0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

जबलपुर । पहले बेटी को पिता के नाम से पहचाना जाता था,अब पिता की पहचान बेटी से नाम से होगी। अब तो उस दिन का इंताजर है,जब लोग कहेंगे कि ये देखो आइएएस स्वाति‍ के पापा हैं। हम अपनी बेटी पर जितना गर्व करें,उतना कम है। बेटी स्वाति‍ का यूपीएससी का परिणााम देखकर पिता की आंखें खुशी से भर गईं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के परिणाम जारी किए। प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। वहीं, मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। यूपीएससी रिजल्ट में शहर की स्वाति‍ शर्मा ने 15 वीं रैंक, जतिन जैन ने 91 वीं रैंक और सृष्टि जैन ने 165 वीं रैंक हासिल की है।

धनवंतरी नगर निवासी स्वाति‍ शर्मा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेती रहीं। स्वाति‍ ने बताया कि शुरू से ही लक्ष्य था कि आल इंडिया सर्विस में पद प्राप्त करूं। रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद हितकारिणी कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद आइएएस को ही प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारियाें में जुट गई। पहले भी दो बार अटेम्ट कर चुकी हूं। लेकिन असफलता मिली। लेकिन तीसरी बार फिर से परीक्षा की तैयारी की। पहली बार में प्रीलियम्स, दूसरी बार साक्षात्कार चूकने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और पुनः तैयारियों में जुट गई। इसी का परिणाम रहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के घोषित परिणाम में को आल इंडिया लेवल पर 15 वीं रैंक प्राप्त हुई। स्वाति‍ ने बताया कि हमारा होमटाउन मैहर में है। पिता धनेन्द्र शर्मा का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। मां ममता शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई सौम्य बीबीए द्वितीय वर्ष में है। मैं अपनी सफलता का श्रेय मां-पापा को देती हूं। मां-पापा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें