शहर में नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं 28 जनवरी जयंती को लेकन नगर की विभिन्न समितियों द्वारा माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापना से लेकर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जायेगे रेवा तट ग्वारीघाट तिलवाराघाट भेड़ाघाट लम्हेटाघाट में श्रद्धालु जन पुण्य स्न्नान कर माँ नर्मदा का गुणगान करेंगे शहर भर मैं आयोजनों की धूम रहेगी
आयोजित कार्यक्रम के तरह 26 जनवरी को मूर्ति स्थापना शाम 4 बजे रंगारंग कार्यक्रम एक शाम वरन के नाम टीवी कलाकारी के साथ शाम 7 बजे से आयोजित हैं
उन्होंने सर्किट हाउस मैं चौहान से मुलाकात कर कार्यक्रम में शिकायत करने का अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा की 26 जनवरी का में जबलपुर प्रवास पर हूं लेकिन सारे कार्यक्रम पहले से ही तय हो गए हैं फिर भी मैं आयोजन में शामिल होने का प्रयास करूगां 27 जनवरी को शाम 7. 30 बजे से रामकथा सीता स्वयंवर सीरियल रामायण के कलाकारों द्वारा, टीवी कलाकार लाफटर चैलेंज सोनी टीवी के बादशाह, संतोष गुप्ता एवं मुंबई से जूनियर गोविंदा अपनी प्रस्तुति देंगे विजय कोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में आने का दिया आश्वासन

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई। CMO नवनीत पांडे ने कार्यक्रमों की रुप-रेखा बताई। गौरव दिवस का उत्सव 26 जनवरी से शुरू होगा। 28 जनवरी को जयंती के साथ उत्सव का समापन होगा। विधायक शर्मा ने सभी शहरवासियों से जयंती के दिन अपने-अपने घर के सामने 11 दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की। CMO पांडे ने कहा शहर की सड़कों, बिज, चौराहों का रंगरोगन हो रहा है। सभी घाटों के पास अलग-अलग इफेक्ट्स की लाइट्स लगाई जाएगी।

3 दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव के पहले दिन घाट पर मंगलाचरण के तहत बच्चे रंगोली बनाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में पेंट फैक्ट्री में लगी आग

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत l शहर के अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आए दो कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंचे नगर निगम के दो दमकल वाहनों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
नगर निगम दमकल दमकल शाखा के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र अधारताल में संजीव गुप्ता की पेंट पेंट की फैक्ट्री है जिसमें गत रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

ज्वलनशील पदार्थ होने से देखते ही देखते आग भड़कने लगी। आस पास के लोगो ने तत्काल नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही 10 मिनट में ही दमकल वाहन पहुंच गए।


जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर दो कर्मचारी काम कर रहे थे जबकि चौकीदार बाहर बैठा हुआ था। आग बुझाने के चक्कर में कर्मचारी केदारनाथ राय ओर राजाराम आग की चपेट में आकर झुलस गए जिसमें केदारनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

केदारनाथ की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर निगम ने करीब आधे घंटे मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही आईएसबीटी और रांझी से दमकल वाहन भिजवाए गए थे।

जिसके कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आग आग फैल सकती थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शोभापुर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

0 0
Read Time:4 Minute, 36 Second

वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान मिलकर करेंगे काम, जनवरी में होगी शुरुआत

पुलिस ने स्थानीय लोगों को किया अलर्ट
स्थानीय लोगों की सूचना पर रांझी थाना पुलिस ने शोभापुर के पास रहने वालों को अलर्ट किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे का कहना है कि शोभापुर में तेंदुआ देखा गया है जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
खमरिया फैक्ट्री के आस-पास तेंदुआ परिवार के विचरण करने से क्षेत्रीय नागरिक जहां भयभीत है। वहीं शोभापुर फाटक के समीप एक अन्य तेंदुए की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। गत दिवस अधिवक्ता आरके सिंह सैनी के निवास के बाहर तेंदुआ विचरण करते देखा गया है।

डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के शोभापुर रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। तेंदुआ रांझी थाना के शोभापुर इलाके में देखा गया है , जिसका सी.सी.टी.वी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने कालोनी में तेंदुए के सीसीटीवी फूटेज पुलिस और वन विभाग को सौंपे है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी है।

नए साल में शहर के आसपास के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे तेंदुओं को कैमरों में ट्रैप कर उनकी गिनती की जाएगी। वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान मिलकर इस पर काम करेंगे। जनवरी में शहर से लगे जंगली इलाकों में ट्रेपिंग कैमरे लगाने की शुरुआत होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहरी क्षेत्र के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भी यह कैमरे लगाने पर विचार किया जा रहा है।
ट्रैपिंग कैमरे लगाने के लिए वन अमले को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अधिकांश स्थानों को भी चिन्हित कर दिया गया है। वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के बीच कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

इंदौर के शहरी क्षेत्र में भी कई बार तेंदुए आने की घटनाएं सामने आ चुकी है। वन अनुसंधान संस्थान की ओर से हाल ही में इंदौर शहर के विभिन्न प्रभावित इलाकों में ट्रेप कैमरे लगाने की कार्रवाई की गई है। उसी तर्ज पर जबलपुर में भी कैमरे लगाए जाएंगे।
शहर में तेंदुओं की कितना संख्या है इसकी गणना वन विभाग नहीं कर सका है। कुछ सालों से इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। अब ट्रेप कैमरों के माध्यम से तेंदुओं की वास्तविक संख्या का भी पता लगाया जाएगा। यह भी पता किया जाएगा कि शहर तक बढ़ते मूवमेंट के पीछे क्या वजह है। 16 से 20 ट्रेप कैमरे लगाकर तेंदुओं की जानकारी जुटाई जाएगी।
ये इलाके ज्यादा प्रभावित
जानकारों के अनुसार डुमना के जंगल से लेकर खमरिया, जीसीएफ, रामपुर संग्राम सागर की पहाड़ी तक तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई है। अब तेंदुओं की गणना के लिए ट्रेप कैमरों की मदद ली जाएगी।
जनवरी से शुरू होगा काम
इस सम्बन्ध में उप वन मंडलाधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि तेंदुओं पर निगरानी रखने के लिए अगले माह से हम ट्रेप कैमरे लगाएंगे। इसके माध्यम से तेंदुओं का मूवमेंट और उनकी संख्या का पता लगाएंगे। सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नशीले पदार्थ के कारोबार मैं लिप्त आरोपियों की धड़ पकड़

0 0
Read Time:3 Minute, 37 Second

63 नग नशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 1 लाख 46 हजार 550 रूपये जप्त

असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

      आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा केे नेतृत्व में थाना घमापुर की टीम द्वारा  नशीले इंजैक्शन के साथ 1 युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया है।  
       थाना घमापुर में आज दिनंाक 7-12-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नशीले इंजैक्शन बेचने वाले कछियाना रोड घमापुर निवासी महेश साहू का भाई राकेश उर्फ राजू विश्वकर्मा मसान बाबा कछियाना मोहल्ला रोड में अपने घर के पास एक थैले में अधिक मात्रा में नशीला इंजैक्शन अनाधिकृत रूप से अपने पास रखे हुये बेचने की फिराक में है, यदि तत्काल दबिश दी तो रंगे हाथ पकडा जायेगा।  सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये  हुलिये का एक युवक थैला लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राकेश उर्फ राजू विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मसान बाबा कछियाना रोड घमापुर  बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो थैले में 27 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन, 24 नग फेनेरेमाईन मेलाईट   इंजैक्शन,  5 नग लीगेसिक,, 4 नग डायविल इंजैशन,  3 नग फेनेरेमाईन मेलाईट पोलारस्कैन इंजैक्शन कुल 63 नग नशीले इंजैक्शन तथा नशीले इंजैक्शन की बिक्री से प्राप्त नगद 1 लाख 46 हजार 550 रूपये रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 ड्रग्स एण्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
         उल्लेखनीय है कि माह अक्टूबर 2022 में राकेश विश्वकर्मा एवं राकेश का भाई महेश साहू 895 नग नशीले इंजैक्शन के साथ पकडे गये थे ।

उल्लेखनीय भूमिका – आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक विवेक जाट, सुनील परवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

21 आवारा पशुओं को पकड़कर पहुॅंचाया गया निगम गौशाला और कांजी हाउस l

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर के आवारा पशुओं को धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 21 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाई की गई।

आज नगर निगम फायर ऑफिस के हॉंका गैंग टीम द्वारा 21 आवारा पशुओं को पकड़कर कैटल वाहन के माध्यम से कांजी हाउस में पहुॅंचाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, ने बताया कि शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों में विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।


पटैल जी ने बताया कि शहर की साफ सफाई, स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंद किये गए आवारा मवेशियों के मालिकों से आर्थिक दण्ड स्वरूप जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है, उन्होंने बताया कि आज पशुपालक चेतराम, गंगाराम, ओमप्रकाश यादव एवं शुभम श्रीवास्तव से 4 हजार 4 सौ 50 रूपये जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %