DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

इतना आसान नहीं था शार्क टैंक तक का सफर – नमिता थापर

0 0
Read Time:3 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत I देश के सबसे सफल बिज़नेस वीमेन में से एक नमिता थापर किसी से परिचय की मोहताज़ नहीं है। नमिता थापर देश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी “एमक्यूरे फार्मास्युटिकल्स” की कार्यकारी निदेशक पद पर आसीन है। एमक्यूरे पुणे, महाराष्ट्र में स्तिथ भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। जिसका संचालन नमिता थापर कर रही है। उनके नाम बहुत से अवार्ड है। लो आज जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलु जैसे शिक्षा,परिवार,पुरुस्कार,सम्मान,सम्पति,यूट्यूब चैनल के बारे में ।
एमबीए पूरा करने के बाद, वह गाइडेंट कॉर्पोरेशन में बिजनेस फाइनेंस हेड की भूमिका निभाने के लिए अमेरिका चली गईं। बाद में, वह भारत आ गईं, जहाँ उन्होंने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में सीएफओ की भूमिका निभाई । [6] बाद में उन्हें कंपनी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया ।
नमिता थापर का परिवार : (Namita Thapar Family)
इनके पिता का नाम सतीश रमन लाल मेहता है। जो एक सफल बिज़नेसमैन है। इनकी माँ का नाम भावना मेहता है। इनका जन्म एक सफल बिज़नेसमेन गुजरती परिवार में हुआ। नमिता थापर का विवाह विकास थापर के साथ हुआ जो एक सफल उद्द्यमी हैं। फिल्मो में इनकी काफी रूचि होने के कारण ‘फिल्म शोले’ से प्रेरित होकर, होने वालो बेटो का नाम जय और वीरू रखा।

नमिता थापर की शिक्षा : (Namita Thapar Education)
नमिता थापर की प्रारंभिक और सेकेंडरी एजुकेशन पुणे के स्कूलों में हुई है। इसके बाद उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी, जो अब सावित्री बाई फूले विश्विधालय से बी कॉम में स्नातक की डिग्री हासिल की और इकाई से प्रमाणित चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री भी हासिल की। इसके बाद इन्होने ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना से MBA किया।

भारत लौटने से पहले नमिता ने ग्लैक्सो और गाइडेंट (अब Abbott) के लिए विभिन्न वित्तीय भूमिकाओं में काम किया। श्रीमती थापर एक अद्भुत उद्यमिता हैं, जो यूएसए में स्थित ‘इनक्रेडिबल आइडियाज लिमिटेड’ की फ्रेंचाइजी ‘थापर यंग एंटरप्रेन्योर्स एकेडमी’ की संस्थापक और सीईओ भी हैं। इस एकेडमी भारत में मिडिल और हाई स्कूल के छात्रों के लिए नवीन उद्यमिता शिक्षा प्रदान करती है। वह ‘नमिता फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड’ के बोर्ड सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करती हैं और ‘यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन’ की एक अहम सदस्य है

नमिता थापर का युटुब चैनल : (Namita Thapar Youtube Channel)
नमिता ने कोविद-19 के दौरान महिलाओ के स्वथतये को लेकर एक यूट्यूब चैनल “Uncondition Yourshelf with Namita Thapar” भी बनाया है। इस चैनल के फ़िलहाल 33000+ सब्सक्राइबर है। िश चैनल का मुख्य उदेश्य महिलाओ और लड़कियों को जागरूक करना।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शार्क टैंक इंडिया के जज की कमाई जान कर रह जाएंगे आप हैरान

1 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

डिजिटल भारत I शार्क टैंक एक बिजनेस रियलिटी टेलीविजन सीरीज है जो की ग्लोबाली एक बहुत ही पॉपुलर रियलिटी शो है. शार्क टैंक अब भारत ने भी आ गया है और यह सोनी टेलीविजन पर एयर किया जाता है. इसके अबतक कुल 17 एपिसोड्स टेलीकास्ट किए जा चुके हैं. बता दें, इस शो में कुल 7 खिलाड़ी हैं हम आपको बताएंगे. जानिए यह खिलाड़ी क्या करते हैं और कितनी है इनकी सालाना कमाई

अशनीर ग्रोवर

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत पे’ के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति तकरीबन 700 करोड़ रुपये है। वह शो के सबसे अमीर शार्क में से एक हैं।

अमन गुप्ता

2015 में स्थापित लोकप्रिय टेक ब्रांड ‘बोट’ के सह-संस्थापक और सीएमओ, अमन गुप्ता की अनुमानित संपत्ति 700 करोड़ रुपये की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन गुप्ता के पास बमर, शिपरॉकेट और अन्वेषन जैसी कंपनियों में भी शेयर हैं।

पीयूष बंसल

आईवियर के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 36 वर्षीय पीयूष बंसल ने इनफेडो  और डेली ऑब्जेक्ट्स जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल ‘पीपल ग्रुप-शादी डॉट कॉम’ के संस्थापक और सीईओ (CEO) हैं. अनुपम मित्तल अब भारत के ई-कॉमर्स उद्योग में सबसे प्रसिद्ध शख्सियतों में से एक हैं.अनुपम मित्तल भारतीय रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक्स इंडिया के शार्क (जज) में से एक हैं.अनुपम ने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की. अनुपम की नेट वर्थ 185 करोड़ है.

नमिता थापर

नमिता थापर एक ग्लोबल फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceutical की Executive Director हैं. उन्होंने USA की कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है, और उन्हें बिजनेस वर्ल्ड में कई अवार्ड्स मिले हैं. इनकी नेट वर्थ 600 करोड़ है.

विनीता सिंह

विनीता सिंह SUGAR Cosmetics की और को-फाउंडर हैं.उन्होंने IIT और IIM से पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्हें एक करोड़ रुपए का पैकेज मिला था. लेकिन उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू किया और देश कि टॉप बिजनस वीमेन में शुमार हो गईं. विनीता सिंह की नेटवर्थ 59 करोड़ रुपए है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %