DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

टोह ले रहे विधानसभा प्रभारी, हारी सीटें जीतने कितनी हैं तैयारी

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत l विधानसभा चुनाव में अब लगभग नौ माह का समय बाकी है। चुनावी तैयारियां हर संगठन ने शुरू कर दी है। संगठन ने भी अपनी कमजोर विधानसभा सीटों पर जीत की संभावना को तलाशना शुरू कर दिया है। स्थानीय की बजाए संगठन ने बाहर से दूत भेजे हैं जो जमीनी कार्यकर्ता से लेकर नेता तक से मेल जोल कर रहे हैं। परिवारिक संवाद के बीच इलाके में पार्टी की जमीनी स्थिति को समझ रहे हैं। प्रदेश संगठन दूतों से एक-एक रिपोर्ट लेकर उस पर मंथन कर रहा हैं। शहर की तीन विधानसभा सीटों पर यह कवायद शुरू हो चुकी है।

सक्रिय के साथ घर बैठे नेताओं से मेलजोल-

भाजपा के विधानसभा प्रभारियों का काम क्षेत्र में लगातार प्रवास करना है। हफ्ते-दस दिन सुविधा के अनुसार इलाकों के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचना और समय बिताना है। उत्तर-मध्य विधानसभा में सबसे पहले प्रभारी भेजे गए। छिंदवाड़ा से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जैन को पार्टी ने यह जिम्मेदारी दी। जिसके बाद संतोष जैन लगातार यहां प्रवास कर रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे अकेले मिलते हैं। पार्टी की स्थिति और कार्यकर्ताओं का मन टटोलते हैं। कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर भी बात की जाती है। पुराने कार्यकर्ताओं से उनकी नाराजगी की वजह समझी जा रही है। चुनावी हार के अहम बिंदुओं पर बात होती हैं। स्थानीय संगठन को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक पर भी बात की जा रही है। प्रभारी अपनी रिपोर्ट प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दे रहे हैं।

दावेदार भी बना रहे पैठ-

विधानसभा प्रभारी की सक्रियता और संगठन से जिस तरह भेजा गया है उससे दावेदार भी आशंकित है कि टिकट वितरण के वक्त इनकी रायशुमारी भी अहम हो सकती है। इस संभावना को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र में दावेदार लगातार प्रभारियों पर प्रभाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कई ने अपने दावे के लिए बायोडाटा तक सौंप दिया है। कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रभारियों को विशेष रूप से आंमत्रित किया जा रहा है।

ग्रामीण में जल्द घोषणा-

जबलपुर ग्रामीण की विधानसभा सीटों में भी इसी तरह प्रभारी नियुक्त होने हैं। अभी पार्टी हारी हुई सीट पर फोकस कर रही है। क्योंकि संगठन के पास यहां नेतृत्व करने वाला जनप्रतिनिधि नहीं है। इसके बाद पार्टी जीती हुई सीट पर भी प्रभारी भेजने की तैयारी में है। ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू ने बताया कि एक दो दिन के भीतर बरगी विधानसभा के लिए प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।

इन सीटों पर ये प्रभारी-

उत्तर मध्य- संतोष जैन, छिंदवाड़ा

पश्चिम विधानसभा- श्याम महाजन, खरगौन

पूर्व विधानसभा- कन्हीराम रघुवंशी, छिंदवाड़ा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पेशावर के मस्जिद धमाके में मरने वालों की संख्या हुई 63, आत्मघाती हमले में 150 लोग घायल

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

डिजिटल भारत l पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज के दौरान ये धमाका हुआ है। एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ुहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें अब तक 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं।

मस्जिद में हुआ ब्लास्ट, 150 लोग घायल
पाकिस्तान अखबार डॉन के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार दोपहर ये ब्लास्ट हुआ है। ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ है, जिसमें कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं और 63 की मौत हुई है।

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पाकिस्तान- शहबाज शरीफ
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेशावर ब्लास्ट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे शामिल हमलावरों का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी उन लोगों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं, जो पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभा रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि हमले में मारे गए लोगों की जान व्यर्थ नहीं जाएगी, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है।

इमरान खान ने की आत्मघाती हमले की निंदा
वहीं, इमरान खान ने आतंकवादी आत्मघाती हमले की निंदा की और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की। इमरान खान ने कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।

पिछले साल भी हुआ था शिया मस्जिद में ब्लास्ट
विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ है, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी।

उल्लेखीनय है कि इस तरह की घटना पेशावर में पिछले साल भी हुई थी, जब पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महापौर मॉं नर्मदा की महाआरती कर समस्त संस्कारधानी वासियों को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएॅं

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत | नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार मॉं नर्मदा के सभी तटों क्रमशः ग्वारीघाट, उमाघाट, सिद्धघाट, जिलेहरी घाट, तिलवारा घाट, के साथ-साथ अन्य घाटों पर आज श्रद्धालुओं एवं मॉं नर्मदा के भक्तों के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’ के द्वारा विशेष साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग व्यवस्था के अलावा हेल्प डेस्क आदि की सुविधाएॅं भी कराई गयी जिसकानिरीक्षण करने खुद सभी घाटों पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ पहुॅंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

व्यवस्थाओं का मुआयना करने दौरान महापौर द्वारा मॉं नर्मदा के दर्शन करने तटों पर पहुॅंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की औरव्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान निगम प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों केद्वारा सराहना की गयी। 

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उपरांत मॉं नर्मदा के चरणों में माथा टेक संस्कारधानी के प्रत्येकपरिवारों एवं घरों में सुख समृद्धि एवं शांति की बरसांत हो सभी का जीवन सुखमय एवं हर्षोल्लास के साथ व्यतीत हो, के लिए मॉं नर्मदाके चरणों में अर्जी लगाई। महापौर ने मॉं नर्मदा की आरती के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन भी की और जबलपुर के सभी सम्माननीयनागरिकों को जीवन दायनी पुण्य सलीला मॉं नर्मदा अवतरण दिवस की शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं दी। इसके उपरांत महापौर नेप्रशासन द्वारा घाटों पर की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और उनके प्रति आभार प्रगट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भोपाल की बिटिया ने जीती दुनिया ,शॉट कपड़े धोने वाली थपकी से शुरुआत, जिद से मिला मौका

0 0
Read Time:5 Minute, 16 Second

भोपाल की सौम्या तिवारी भारतीय टीम की उप-कप्तान थीं. फाइनल मैच की तनाव भरी स्थिति में सौम्या ने 24 रनों की अहम पारीखेली

डिजिटल भारत | साउथ अफ्रीका का पोचेफ्रेस्ट्रूम का सेनवेस पार्क. भारत की बल्लेबाजी चल रही थी. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैना बेकर ने गेंदडाली जिसे सौम्या तिवारी ने कवर्स की ओर खेला, वो सिंगल रन लेने दौड़ी और भारत के क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवालिया. मां की कपड़े धोने वाली थपकी से खेलने वाली सौम्या ने अब अपने देश को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया है. उनकी जिद, उनके जुनूनने न सिर्फ उनका बल्कि उनके पूरे परिवार का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.

भोपाल की रहने वाली सौम्या को अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. इस बैटिंगऑलराउंडर ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत बड़ी पारियां तो नहीं खेली लेकिन उनकी छोटी-छोटी पारियां भी टीम की जीत में अहम साबित हुई. उन्होंने टूर्नामेंट में 112 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके. सौम्या की किस्मत ऐसी रही कि फाइनल मुकाबले में विनिंग शॉट भी उन्हीं केबल्ले से आया.

भोपाल की बिटिया ने जीती दुनिया

अकेडमी में लड़कियां नहीं होती थी ऐसे में सौम्या लड़कों के साथ ही खेलती थीं. कई बार उन्हें लड़की होने के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट्स मेंहिस्सा लेने का मौका नहीं मिलता था. सौम्या निराश जरूरत होती थीं लेकिन टीम की खातिर वो बेंच पर बैठने को तैयार रहती थीं. सौम्या की मेहनत बेकार नहीं गई. पहले उन्हें जूनियर वुमेन टी20 चैलेंज में खेलने का मौका मिला और फिर वर्ल्ड कप में. आज टीमइंडिया की जीत ने पूरे भोपाल को अपनी बेटी पर गर्व करने का मौका दिया है और वो जश्न में डूबे हुए हैं.

मां की थपकी से खेला करती थीं सौम्या

भोपाल की रहने वाली सौम्या के पिता जिला कलेकट्रेट में काम करते थे. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उनकापरिवार शाहजहानाबाद में रहता था तब सौम्या बहुत छोटी थीं. वो बचपन में अपनी मां की थपकी को बल्ला बनाती और कागज की गेंदसे क्रिकेट खेला करती थीं. सौम्या को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, वो मोहल्ले में भी अकसर क्रिकेट खेलती लेकिन जब भी लड़केउन्हें अपने साथ खेलने से मना करते तो वो काफी निराश हो जाती थीं.

सौम्या को ट्रेनिंग देना चाहते थे सुरेश

जब सौम्या का परिवार भोपाल में आकर रहने लगा तो पिता ने बेटी को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया. वो उसे सुरेश चैनानीकी अकेडमी में लेकर गए. हालांकि सुरेश ने सौम्या लड़की होने के कारण ट्रेनिंग देने से मना कर दिया. भारत की ऑफ स्पिनर का दिलटूट गया और वो दो दिन तक रोती रहीं. इसके बाद पिता फिर बेटी को लेकर गए और सौम्या की जिद और जुनून देखकर सुरेश ने उन्हेंअकेडमी में ट्रेनिंग करने का मौका दे दिया. सौम्या को जैसे बस इसी एक मौके का इंतजार था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फिर बदला मौसम का मिजाज, हो सकती है बूंदाबांदी

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

डिजिटल भारत | दो दिनों तक सुधरा रहा मौसम रविवार को दोपहर बाद फिर बिगड़ गया। है। सुबह से धूप निकली रही। दो किमी की गति से चली उत्तरीहवाओं से हल्की ठंडक घुली रही। लेकिन दोपहर होते ही हल्के बादल छाने लगे और शाम होते-होते बादल गहराने लगे। बादलों के फेरमें ठंड का असर कम हो गया। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षेाभ सक्रिय हो रहा है। हवा के ऊपरी भागमें चक्रवात बना हुआ है इसके असर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छा रहे हैं सोमवार को छिटपुट वर्षा के संकेत भी मिलरहे हैं।

ठंड का असर हुआ कम

बहरहाल दो दिनों तक निकली रही धूप के असर से ठंड का अहसास कम रहा। अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री तक बढ़ गया।न्यूनतम तापमान में जरूर आंश्किा गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बादलों के असर से अधिकतम तापमान में आंशिकवृद्धि हो सकती है जबकि आस-पास छिटपुट वर्षा होने से ठंड का असर भी कुछ बढ़ जाएगा।

पमान में घट-बढ़ का दौर जारी-

मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में घट-बढ़ का दौर जारी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्डकिया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री पर रहा। आने-वाले दिनों में तापमान में इसी तरह घटबढ़ देखी जा सकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अर्शदीप सिंह की बढ़ी टेंशन, दूसरे टी20 मैच से कटेगा पत्ता!

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थेस जिसके चलते कहीं ना कहीं टीम को हार का सामना करना पड़ा. अगले मैच में 29 साल का एक घातक गेंदबाज प्लेइंग 11 में अर्शदीप की जगह लेने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

अर्शदीप सिंह की बढ़ी टेशन

अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट हासिल कर 51 रन खर्च कर दिए थे. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर भी फेंका. इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने 1 नो-बॉल के साथ कुल 27 रन खर्च किए. अर्शदीप सिंह के इसी ओवर के चलते टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सके थे.

ये घातक खिलाड़ी छीन सकता है जगह

दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर सकते हैं. मुकेश कुमार ने टीम इंडिया के लिए अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेला है. उन्हें इस सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था, लेकिन उस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. मुकेश कुमार भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल किए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट में भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.

बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. मुकेश कुमार ने अभी तक 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 134 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. वह इस बार आईपीएल में भी नजर आने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

निगमायुक्त ने नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों की समीक्षा में दिए निर्देश

0 0
Read Time:1 Minute, 22 Second

डिजिटल भारत l नर्मदा प्रकटोत्सव पर नर्मदा तटों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों की निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नर्मदा तटों मुस्तैद रखने और नर्मदा तटों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि नर्मदा नदी व तटों में गंदगी न करें।

निगमायुक्त ने कहा जहां-जहां पूजन सामग्री, प्रसाद एवं भंडारे के आयोजन के दौरान होने वाले कचरे एवं गंदगी को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

विभिन्ना पालियों में कर्मचारियों की तैनाती करने एवं उनके कार्यों की सघन निगरानी किए जाने पर भी बल दिया। बैठक में अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, आरपी मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बोले- और कितनी कड़ी मेहनत करें ? Google की छंटनी से बचे कर्मचारियों ने मालिकों के खिलाफ खोला मोर्चा

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत l Google ने 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. लेकिन छंटनी से बचे कर्मचारी अभी भी चिंतित हैं. उनको डर है कि गूगल में फिर छंटनी न शुरू हो जाए. उन्होंने टॉप अधिकारियों से एक मीटिंग के दौरान आश्वासन मांगा है कि कंपनी द्वारा उनकी छंटनी नहीं की जाएगी. गूगल ने मूल कंपनी अल्फाबेट ने ग्लोबली 6 परसेंट कर्मचारियों की छंटनी की है. जिसके बाद यूके के एक कर्मचारी ने मैनेजमेंट से कहा कि मानसिक सुरक्षा सर्वोपरि है.

छंटनी से एक कर्मचारी परेशान हो गया. उसने कहा, ‘हम कभी सुरक्षित कैसे महसूस कर सकते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा निकाले गए भारतीय सहित 12 हजार लोगों में से अधिकार हाई परफॉर्मेंस और इमिग्रेशन वीजा वाले लोग थे. अगर टिकने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं देख पाए तो उनको 60 दिन के बाद देश छोड़ना पड़ सकता है. ‘

वहीं दूसरे कर्मचारी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या मुझे ज्यादा महनत करनी चाहिए? इससे कोई फर्क पड़ता है.’ कंपनी के आंतरिक संदेश प्रणाली के माध्यम से गूगल के शीर्ष अधिकारियों को भेजे गए पत्र में एक कर्मचारी ने लिखा, ‘प्रतीत होता है, छंटनी का फैसला बिना सोचे-समझे लिया है.’

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ईमेल में कर्मचारियों से कहा, ‘मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जो हमें यहां तक ले आए.’ गूगल यूएस में जिन्हें बिना समय दिए फायर किया गया, उनको कंपनी न्यूनतम 60 दिन के दौरान कर्मचारियों को भुगतान करेगा और गूगल में प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 16 सप्ताह के वेतन के साथ दो सप्ताह से शुरू होने वाला सिवरेंस पैकेज भी देगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

PM मोदी ने किया शहीदों को नमन, हिंदुस्तान मना रहा आज 74वां गणतंत्र दिवस

0 0
Read Time:6 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत | भारत आज 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस  मना रहा है. राजधानी दिल्ली मेंगणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसेराजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहलीकतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्रदिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी पद संभालने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोहमें परेड की सलामी लेंगी.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी हैं. मिस्र का 120 सदस्यीयमार्चिंग दस्ता भी परेड में शामिल होगा. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर कोमनाने, आपसी गर्मजोशी, दोस्ती और सद्भावना के तौर पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 एमएम की स्वदेशी गन से दी जाएगी. परेड में आखिरी बार नौसेना का IL-38 विमान नजर आएगा. फ्लाई पास्ट में रफाल, ALH, सुखोई जैसे 44 विमान शामिल होंगे.

09:48 AM नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे PM मोदी

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

09:18 AM कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी मिस्र की सैन्य टुकड़ी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी नई दिल्‍ली में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में मिस्र कीएक सैन्य टुकड़ी भी शामिल होगी.

08:23 AM PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, 

08:01 AM गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़ा ड्रोन शो

गणतंत्र दिवस पर आज सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. आज को आसमान इन ड्रोन से रोशन होगा.

07:31 AM नौसेना का IL-38 परेड के लिए भरेगा अपनी आखिरी उड़ान

नौसेना का जासूसी विमान आईएल-38 विमान आज गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आखिरी उड़ान भरेगा. समुद्री टोही विमान IL-38 नेचार दशकों से ज्यादा समय तक समुद्री सेना की सेवा की.

07:02 AM गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद है. भारी वाहनों की एंट्री पर रोक है. CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

06:26 AM गणतंत्र दिवस पर फ्री मेट्रो सेवा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे लोगों के लिए फ्री मेट्रो सेवा होगी. 8 बजे तक टिकट या Invitation दिखाकर फ्री टिकट लेसकते हैं.

06:03 AM देश आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस

भारत आज (26 जनवरी को) 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्य पथ पर देश की ताकत की झलक दिखेगी. कर्तव्य पथ परपरेड निकाली जाएगी.

शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हमआजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकरआगे बढ़ें, यही कामना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर दूसरी बार किया ध्यवजारोहण

0 0
Read Time:3 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैरिसन ग्राउंड में तिरंगा फहराया। उन्‍होंने ध्वजारोहणकर परेड का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि भारत प्राचीन और महान राष्‍ट्र है। हमें भारत पर गर्व है। एमपी की विकास दर सबसेज्‍यादा अच्‍छी है। 

एमपी देश के सबसे अच्‍छे राज्‍यों में होगा। मुख्यमंत्री दूसरी बार जबलपुर में ध्वजारोहण किया है। इससे पूर्व उन्होंने26 जनवरी 2012 में जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में ध्वजारोहण किया था।

इधर समारोह को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग समेत लगभग 10 से ज्यादाविभागाओं के आला अधिकारियों को तैनात किया गया है। 25 जनवरी को ही समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इधरगैरिसन ग्राउंड में आने के लिए लगभग 14 हजार लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं तो वहीं दो हजार से ज्यादा पास दिए गए हैं। 

शामछह बजे भारत पर्व का आयोजन होगा, जो शासकीय आयर्वेदिक कालेज में किया जा रहा है। इस दौरान पद्मश्री सोनू निगम का शो रखागया है। इसमें भी लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

समारोह की भव्यता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, निगम और पुलिस ने खास व्यवस्था की है। नगर निगम ने जहां शहर के हर चौराहेसे लेकर मुख्य शासकीय भवनों को सजाया है तो वहीं शहर के चारों ओर मुख्य प्रवेश द्वार को भी सुंदर बना दिया गया है। शहर में रातभरसड़कों को साफ करने, चौराहों और मूर्तियों को धोने में निगम का स्वच्छता विभाग का अमला लगा रहा। इधर आयोजन स्थलों मेंव्यवस्थाओं पर सीधे कलेक्टर सौरभ सुमन, एसी सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वरिष्ठ नजर रखे हुए हैं। 

वहीं 50 से ज्यादाअधिकारियों की टीम हर मुख्य आयोजन में तैनात है, ताकि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न रहे। वहीं इंटरनेट मीडिया की मदद सेआला अधिकारी आयोजन स्थल की पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे।

गैरीसन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में शासकीय विभागों द्वारा झांकिया का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान इसकी संख्या कोसीमित रखा गया है। लगभग 13 झांकियां ही समारोह में शामिल की गई हैं। 

इसमें स्मार्ट सिटी से लेकर कृषि विभाग, नगर निगम, पंचायत ग्रामीण विकास आदि की झांकिया हैं। इधर समारोह में स्कूलों बच्चों को तिरंग के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग के कैपपहचाएं गए हैं। इन्हें समारोह में इस तरह से बैठाया जाएगा, जिससे इनके कैप के रंगों से तिरंगा की तस्वीर बने। इसके अलावा सुबह10.20 पर पुरस्कार वितरण होगा। वहीं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें बाल कलाकार अभिनय और नृत्य सेमनमोहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %