डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख करीब आते ही शहर में चुनावी हलचल तेज हो गई है इसी कड़ी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रांझी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और वहाँ के लोगों से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओ को समझा.
डिजिटल भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उन्हें वार्ड में अनेकों समस्याएं देखने को मिली सड़के उधड़ी हुई हैं जल संकट है, इसके आलावा सफाई की समस्या अत्यंत ज्यादा है लोग परेशान हैं इस दौरान उन्होंने शहर के विकास को नई दिशा देने की बात भी कही. जनसंपर्क में इनके लिए भारी जनसमर्थ देखा गया.
डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव के चलते सभी पार्षद एवं महापौर प्रत्याशी में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं सभी का लक्ष्य जनता के बीच जाकर उनका समर्थन प्राप्त करना हैं
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर जामदार ने अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क यात्रा निकाली. जिसमे उन्होंने माँ नर्मदा का पूजन अर्चन किया और अपने भाजपा के साथियों के साथ लोगों से मुलाकात की . ये यात्रा शहर के अलग – अलग वार्डो से गुजरी. इस यात्रा में इनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने अपनी जीत का भरोसा जताया.
डिजिटल भारत : डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 में जबलपुर के महापौर पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी, नाम वापसी के बाद होने महापौर पद के लिए 11 दावेदार बचे हैं
कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह अन्नू , भाजपा से डॉ.जीतेन्द्र जामदार , बहुजन समाज पार्टी से लखन अहिरवार , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कु. रश्मि पोर्ते ,स्मार्ट इंडिया पार्टी से सचिन गुप्ता , जनता दल से विनोद कुमार पटेल महापौर पद के दावेदार हैं वहीं भूपेंद्र मेहरा , इन्द्र कुमार गोस्वामी , राजेश सेन , राजकुमार त्रिपाठी और शशि स्टैला निर्दलीय महापौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे – वैसे प्रत्याशियों का उत्साह और भी बढ़ता चला जा रहा है इसी कड़ी में इन प्रत्याशियों की जानकारी , इनकी सोच ,तैयारियों और भविष्य की योजनाओ को आपके सामने लाने के लिए हम लेकर आये हैं डिजिटल भारत शुद्ध लोकल टॉक शो जहां हम बात करेंगे आपके वार्ड के प्रत्याशी से इसी कड़ी में वार्ड नंबर – 04 शंकर शाह नगर वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश महावर नजर आएंगे डिजिटल भारत शुद्ध लोकल टॉक शो में, जहाँ उनसे मुलाक़ात की शो के एंकर राम मनोचा ने । बातचीत में इनके राजनैतिक जीवन में प्रवेश , चुनाव के लिए चल रही तैयारियों ,भविष्य की योजनाओं , संकल्प पत्र और चुनाव से सम्बंधित विषयों में बातचीत की ।
डिजिटल भारत : जबलपुर में रविवार की रात भूकंप का झटका आया। भूकंप की तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड बताई गई है। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी में रात 1 बजकर 23 मिनट पर भूकंप दर्ज हुआ। इसका केंद्र जबलपुर और कुंडम के बीच जमीन से करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारन भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए।
भूकंप कैसे आता है
प्लेटों में गति के कारण पृथ्वी की क्रस्ट में अचानक आघात के रूप में भूकंप को परिभाषित किया जा सकता है, जो अचानक ऊर्जा निकलने का परिणाम होता है और भूकंपीय तरंगों का निर्माण होता है। जब पृथ्वी की सतह का एक हिस्सा पीछे और ऊपर की ओर बढ़ने लगता है, तो पृथ्वी की सतह पर झटके महसूस होते हैं और इसलिए इसे भूकंप कहा जाता है।
डिजिटल भारत : जिले के लांजी क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह एक भयंकर मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई। उधर पुलिस के जवान सुरक्षित हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लांजी क्षेत्र के वारी डेम के पास कड़ला के जंगल में देर रात नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी हाक फोर्स ( नक्सलियों से निपटने के लिए बनाई गई पुलिस की विशेष सशस्त्र टीम ) को लगी थी। अलसुबह से ही हाक फोर्स के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। जैसे ही नक्सलियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इधर हाकफोर्स ने भी मोर्चा खोलकर जवाबी फायरिंग आरंभ कर दी।सुबह 7 बजे शुरू हुई फायरिंग करीब एक घंटे चली। नक्सलियों के पास भी एके 47 सरीखे आधुनिक हथियार थे। लेकिन हाक फोर्स के जवानों ने करारा जवाब दिया और तीन नक्सलियों को मार गिराया जिसमें महिलायें भी शामिल हैं। तीनों नक्सलियों की बाडी मिल चुकी है। इधर हाक फोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों के पास आधुनिकतम हथियार आदि बरामद हुये हैं।
आईजी संजय सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई होना बताया गया है। पुलिस अधिकारी अभी जंगल में ही हैं। एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार ने इस की पुष्टि की है।
डिजिटल भारत : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार में तस्करी कर ले जायी जा रही 650 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना खमरिया में दिनॉक 18-6-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की किया कार में भारी मात्रा अवैध शराब कुण्डम से जबलपुर परिवहन कर ले जायी जा रही है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार वेस्टलेण्ड खमरिया रेल्वे क्रासिंग के पहले नाकाबंदी की गई । शाम लगभग 6-15 बजे कुण्डम की ओर से काले रंग की किया सेल्टोस कार जबलपुर की ओर आती दिखी जिसका चालक पुलिस केा देखकर रेल्वे क्रासिंग के पहले रोड किनारे कार खड़ा कर उतरकर भाग गया। काले रंग की किया सेल्टोस कार केा चैक करने पर डिक्की में 13 पेटी में 650 पाव देशी शराब कीमती लगभग 32 हजार 500 रूपये की रखीं मिली, उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की किया कार जप्त करते हुये आरोपी कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार कार चालक की तलाश जारी है। उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब को जप्त करने में प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक विमल यादव, आरक्षक आशीष यादव की सराहनीय भूमिका रही।
डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के नामांकन में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, सांसद राकेश सिंह एवं अन्य भाजपा के समर्थक एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.कार्यक्रम में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित किया एवं डॉ. जितेंद्र जामदार ने नामांकन भरा.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू के नामांकन कार्यक्रम में उनके सामर्थको में भारी उत्साह देखने मिला. अपना निर्देशन पत्र जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 18 जून को भरा. इस कार्यक्रम में कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता सहित कांग्रेस के विधायक , राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने राजीव गाँधी पर एकत्रित होकर राजीव गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना निर्देशन पत्र भरा. जबलपुर में कुल 16 प्रत्याशियों ने महापौर पद के लिए अपना नामांकन भरा है.
डिजिटल भारत : महिला बाल विकास द्वारा संचालित कार्यक्रम बाल भवन कार्यालय में आयोजित हुआ। जिसमे महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग द्वारा बच्चो और अभिभावकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे यौन शोषण तथा पॉस्को एक्ट से सम्बंधित जानकारी दी गई।
क्या है पॉस्को एक्ट ?
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो (POCSO) जिसका पूरा नाम है The Protection Of Children From Sexual Offences Act (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम (कानून) को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 पोक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक संचलक महिला बाल विकास आशीष द्विवेदी ने शासन द्वारा बच्चो के कल्याण के लिए संचालित योजनाओ से संबन्धित जानकारी प्रदान की। वहीं महिला अपराध प्रकोष्ट प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने बच्चो को गुड और बैड टच के बारे में बताया। उन्होंने कहा की बच्चो के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें और उनसे हर विषय पर बात करने की कोशिश करे जिससे वह आपके साथ हर बात के लिए सहज हों इस दौरान बच्चो को विरोध करने का तरीका भी सिखाया गया जिससे अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो वो विरोध करने का साहस दिखा सके। बच्चो को यह विश्वास दिलाएं की आप हर कदम पर उनके साथ हैं ये जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है की अभिभावक अपने बच्चो को यौन शोषण से बचाव के बारे में जरूर जानकारी दें इसके लिए पहले अभीभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निगम चुनाव 2022 में महापौर पद के लिये 16 प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी
डिजिटल भारत : नगर निगम जबलपुर के महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों की सूची:-
1 – नकुल गुप्ता – निर्दलीय 2 – जगत बहादुर सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 3 – लखन अहिरवार – बहुजन समाज पार्टी 4 – राकेश समुन्द्रे – बहुजन समाज पार्टी 5 – इंद्रकुमार – निर्दलीय 6 – कु. रश्मि पोर्ते – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 7 – शशि स्टैला – निर्दलीय 8 – सचिन गुप्ता – स्मार्ट इंडियन पार्टी 9 – डॉ जीतेन्द्र जामदार – भारतीय जनता पार्टी 10- राजेश सेन – निर्दलीय 11 – भूपेंद्र मेहरा – निर्दलीय 12 – मोहम्मद रईस वली – आम आदमी पार्टी 13 – ठाड़ेश्वर महावर – शिवसेना 14 – राजकुमार त्रिपाठी – निर्दलीय 15 – विनोद कुमार – जनता दल (यू) 16 – शशि सिंह बघेल – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी • महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले इन उम्मीदवारों में से आठ उम्मीदवारों ( क्रमांक 9 से 16 तक ) द्वारा आज शनिवार 18 जून को अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये । 18 जून को जगत बहादुर सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र का एक और सेट दाखिल किया गया । पूर्व में 16 जून को भी उनके द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया था ।