DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

दिल्ली के कुछ बेहद खूबसूरत चर्च यहाँ की सजाबट देखले लायक

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है। क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा। बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को ही हर साल क्रिसमस मनाया जाता है। इस तारीख को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। लेकिन 336 ई। पूर्व में रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट के समय में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया। इसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान किया।

इस बार क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन कुछ अलग होगा। कोरोना महामारी के चलते कई देशों में क्रिसमस तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से कई क्रिसमस पार्टी स्पोट पर भी पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में क्रिसमस फेस्टिवल का रंग कुछ अलग देखने को मिलेगा लेकिन दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार खुशियों भरा ही रहेगा। सभी अपने हिसाब से इस दिन को खास बनाने के लिए अरेंजमेंट कर चुके हैं।

क्रिसमस सेलेब्रेशन को यादगार बनाने की एक वजह ये भी है कि दिल्ली के चर्च बेहतरीन चर्चों में से एक माने जाते हैं. क्रिसमस को स्पेशल बनाने के लिए पर्यटक यहां पहले से घूमने की तैयारी करने लगते हैं. अगर आप भी अपने दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो अपनी घूमने की लिस्ट में दिल्ली के इन मशहूर चर्चों को भी शामिल कर सकते हैं.

सेंट अल्फोंसा चर्च शहर के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है, जो वसंत कुंज के फार्महाउस के बीच बसा हुआ है. हरी-भरी हरियाली के बीच स्थित इस चर्च का नाम संत अल्फोंसा के नाम पर रखा गया है. बता दें कि 2002 में बनाया गया सेंट अल्फोंसा चर्च के अंदरूनी हिस्सों में बहुत खुबसूरत कलाकृति है. स्थापत्य की नक्काशी और प्रतिमाएं मंत्रमुग्ध करने वाली व सौंदर्यपूर्ण लगती हैं

दिल्ली के गोल मार्किट में स्थित ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च’ शहर के सबसे ख़ूबसूरत और फ़ेमस चर्चों में से एक है. क्रिसमस के समय और उसके दौरान ये चर्च पर्यटकों से भरा रहता है. ख़ासकर क्रिसमस के मौके पर यहां का माहौल देखने लायक होता है. इस दौरान चर्च परिसर में एक बड़ी सी स्‍क्रीन भी लगाई जाती है, जहां विजिटर्स चर्च के अंदर चल रही गतिविधियों को देख सकते हैं

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाक़े में स्थित ‘सेंट जेम्स चर्च’ दिल्ली का सबसे पुराना चर्च है. 19 वीं शताब्दी में बना सेंट जेम्स चर्च सबसे पुराने चर्चों में से एक है और पर्यटन के लिए एक प्रमुख स्थल है. बताया जाता हा कि इसकी स्थापना 1836 में हुई थी. ये कश्मीरी गेट के चहल-पहल के बीच एक हरे-भरे क्षेत्र में स्थित है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जश्न पर पाबंदी, कहीं सच न हो जाए जानकारों का अनुमान

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार फिर से सतर्क हो गई है. यही वजह है कि सरकार ने राज्य में फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. साथ ही स्कूल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू आज रात से ही लागू होगा. इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की.

इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।

बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में अभी ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन प्रदेश से सटे अन्य राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इस बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों को दोनों डोज लगवाना जरूरी है.

आईआईटी कानपुर की स्टडी में बड़ा दावा

इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज भले ही कोई नहीं मिला लेकिन राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब हर दिन दहाई में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बीते एक माह में कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. दूसरी लहर के दौरान भी इसी तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी. यही वजह है कि सरकार अभी से ही सतर्कता बरत रही है और यदि हालात नियंत्रण में नहीं आते हैं तो सरकार आने वाले दिनों में सख्त पाबंदियां लागू कर सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %