DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का हुआ चुनाव

0 0
Read Time:3 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस वर्ष होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लुत्फ दर्शक उठा सकते हैं। विश्व भर के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन को लेकर शॉर्टलिस्ट किया गया है। वर्ल्ड कप की शुरूआत 5 अक्तूबर को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को चिन्हित किया गया है। अन्य मैचों के आयोजन को लेकर बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और राजकोट को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
जिसके लिए एचपीसीए का ग्रांउड स्टाफ जुटा हुआ है। इससे पूर्व धर्मशाला को भारत और आस्टेªलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी का भी मौका मिला था लेकिन मैदान को खोदकर दोबारा तैयार करने के चलते घास पूरी तरह नही आ पाने से बाद में यह मैच इंदौर शिफट हो गया था। हालांकि अब मैदान में घास अच्छी तरह आ चुकी है और मैदान में हाल ही में नया ड्रेनेज सिस्टम भी लगाया गया है,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैचों के बाद अक्तूबर और नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के मैचों आयोजन भी होगा। दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में विश्व कप के मैचों की तिथियां और भारत के स्टेडियमों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 12 स्टेडियमों में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इसके अलावा अन्य मुकाबले धर्मशाला, बंगलूरू, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में खेले जाएंगे।

मार्च 2016 में हुआ था टी-20 क्रिकेट विश्व कप के मैचों का आयोजन
मार्च 2016 में धर्मशाला स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट विश्व कप के मैचों का आयोजन किया गया था। यहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी प्रस्तावित था,
विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ स्टेडियम : परमार
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप के मैचों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए क्रिकेट स्टेडियमों में धर्मशाला भी शामिल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कप्तान रोहित के भरोसे पर खरे उतरे कुलदीप यादव टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितने की रखते है ताकत

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत I भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. कपिल देव की कप्तानी में 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन साल 2015 और साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

इस बार वनडे वर्ल्ड का आयोजन भारत में होना है. टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत के पास एक ऐसा प्लेयर है, जो वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

इस प्लेयर ने दिखाया दम

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों को सामने दिक्कत का सामना करना पड़ता है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां कर रही है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेल सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 10


कुलदीप यादव की गेंदों को समझ पाना इतना आसान नहीं है. वह जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. वह सफेद गेंद क्रिकेट के बड़े महारथी हैं. कुलदीप को भारतीय पिचों का पूरा अनुभव है. वह आईपीएल में यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी वह कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे पर बिल्कुल खरा उतरे हैं. ऐसे में वह वनडे वर्ल्ड कप में अहम रोल निभा सकते हैं.

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट, 73 वनडे मैचों में 119 विकेट और 25 टी20 मैचों में 44 विकेट दर्ज हैं. उनके नाम ही भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मेसी ने रचा फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत l मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा l

कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया।

वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।

लियोनल मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

वह एक विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। उनके बाद एंजेल डी मारिया 36वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया।

हाफटाइम तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी। हाफटाइम के बाद दोनों टीमों ने लगातार हमले किए, लेकिन गोल नहीं निकल पा रहे थे। 80 मिनट तक तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना अब मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने दो मिनट में दो गोल कर मैच को पलट दिया। उन्होंने 80वें और 81वें मिनट में गोल कर दिया।

निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले। लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया।

एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसकी राह में किलियन एम्बाप्पे फिर से खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विराट कोहली के फैसलों के कारन ,टी 20 वर्ल्ड कप में एक और हार

0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की जिद टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. उनका कोई भी फैसला टीम के काम ना आया. उल्टा भारत न्यूजीलैंड से हार गया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और कमजोर हो गईं. इस मैच में कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में तीन बड़े बदलाव किए. लेकिन उनका एक भी दांव नहीं चला और भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया और महज 50 रन के भीतर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसी वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.

रोहित की जगह केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में भेजा सकता था

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुलने शीर्ष क्रम में अपना स्थान बरकरार रखा. जबकि रोहित शर्मा को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. राहुल के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का एक अच्छा अनुभव है. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.

केएल राहुल ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैच में 87 के औसत से 174 रन बनाए हैं. उन्होंने नाबाद 110 रन की पारी भी खेली है. ऐसे में अगर कोहली को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना भी था, तो राहुल को 4 नंबर पर भेजा जा सकता था और उनकी जगह रोहित से पारी की शुरुआत कराई जा सकती थी. बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव के कारण कोहली खुद भी अपने पसंदीदा तीन नंबर के बजाए 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए. हम ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ मैदान पर नहीं उतरे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन  को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था और टॉस के वक्त ही कप्तान कोहली ने यह कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अब सवाल उठ रहा कि आखिर क्यों विराट ने 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले अनुभवहीन ईशान से पारी की शुरुआत कराने का जोखिम उठाया. वो भी तब जब ईशान को नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों का सामना करना था. जैसी आशंका थी. वही हुआ, ईशान एक चौका मारकर बोल्ट का शिकार हो गए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नहीं होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में बदलाव : अजीत अगारकर

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 खत्म होते ही युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी हैं। आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर का मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।

अगारकर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव को लेकर कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें बदलाव नहीं होना चाहिए। बेशक इस समय ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो शानदार फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उस फॉर्म को बदलने के लिए केवल एक पारी लगती है, चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी और यह आईपीएल के अंत से पहले भी हो सकता है, इसलिए अगर आपको लगता है कि वर्ल्ड कप में जाने के लिए आपने सबसे अच्छे 15 खिलाड़ी चुने हैंस तो मेरी निजी राय है मैं इसके साथ रहूंगा, क्योंकि जब चीजें इतनी अच्छी नहीं दिख रही हों तब भी आपको लोगों पर विश्वास दिखाना होगा, क्योंकि चीजें बहुत जल्दी बदल सकती हैं।’

ऐसी खबरें आई हैं कि सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। अय्यर फिलहाल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म में नजर आए हैं, इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %