DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

आधा घंटा की ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हो चौपाट माथे पर खींची चिंता की लकीरें कुदरत का कहर

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत l आज शाम को जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत कटंगी पौड़ी चरगवा पटना ककरहटा जटासी मिडकी सहित अन्य ग्राम में कुदरत का बड़ा कहर बरपा जहां किसानों की फसलों पर गरज चमक के साथ अति ओलावृष्टि हुई किसानों की माने तो इस ओलावृष्टि से गेहूं सहित अन्य फसलें जमीन पर विछ गई इससे किसानों को भारी क्षति हुई है किसानों का कहना है कि कुदरत ने एक बार फिर से मुंह का निवाला छीन लिया कटंगी के समीप पौड़ी ग्राम में जिस तरह से ओलावृष्टि हुई उसे जिसने भी देखा वह अवाक रह गया किसानों के अनुसार जमीन में 6 इंच तक की परत पड़ गई जिससे किसानों के माथे में एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच गई इस संबंध में किसान हाकम सिंह उर्फ गब्बू ठाकुर नेक नारायण सिंह दिलराज सिंह महेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को अधिक छति हुई है/

100 ग्राम तक के ओले गिरे
पौड़ी ग्राम के लोगों ने बताया कि तेज हवा बारिश के साथ करीब 100 ग्राम तक के ओले गिरने से गेहूं की फसल चौपट हो गई है साथ ही बाली का दाना भी टूट कर जमीन पर बिछ गया है
वही कुछ किसानों ने बताया कि श्रमंडियों में बिकने जाने को तैयार खेतों में खड़ी और कटी फसलें बारिश और ओलावृष्टि से चौपट हो गईं। इस आसमानी आफत यानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान गेहूं, चना की फसल बर्बाद होने से हुआ है। आसमान से आफत के रूप में मूसलाधार बारिश हुई, जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। 30 मिनट तक ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने तबाही मचा के रख दी गांव के गलियारों में, सड़कों पर, घरों के आंगन और छप्पर पर, हर तरफ सफेद ओलों की चादर दिखाई दी किसानों ने बताया कि दिन रात मेहनत करने के बाद इस वर्ष काफी अच्छी फसल की उम्मीद जताई जा रही थी किंतु उस पर भी पानी फिर गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिखने लगा है ग्लोबल वॉर्मिंग का असर, ग्लोबल वॉर्मिंग रिपोर्ट पर अब तक की रिपोर्ट

0 0
Read Time:5 Minute, 12 Second

डिजिटल भारत l ग्लोबल वार्मिंग ऐसी कोई चीज नहीं है, जो रातों-रात होकर दुनिया का वातावरण खराब कर रही है। ये पृथ्वी को वार्म करने की एक क्रमिक (Gradual) प्रक्रिया है। लेकिन पिछली शताब्दी से, पृथ्वी के तापमान में यह वृद्धि काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से ये हर देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जीवाश्म ईंधन को जलाने में वृद्धि से और वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा बढ़ने से, ग्लोबल वार्मिंग का असर काफी देशों में अब दिखने लगा है।

स्विट्जरलैंड का इंटरलेकन शहर इन दिनों जलवायु परिवर्तन के संकट पर मंथन का अहम केंद्र बना हुआ है। वहां 195 देशों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन के संकट पर संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था IPCC की सिंथेसिस रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। रविवार तक चलने वाली इन बैठकों का नतीजा सोमवार को रिपोर्ट के रूप में सामने आएगा। इस रिपोर्ट का प्रभाव इसी साल दिसंबर में दुबई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन COP28 पर भी दिखेगा। इंटरलेकन के तुरंत बाद डेनमार्क के कोपेनहेगन में मंत्रिस्तरीय बैठक होगी, जहां पिछले साल इजिप्ट के शर्म अल-शेख में हुए COP27 में लिए गए फैसलों को लागू करने के तरीकों पर चर्चा होगी। खासकर ग्लोबल वॉर्मिंग से जुड़ी आपदा से प्रभावित देशों को मदद के लिए फंड बनाने पर चर्चा होगी। यह बैठक साल के अंत में दुबई में होने वाले COP28 के लिए उत्साहजनक माहौल बनाएगी। फिर संयुक्त राष्ट्र में जल सम्मेलन होगा। उदयपुर और गांधीनगर में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी G20 की बैठकें होंगी
संयुक्त राष्ट्र की इकाई है जो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और भविष्य में आने वाले इनके खतरों का आकलन करती है। साथ ही, इससे होने वाले नुकसान को कम करने और दुनिया के तापमान को स्थिर रखने के विकल्पों को भी सुझाती है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने 1988 में इसे स्थापित किया था। यह संगठन जलवायु परिवर्तन पर कुछ-कुछ साल में रिपोर्ट जारी करता है।
क्या आज की रिपोर्ट चौंकाएगी?
सोमवार को जारी होने वाली रिपोर्ट बहुत चौंकाएगी इसके आसार कम हैं, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पहले से दिखने लगे हैं। धरती को इन परिवर्तनों से होने वाले खतरे के बारे में पहले ही काफी कुछ कहा जा चुका है। हालांकि सिंथेसिस रिपोर्ट बस पिछली बातों को सार रूप में ही कह देने से कुछ ज्यादा होगी। लेखकों को अपनी इस रिपोर्ट में सरकारों और समाज की चिंताओं को समाहित करना होगा। हर बार के ऐसे सम्मेलनों की तरह इस बार भी रिपोर्ट की भाषा पर तकरार होना और कुछ वाक्यांश पर जोर देना तय है।
ग्लोबल वॉर्मिंग का असर दिखने लगा?
ग्लोबल वॉर्मिंग आबादी पर असर डालने लगी है। भारत में इस साल का फरवरी अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। देश के अन्य हिस्सों में भी असामान्य रूप से पहले गर्मी आ चुकी है। दुनिया के कई अन्य हिस्सों में ऐसी ही स्थिति है। चरम मौसमी घटनाएं अब आम बात हो चुकी हैं। तूफानी बारिश, बाढ़, कड़कड़ाती सर्दी और चिलचिलाती गर्मी जैसी ये चरम मौसमी घटनाएं अब 15 गुना ज्यादा जानें ले रही हैं। पिछला दशक 1.25 लाख साल में सबसे गर्म रहा था।
अध्ययनों से पता चलता है कि 2050 तक बांग्लादेश की राजधानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के नीचे चला जाएगा। इतना ही नहीं, बढ़ते समुद्र के स्तर के कारण देश के 70% से अधिक हिस्से को विनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। शहर पहले से ही जलभराव की एक बड़ी समस्या का सामना कर रहा है, जो लोगों की समस्याओं को और बढ़ा देगा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जिला जबलपुर में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु आयोजित एक दिवसीय वृहद कार्यशाला का शुभारंभ

0 0
Read Time:6 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के समन्वय प्रयास से जिला जबलपुर में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु एक दिवसीय एक वृहद कार्यशाला का आयोजन होटल विजय महल में आज दिनॉक 19-3-2023 को किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याया बोर्ड जिला जबलपुर, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट, मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी अजय जैन, एडीपीओ देवर्षि पिंचा, वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर, की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यशाला की रूपरेखा एवं उपयोगिता से सभी को अवगत कराया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) द्वारा भी सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपराध विवेचना में सुधार के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल द्वारा नई क्राईम पद्धति, तथा अपराध विवेचना में फॉरेंसिक की अहमियत, घटना स्थल से साक्ष्य का संकलन, आदि के सम्बंध में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जिला जबलपुर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 से सम्बंधित प्रावधान तथा साक्ष्य संकलन के सम्बद्ध में तथा जे.जे. एक्ट की विवेचना में हो रही त्रुटि के सम्बंध में बताते हुये विवेचना में सुधार के सम्बंध में बताया गया, तथा 2022 में क्या क्या अमेंटमेंट हुये है के बारे में बताया गया, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों एवं साक्ष्य संकलन एवं बच्चो के उम्र के टेस्ट किस प्रकार कराया जाये तथा चालान पेश करते समय क्या क्या त्रुटियॉ की जाती है, त्रुटियों को किस प्रकार सुधार किया जाये के सम्बंध में , विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी करते समय किन बातों पर ध्यान रखा जाना चाहिये, रिमाण्ड लेते समय किस प्रकार फार्म भरे जायें, एन्टीसिप्ट्रेी बेल रिजेक्ट हेतु विरोध पत्र किस प्रकार तैयार करना चाहिये, तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 41(1) के नोटिस के सम्बंध में एवं न्याय दृष्टांत अरूणेश कुमार एवं जरीना बेगम के सम्बंध में मान्नीय मान्नीय सुप्रीम कोर्ट की जो गाईड लाईन है के सम्बंध में उद्बोधित किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर द्वारा वर्तमान समय में घटित हो रहे सायबर क्राईम एवं सम्पत्ति सम्बंधी अपराध तथा धोखाधड़ी के मामले में अनुसंधान की बारीकियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में अति. पुलिस अधीक्षक शहर मति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात सहित जिले में पदस्थ 80 उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला के समापन पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित का पहला बयान जाने किन चीजों का रखे ख्याल

0 0
Read Time:6 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन आपका सतर्क रहना जरुरी है। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। घर पर दवा ली थी, लेकिन इसका कोई असर मुझ पर नहीं हो रहा था। मैं मंगलवार को जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचा था। जहां मेरे सैंपल लिए गए। इसके बाद मेरी रिपोर्ट एच3एन2 पाजिटिव बताई गई।

यह बात बैरागढ़ के 26 वर्षीय युवक ने कही है। उसने बताया कि अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है।
प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को विस्तृत गाइडलाइन भेज दी गईं। सभी जिलों में जिला अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। सामान्य, गंभीर व अति गंभीर रोगियों के उपचार व जांच की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। 13 लैब में लक्षण वाले रोगियों के सैंपल भेजकर जांच कराई जा सकेगी। जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा और मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा खिलाई जाएगी।
ए श्रेणी के रोगी
ए श्रेणी में हल्के बुखार, खांसी व गले में खराश वाले रोगियों को घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इन्हें ओसेल्टामिविर औषधि की आवश्यकता भी नहीं है। रैपिड रिस्पांस टीम जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे वह ऐसे मरीजों की 48 घंटे तक निगरानी करेंगे और फिर पुनर्मूल्यांकन कर निर्णय लेंगे। अगर स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा की जांच की जरूरत नहीं है। वहीं बी श्रेणी में दो वर्ग में रोगियों को बांटा गया है।
बी-वन श्रेणी के रोगी
बी-वन श्रेणी में अगर इन्फ्लूएंजा के लक्षणों के साथ अगर तेज बुखार है तो भी इन्हें घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा जरूरत के अनुसार दी जाएगी। इनकी भी जांच के लिए सैंपल भेजने की जरूरत नहीं होगी।

बी-टू श्रेणी के रोगी
वहीं बी-टू श्रेणी में ऐसे लक्षण युक्त बच्चे जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, गर्भवती, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, कैंसर, एड्स, डायबिटीज, फेफड़े, हृदय, यकृत, गुर्दा रोगियों व दीर्घावधि से कार्टीसोना उपचार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी घर में ही अलग कमरे में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इनके भी सैंपल जांच के लिए लैब नहीं भेजे जाएंगे।

सी श्रेणी के रोगी
वहीं सी श्रेणी में अति गंभीर रोगी होंगे। सांस फूलना, सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर कम होना और रक्त युक्त बलगम के साथ-साथ नाखून अगर नीले हो रहे हैं। वहीं पुरानी पुरानी के कारण स्थिति खराब हो रही है तो ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी और इनके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे

रोगी मास्क लगाएं और मुंह पर हाथ या कपड़ा रखकर छींकें
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। ट्रिपल लेयर व एन-95 मास्क लगाएंगे। इनके उपचार में लगे डाक्टर व कर्मी भी यही मास्क लगाएंगे। वह छींकते व खांसते समय मुंह पर कपड़ा या हाथ अवश्य लगाएंगे। टिश्यू पेपर का प्रयोग करें और रूमाल को विसंक्रमित कर साफ करें। एक हाथ यह उससे अधिक की दूरी से ही लोगों से बात करें।

स्वास्थ्य कर्मियों व उच्च जोखिम वाले रोगियों का टीकाकरण
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों की देखभाल में लगे डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों, लैब के कर्मियों व विशेषज्ञों को सीजनल इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया जाएगा। रैपिड रिस्पांस टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों व कर्मियों के साथ-साथ एंबुलेंस चालकों के साथ-साथ गर्भवती व गंभीर रोगियों को यह टीका लगाया जाएगा।

ऐसे रखें खुद का ख्याल – देश में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इंफ्लूएंजा का बढ़ना मामूली बात है। इससे आसानी से बचा जा सकता है, यदि अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूलें। लोगों से गले मिलने और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए नमस्कार करें।

मध्‍य प्रदेश में चार लैबों में जांच संभव
प्रदेश में अभी तक सिर्फ चार शासकीय लैबों में वायरस एन3एच2 के पुष्टि के लिए जांच संभव है। इसमें भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और गांधी मेडिकल कालेज हैं। इसके अतिरिक्त जबलपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ और ग्वालियर के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट में जांच होना संभव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मोटर सायकिल सवार तीनों लुटेरे गिरफ्तार, छीने/चुराये हुये 8 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l थाना ओमती – अपराध 148/2023 धारा 392 भादवि तथा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :–
1-सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल
2-अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल,
3-फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल

जप्ती – छीने/चुराये हुये 8 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

 थाना ओमती में  दिनांक 13-3-23 की रात लगभग 00-15 बजे मोहित खत्री उम्र 23 वर्ष निवासी स्नैह विहार नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  12-3-23 की रात लगभग 10 बजे अपने घर से पैदल शास्त्री ब्रिज तरफ अपनी मंगेतर से मोबाइल पर बात करते जा रहा था 5 मिनिट बाद जैसे ही वह स्नेह विहार के आगे निकला उसी समय अचानक एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के पीेछे से आये और बीच में बैठे लड़के   ने उसका रियलमी 7 प्रो कम्पनी का मोबाइल उसके हाथ से तथा पीेछे बैठे लड़के ने उसके गले से सोने की चैन वजनी लगभग 1 तोला की झपट्टा मारकर छीन लिये और शास्त्री ब्रिज की तरफ भाग गये। तीनों लड़के मटमेले रंग के कपड़े पहने थे एवं सावले थे तीनों की उम्र लगभग 22 से 30 वर्ष के बीच होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना  ओमती एवं क्राईम ब्रांच की  टीम गठित कर लगायी गयी।
          टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एंव विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर   सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल  एवं अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल, तथा फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने लूट करना स्वीकार करते हुये और भी मोबाईल चुराना एवं छीनना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमपी 7353 तथा 7 अन्य मोबाईल 41(1-4)जाफौ/379 भादवि में जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये  दिनॉक 16-3-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये छीनी हुई सोने की चेन की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका- मोटर सायकिल सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी कर पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री व्ह.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूस्तम, आरक्षक विक्रम, राजेन्द्र, ओमनाथ , एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभात परिहार एवं आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बरेला पुलिस की मनमानी, महिला को सोधन कहकर पड़ोसी ने पीटा, जांच करने तक नहीं पहुंची पुलिस

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second


ग्राम पहाड़ी खेड़ा का मामला, पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के पास की शिकायत

जबलपुर पुलिस का काम है पीडि़त लोगों की समस्याओं को सुनना, कोई तकलीफ होने पर उचित परामर्श देना और आरोपियों को सजा दिलाना। इसके लिए थाने खोले गए हैं इसके लिए भारी भरकम वेतन पर थाना प्रभारी से लेकर एसआई और पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई है। लेकिन यहां जानकर हैरानी होगी बरेला थाने में पदस्थ अमला लोगों की पीड़ा सुनने की वजाय उन्हें दुत्कार भगा रहा है। हाल ही में ग्राम पहाड़ीखेड़ा में एक 45 साल की महिला को पड़ोसी ने सोधन कहकर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। पीडि़ता थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची तो उसे कहकर भगा दिया गया लिखित में शिकायत दे दो कार्रवाई बाद में होगी। थाने में पुलिस कर्मियों के इस बर्ताव के बाद पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी जिसके बाद बरेला पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी पर धारा 155 की कार्रवाई की लेकिन जांच पड़ताल के लिए पुलिस आज तक गांव नहीं पहुंची।

ये मामला है
बीते कुछ दिन पहले पहाड़ीखेड़ा में एक महिला की मौत हो जाती है यह सुनकर पड़ोस में रहने वाली उसके घर जाती है जहां पर मृतक महिला के बेटे द्वारा पड़ोसी महिला के साथ लात-घूसों यह कहकर मारपीट की जाती है कि वह डायन और सोधन है। मारपीट से आहत हुई महिला इस संबंध में जब बरेला थाना प्रभारी के पास शिकायत लेकर पहुंचती है तो उसे यह कहा जाता है कि लिखित में शिकायत कर दो कार्रवाई बाद में करेंगे। लंबे अंतराल के बाद भी जब मारपीट करने वाले युवक पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पीडि़ता इसकी शिकायत एसपी से करती है जिसके बाद बरेला पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 155 की कार्रवाई की जाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिन ही 500 से अधिक मुख्यमंत्री लाडली बहनो से भरवाए गये फार्म

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

डिजिट भारत । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आज जबलपुर जिले का पहला केन्द्र विधानसभा क्षेत्र जहाँ आज राँझी दर्शन तिराहे के पास भव्यता के साथ केन्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहता योजना के फार्म वितरण किये गए। कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी ने आज राँझी दर्शन तिराहा के पास पहले दिन ही 500 से अधिक केन्द्र विधानसभा क्षेत्र की
लाडली बहनों का योजना के फार्म भरवाये गए। विधायक अशोक ईश्वर दास रोधणी ने फार्म वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकगण हमारे परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा कि एक भी परिवार के पात्र लाडली बहना योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपने उद्‌बोधन में कहा कि केन्ट विधान सभा क्षेत्र के सभी पात्र लाडली बहना को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, सभी वार्ड पार्षद अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, दामोदर सोनी, श्रीमती सावित्री शाह गोड, शरद श्रीवास्तव, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गोराबाजार में 65 साल के सुरक्षा गार्ड की हत्या

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत । स्पोट्स क्लब के पास मिला लहूलुहान शव
जबलपुर, होली महापर्व के चलते जबलपुर में तीसरी हत्या की वारदात सामने आई है। गोराबाजार थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब के पास गार्ड की नौकरी करने वाले एक वृद्ध की टीन शेड के नीचे रक्तरंजिश लाश बरामद की गई है। आसपास के लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो चौक पड़े। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विजय परस्ते, एफएसएल टीम पहुंची है। जो मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब नाथ 65 साल परसवाड़ा थाना बरेला के निवासी थी। संतोष पटैल के प्लाट में टीन शेड का टपरा बना हुआ था। वृद्ध वहीं रहकर गार्ड का काम करते है। उनके साथ में दंपत्ति भी रहते थे। कल शाम को मृतक ने रह रहे दंपत्ति से कहा कि आप लोग जाओ मेरे दोस्त आ रहे है। जिसके बाद दंपत्ति वहां से निकल गए। जब आज दंपत्ति सुबह सब्जी लेने निकले तो देखा कि वृद्ध का खून से सना हुआ शव पड़ा है। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माढोताल और बेलखेड़ा में हत्या
गौरतलब है कि उसके पहले थाना माढोताल अंतर्गत होली की पार्टी के दौरान एक युवक का कत्ल कर दिया गया, तो वहीं थाना बेलखेड़ा अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

5000 कन्डो से किया गया वैदिक होलिका दहन, नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय

0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत । वैदिक परिवार मंडला द्वारा सन 2016 से लगातार प्रतिवर्ष विशाल होलिका दहन समारोह एवं संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है बीच में कोरोना काल के 2 वर्षों को यदि छोड़ दें तो बाकी सभी वर्षों में संगीत निशा का आयोजन भी लगातार जारी है। वैदिक परिवार मंडला का मुख्य उद्देश हमारे बच्चों को हमारे संस्कारों से जोड़ना था साथ ही होलिका दहन को लेकर जो भ्रांतियां प्रचलित थी उन्हें दूर करना भी समिति ने एक लक्ष्य बना लिया है। वैदिक परिवार द्वारा किए जा रहे इस होलिका दहन में दहन पूर्णतः गोबर के उपलों (कंडो) द्वारा किया जाता है। इस दहन में लगभग 3000 से 5000 उपलों का उपयोग किया जाता है। वैदिक परिवार मण्डला के इस आयोजन ने 8वे वर्ष में सफलता पूर्वक प्रवेश कर लिया है, जिसमे शहरवासियों का विशेष सहयोग रहता है ।

वैदिक परिवार मंडला द्वारा होलिका दहन का आयोजन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया जिसमे विशाल होलिका दहन समारोह अग्रसेन चोक तहसील तिराहा में आयोजित किया गया। 5 मार्च को साम 7 बजे होलिका मूर्ति की स्थापना की गयी। 6 मार्च को रात्रि 7 बजकर 30 मिनट से संगीत निशा का आयोजन किया गया, जिसमे धार्मिक, देशभक्ति एवं होली के गीतों ने समा बाँध दिया । आयोजन के दौरान बाहर से आये हुए कलाकारो द्वारा भक्तिमय झाँकिया भी प्रस्तुत की गयी। 6 मार्च को रात्री 8 बजकर 45 मिनट पर होलिका दहन किया गया। होलिका दहन गोबर के कंडो से किया गया। आयोजन समिति का मुख्य उद्देश हमारी वैदिक परम्पराओ को जीवित रखना है, इस आयोजन में होलिका दहन पूर्णत वैदिक रीती रिवाजों से किया जाता है, रात्रि 8 बजकर 45 पर पंडित द्वारा वैदिक मन्त्र उच्चारण, पूजन प्रसाद अर्पण कर होलिका दहन कराया गया। इस बीच शहर के नागरिको द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी गयी। होलिका दहन के दौरान जागरूकता सन्देश भी दिए गए। दहन में मुख्य रूप से गोबर के कन्डो, कपूर, इलायची, हवन सामग्री, देशी घी का उपयोग किया गया। 5000 कन्डो से होलिका दहन किया गया। यह दहन 8 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजकर 30 मिनट तक चला, जिसमे शहर के नागरिको ने दहन स्थल की परिक्रमा की साथ ही समिति द्वारा नज़र उतरने के सामग्री चोकर, लाल मिर्च की भी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन स्थल के चारो और विशेष पुलिस व्यवस्था दिखाई दी, आयोजक समिति वैदिक परिवार मंडला द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी नगर वासियों का आभार प्रगट किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2023 अचीवमेंट अवार्ड: मां आदिशक्ति के 108 रूप

0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया 5 फरवरी को सोनिया वाकुलकर ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है जो 5 फरवरी को भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य राजेंद्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया फाउंडेशन अशोका नंद महाराज सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन मीना सोनिया वाकुलकर आदि उपस्थित रहें 108 महिलाओं का सम्मान हुआ जिनमे प्रियंका बर्मन माउंटेनियर , रुपाली सिंघाई, सुलेखा मेहरा, लवली चौकसे, डॉ अर्चना शुक्ला, समाज सेवा के अनेकों कार्य में सहभागिता साथ ही साथ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के अनेकों कार्य में विशेष सहयोगी के तौर पर सम्मानित किया सीमा चतुर्वेदी दैनिक पौधा रोपण प्रभारी पिछले 10 वर्षों से कदम संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन्मोत्सव पर पौधा रोपण अभियान में अग्रणी भूमिका कदम द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों में सहभागिता कदम के कार्यों को लेकर कदम यात्रा* पुस्तिका के लिए सम्मान आदिती राजपूत एन एम एफ न्यूज़, रेनू नारंग दिशा वेलफेयर फाउंडेशन, प्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन, प्रदीप्ति सिंह फ्लाई अवे फाउंडेशन, श्रेया खंडेलवाल सिल्वर अचीवमेंट अवार्ड स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर थैलेसीमिया एवं रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता समाजसेवी सम्मान सुष्मिता विश्वास भाग्यदीप समिति
कृति बाजपाई भरतनाट्यम 2023 डायमंड अचीवमेंट अवार्ड नेशनल मीडिया फाउंडेशन हमेशा से सांस्कृतिक प्रोग्राम को बढ़ावा देते आया है कृति तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड, कहते हैं ना मां ही सबसे बड़ी गुरु होती है आपके बिना आपकी बिटिया का एक कदम भी चलना नामुमकिन था सोने जैसे हृदय और सोने जैसे निखार से आपने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया नेशनल मीडिया फाउंडेशन आपके इस अचीवमेंट की सराहना करता है और प्रतिष्ठा द्विवेदी लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षप्रतिष्ठा द्विवेदी समाज सेवी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर लाठी खेल को महिला और बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया पलक तिवारी डिजिटल भारत इंडिया की खबर, प्रतिभा भापकर क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल एवं पार्षद डॉक्टर, सिमरन शुक्ला सिंह, रेवा टीवी एवं बेहतरीन उद्घोषक समाज सेवक डाक्टर सरिता साहू, प्रीति तिवारी, मिनी तिवारी, साधना जया, अनीता महिमा, संध्या राठी आरती, रिया शर्मा, मीना विनोदिया पत्रकार कल्पना तिवारी ,आराधना शर्मा, महिमा चौकसे, खुशबू कनक, आदित्य रेखा आदि हुआ सम्मान साथ ही साथ मां के नौ रूपों के साथ दी नृत्य की प्रस्तुति दी गई, फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया संगीत और शुरू से सजाया दुर्गेश गर्ग मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति अमित जैन राकेश रकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे डॉक्टर संजय असाटी, डॉक्टर अभिषेक, भूपेंद्र राज नेशनल मीडिया फाउंडेशन संभाग, अध्यक्ष ऋषभ रजक संभाग कार्यकारी अध्यक्ष व शहर के ऐसे ही सम्मानीय व्यक्ति शामिल रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %