DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नर्मदा महोत्सव का प्रतीकात्मक आयोजन संपन्न

0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

डिजिटल भारत I संगमरीमरी सौंदर्य के लिए विख्यात पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज शरद पूर्णिमा पर नर्मदा महोत्सव का कोविड-19 के मद्देनजर प्रतीकात्मक आयोजन किया गया। सांसद श्री राकेश सिंह ने धुआंधार जलप्रपात के समीप मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संत ज्ञानेश्वरी दीदी भी मौजूद थीं।

आम तोर पर इस दिन भेड़ाघाट में बड़ा ही भव्य आयोजन होता है , गायन कार्यक्रम ,निर्त्य एवं मनभावन कार्यक्रम होते है कई फेमस लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होते है आमतौर पर इस शो को देखने लोग दूर दूर से आते है इस दिन एक अच्छी भीड़ नर्मदा किनारे देखि जा सकती है पर पिछले २ सालो से कोविड  के कारन ये कार्यक्रम अपना भव्य रूप नहीं दिखा पा रहा है


नर्मदा महोत्सव के प्रतीकात्मक आयोजन के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा बनी रही तो हम जल्द ही कोरोना के संक्रमण से मुक्ति पा लेंगे तथा अगले वर्ष से नर्मदा महोत्सव का पुन: गरिमा और भव्य स्वरूप में आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किय किये गये लेकिन इस वर्ष कोरोना की (guideline) के कारण ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया ,लेकिन आसा है आने बाले वर्ष नर्मदा महोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जायेगा

साथ ही कल के दिन मुख्य मंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम भेड़ाघाट में बनाए गए हेलीपैड में पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री मोती कश्यप, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिह, श्री रानू तिवारी, श्री आशीष दुबे सहित कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी कर भव्य स्वागत किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन का अभिवादन स्वीकार कर उनके समस्याओं को भी सुना। इसके बाद मुख्य मंत्री जी डुमना एरफोर्ट के लिए रावना हो गये

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें