DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

महावीर जयंती पर श्री जी की धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

0 0
Read Time:8 Minute, 38 Second

जन्मकल्याणक महोत्सव पर जगह जगह श्रावकों ने दूध कस्टर्ड फ्रूटी जूस फल मिष्ठान किए वितरित

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर की पावन धरा पर वर्तमान जिनशासन नायक अहिंसा के पुजारी शांतिदूत जियो और जीने दो का संदेश देने वाले चौबीसवें तीर्थंकर जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी की 2617 वी जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लासमय वातावरण में भक्तिभाव श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातःकाल की स्वर्णिममय बेला में प्रातः 7 बजे से सिंघई छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिरजी में जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती महावीराष्टक महावीर पूजन अर्चन आरती वंदन पूर्ण विधि विधान मंत्रोंउच्चारण के साथ साथ नगर में स्थित अन्य जिनालयों में भी सभी धार्मिक कार्यक्रम धर्मावलंबियों द्वारा भक्तिभाव श्रद्धा लगन आस्था के साथ पुनीतभाव किया गया तत्पश्चात सिंघई छतारे लाल दिगंबर जैन मंदिरजी के सामने जैन नवयुवक सभा द्वारा अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर स्वामी जी की आरती वंदनकर कस्टर्ड दूध लड्डू के साथसाथ जगह जगह पर श्रावको ने फ्रूटी जूस फल एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का महाप्रसाद वितरित किए जाने के उपरांत नवयुवकों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई विशाल वाहन रैली में नवयुवक शांति की ध्वजा थामे हुए अहिंसा का संदेश देते हुए जियो और जीने दो का जयघोष करते हुए देव ठाकुरबाबा से नए बसस्टैंड से पथरिया कुआं रिपटामोहल्ला फुंवाराचौक होते हुए पेट्रोलपंप से पुराना बसस्टैंड से टीले होते हुए बड़े पुल से मेन बाजार से बैलहाई बाजार दानागंज से भगत राम चौराहा सर्राफा बाजार होते हुए सिंघई श्री छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर सामूहिक रुप से भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी का जयकारा लगाते हुए संपूर्ण नगर को धर्ममय वातावरण से गुंजायमान कर दिया कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दोपहर 2 बजे से श्रीदेव पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा चांदी की पालकी सोने की नक्काशी से कलात्मक मनमोहक आकर्षक सुसज्जित सातों जिनालयों के विमानजी में विराजमान जी की मनोहारी वीतरागी छवि मानो ऐसे प्रतीत हो रही थी जैसे स्वर्ग लोक के इंद्रगण साक्षात अपने कंधो पर लेकर श्रीधाम की पावन धरा पर आकर क्रमबद्ध होकर विमानजी
लेकर शहर को जियो और जीने दो का संदेश के वातावरण से गुंजायमान कर रहे थे शोभायात्रा की आगेआगे घुड़सवार पर ध्वजा थामे हुए रथ एवं ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी की माता ञिशलामैया को भगवान के जन्म के पूर्व दिखे सोलह सपने की मनोहरी झांकी के साथ साथ अन्य झांकियां जनआकर्षण का केंद्र बनी हुई थी

नवयुवक गाजेबाजे ढोल धमाकों की मधुर संगीतमय धुन पर भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थी इस पुनीत पावन पर्व के अवसर पर श्रावक श्राविकाओ द्वारा अपनेअपने घरों के सामने कलात्मक रचनात्मक अति सुंदर रंगोली सजाने के साथसाथ घरों पर ध्वजा लहराकर भगवान श्रीमहावीर स्वामी के सत्य अहिंसाशांति के उपदेशों का प्रतीक प्रस्तुतकर इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाकर गरिमामई बना रही थे विमान जी पर विराजमान भगवान महावीर स्वामीजी की आरती वंदन जगहजगह श्रावक श्राविकाओं द्वारा कर अपने आपको सौभाग्यशाली मानकर अपना जीवन धन्य बना रहे थे शोभायात्रा श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिरजी से प्रारंभ होकर भगतराम चौराहा सर्राफाबाजार स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय ट्रस्ट कमेटी द्वारा श्री जी की आरती वंदन उपरांत मेनबाजार स्थित मुनिसुव्रतनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी सिंघई श्रीछतारेलाल दिगंबर जैनमंदिर ट्रस्टकमेटी द्वारा आरतीवंदन उपरांत शोभायात्रा देव ठाकुरबाबा मंदिरजी जय माता महाकाली चौराहा पानी की टंकी से होकर पथरिया कुआं होते हुए नव निर्मित विद्याभवन पहुंची जहां पर संस्कृति के प्रवर्तक अहिंसा के अग्रदूत वर्तमान शासन जिननायक भगवान 1008 श्रीमहावीर स्वामीजी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती वंदनपूजन पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ सानंद संपन्न हुई ज्ञात होवेकि आधुनिक जमाने में भगवान महावीर स्वामीजी के सत्य अहिंसा के उपदेश मानव समाज के परिपेक्ष में प्रशंगिक माने जाते हैमानव समाज को अहंकार के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले विश्ववंदनीय तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का पावन जन्म कल्याणक महोत्सव अहिंसादिवस के रूप में प्रति वर्ष पूरी दुनिया में हर्षोल्लासमय वातावरण के साथ धूमधाम से भक्तिभाव से मनाया जाता है

पावन जयंतीसमारोह में सकल जैन समाज श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर ट्रस्टकमेटी, शांतिनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी, मुनिसुव्रतनाथजैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई मुन्नीलाल प्रकाशचंद, जैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई फकीरचंद जैन ट्रस्टकमेटी श्री घनश्यामदासजैन ट्रस्टकमेटी अखिल भारतवर्षीयमहिला परिषद ज्ञानसागर पाठशाला समिति जैन नवयुवकसभा आदर्श महिला मंडल सुपोषणमति महिलामंडल मुनि सेवा समिति सहित सभी श्रद्धालुबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद के तत्वाधान में विद्याभवन में रात्रि के समय महारथी पश्चात माता त्रिशलाजी के सोलह सपने एवं बालक महावीर का जन्मोत्सव के साथसाथ चांदनपुर के महावीर नाटक की शानदार प्रस्तुति किए जाने के साथसाथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फर्जी आरटीओ टीम का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l जिंद ढाबा के पास फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर करते थे अवैध वसूली

नरसिंहपुर आशीष साहू समीपवर्ती मुंगवानी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नरसिंहपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गहनता से तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

फर्जी आरटीओ बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, 02 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी आरटीओ बनकर अवैध वसूली करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ विभाग नरसिंहपुर की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की वोलेरो वाहन जिसका नम्बर MP04 TA 4608 खडी थी जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था तथा तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे है।

मौके पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी तो वोलेरो में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनोद पिता हल्केराम राठोर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर का होना बताया जिससे रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह व्यक्ति घबरा गया और सही जानकारी नही दे सका एवं उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे Ministry of Road Transport & Highways (MVI Section) लिखा था एवं उसमें National Highway CET EYE की शील लगी हुयी पाई गई। आरोपी विनोद राठोर से रसीद काटने के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति होना नही बताया गया है। आरोपी विनोद राठोर एवं उसके साथी मोहित झा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे 04 फर्जी रसीद कट्टे, कुछ कटी हुई रसीदे, सफेद रंग का रेडियम का बंडल, कैची, एक रबर सील, स्टाम्प पैड एवं नगदी 5240/-रूपये सहित एक वोलेरों वाहन जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान मौके का फयदा उठाकर गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी दीपक दंडोतिया एवं मनोज साहू फरार हो गये जिन्हे जल्द ही गिरफ्त में लिया जावेगा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर आशीष साहू गोटेगांव स्थानीय थाना क्षेत्र के नया बाजार में बेजुबान जानवरों से एक क्रूरता का मामला सामने आया है यहां पर एक आवारा कुत्ते को बुरी तरह मारमारकर घायल कर दिया है यह पहला मामला नहीं है यहां पहले भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है यह मामला तब सामने आया जब एक प्रार्थी ने गोटेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई नया बाजार में निवासरत नेमा परिवार की पालतू कुत्तियां को 6-7 लोग ने बेरहमी से मारपीट की जिसका इलाज जारी है और बेजुबान जानवर जिंदगी और मौत से लड़ रहा है ‌।

पुलिस ने धारा 429 के तहत दर्ज किया केस

शिकायतकर्ता के आधार पर एवं सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों पर हमला करने वालों की कथित तस्वीरें भी दिखाई गईं इनमें से सभी युवक रात के वक्त अपने अपने हाथो में डंडा लेकर कुत्तों ढूंढ़ते नजर आ रहे हैं वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा गया की यह यह घटना मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात की है नया बाजार में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मूक क्रूरता को डंडे से मारकर खत्म करने को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर गोटेगांव थाना प्रभारी हिमलेन्द्र सिंह पटेल शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
भारत में पशुओं के खिलाफ क्रूरता को रोकने के लिए साल 1960 में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लाया गया था। साथ ही इस ऐक्ट की धारा-4 के तहत साल 1962 में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया। इस अधिनियम का उद्देश्य पशुओं को अनावश्यक सजा या जानवरों के उत्पीड़न की प्रवृत्ति को रोकना है। मामले को लेकर कई तरह के प्रावधान इस ऐक्ट में शामिल हैं। जैसे, अगर कोई पशु मालिक अपने पालतू जानवर को आवारा छोड़ देता है, या उसका इलाज नहीं कराता, भूखा-प्यासा रखता है तब ऐसा व्यक्ति पशु क्रूरता का अपराधी होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विद्याभवन में मुनिश्री की विनयांजलि सभा आज – नरसिंहपुर गोटेगांव

0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत l विद्याभवन में मुनिश्री की विनयांजलि सभा होगी आज

नरसिंहपुर गोटेगांव विगत दिवस नगर गौरव समाधिस्थ निर्यापक श्रमण श्री 108 प्रशांतसागर महाराजजी का समाधि मरण दिनांक 13 फरवरी2023 को सिद्धक्षेत्र चंपापुर में हो गया है पूज्य निर्यापक श्रमण के श्रीचरणों में विनयांजलि अर्पित करने हेतु पूज्य आर्यिका 105 अनुनयमति माताजी ससंघ सानिध्य में आज 14 फरवरी 2023 मंगलवार को प्रातः8:30 विद्याभवन में विनयांजलि सभा का आयोजित की गई है अतःआप सभी धर्मानुरागी बंधुओं से निवेदन हैकि विनयांजलि सभा में सम्मिलित होकर पूज्य श्री चरणों में विनयांजलि अर्पित करने की अपील सकल जैन समाज गोटेगांव ने की है,
पूज्य मुनिश्री प्रशांतसागर महाराजजी का जीवन परिचय

विश्ववंदनीय संत शिरोमणि प्रातः स्मरणीय गुरुवर आचार्यश्री विद्यासागर महाराजजी के परम प्रभावक शिष्य समाधिस्थ मुनिश्री निर्यातक श्रमण 108 श्रीप्रशांतसागर महाराजजी का नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की पावन धरा पर 3 जनवरी 1961 को  जन्म हुआ था बीकॉम प्रथम वर्ष तक शिक्षित थे गृहस्थ अवस्था में उनका नाम राजेशजैन था पिता देवचंदजैन और माता सुशीलाजैन के सात बच्चों में उनका क्रम चौथा था 18 फरवरी 1989 को ब्रह्मचर्य व्रत लिया था क्षुल्लकदीक्षा 16 मई 1991 को मुक्तागिरी में हुई थी ऐलकदीक्षा 25 जुलाई 1991 को मुक्तागिरी में हीं हुई थी मुनिदीक्षा 16 अक्टूबर 1997 शरद पूर्णिमा के दिन सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में हुई थी निर्यापक श्रमण मुनिश्री प्रशांतसागर और मुनिश्री निर्वेगसागर महाराजजी ससंघ सम्मेद शिखरजी सिद्धक्षेत्र की वंदना कर पंचतीर्थ वंदना करने के दौरान पावन तीर्थ सिद्धक्षेत्र चंपापुर में आपकी समाधि हो गई 
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %