0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

जबलपुर लगातार मानसूनी वर्षा के दूसरे दिन बिजली बिजली कंपनी का सिस्टम फेल नजर आया। पहले दिन की शिकायत साेमवार को सुधार चलता लेकिन इस बीच नई शिकायत दर्ज हो गई। रात तक करीब 2600 से ज्यादा शिकायत बिजली बंद होने की दर्ज हुई। कई क्षेत्रों में तो घंटों तक बिजली बंद रही। लोग कॉल सेंटर के साथ कार्यालयों में भी शिकायत करने पहुंचे। व्यक्तिगत बिजली बंद होने की शिकायतों को लेकर परेशान होकर उपभोक्ता दफ्तर तक पहुंच गए। सोमवार को सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली लाइनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं कुछ जगहों पर पेड़ की डाल गिरने से तार टूट गए गए। अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण फाल्ट आए थे। अधिकांश जगह के बिजली में सुधार कर लिया गया है। व्यक्तिगत शिकायते भी बहुत पहुँची हैं इनमें सुधार कार्य किया जा रहा है।

शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने के कारण रातभर लोग अंधेरे में ही रहे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन, घमापुर, शीतलामाई, धनवंतरी नगर, गढ़ा, विजय नगर, अधारताल, अमखेरा, सुहागी, महाराजपुर, रांझी, बिलहरी-तिलहरी, माढ़ोताल, गुलौआ, मेडिकल, मदन महल आदि क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली अमला देर रात्रि तक सुधार कार्य में जुटा रहा। बहुत से क्षेत्रों में बिजली समस्या का निराकरण भी कर लिया गया।शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने के कारण रातभर लोग अंधेरे में ही रहे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन, घमापुर, शीतलामाई, धनवंतरी नगर, गढ़ा, विजय नगर, अधारताल, अमखेरा, सुहागी, महाराजपुर, रांझी, बिलहरी-तिलहरी, माढ़ोताल, गुलौआ, मेडिकल, मदन महल आदि क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली अमला देर रात्रि तक सुधार कार्य में जुटा रहा। बहुत से क्षेत्रों में बिजली समस्या का निराकरण भी कर लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें