0 0
Read Time:8 Minute, 45 Second

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे आज दिनॉक 3-12-21 को रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैंठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, तथा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर उपस्थित थे।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन से सम्बंधित शिकायतों के निकाल के सम्बंध में जबलपुर की स्थिति ‘‘ ए ’’ ग्रेड है इसके लिये आप सभी को बधाई , आगे भी इसी तरह सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभरी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें। समस्त राजपत्रित अधिकारी सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगायें, एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करते हुये शीध्र निकाल करायें।


आपके द्वारा 20 प्रतिशत से अधिक स्थाई वारंट तामील करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली, लॉर्डगंज, मदनमहल, सिविललाइन, घमापुर, गोरखपुर, गढ़ा, ग्वारीघाट, हनुमानताल गोहलपुर, अधारताल, माढ़ोताल, गोराबाजार, विजयनगर, मझगवां , पाटन, बेलखेड़ा, भेड़ाघाट, तिलवारा, बरेला एवं 85 प्रतिशत से अधिक गिरफ्तारी वारंटों की तामील करने वाले थाना प्रभारी मदनमहल, ओमती बेलबाग, सिविललाइन, घमापुर, गढ़ा, ग्वारीघाट, मझौली, मझगवां, गोसलपुर, खितौला, पाटन, कटंगी, पनागर, बरगी, बरेला, कुंडम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुए वारंट तामील करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का ईनाम प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया।

इसके साथ ही अपराधों के निकाल, माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा पर अच्छी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एवं गोहलपुर को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया वहीं थाना प्रभारी अधारताल, मदनमहल, रांझी, गढ़ा, पनागर को संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी एवं अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु आदेशित करते हुए नाराजगी व्यक्ति की।


मान्नीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी समंस वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
धोखाधड़ी, चिटफंड कम्पनी से सम्बंधित 420, 467, 468, 471 भादवि एवं गम्भीर अपराधों की थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करें एवं वर्तमान में जो प्रकरण लंबित हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें।

महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए इसके साथ ही लंबित अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।


आपने लंबित अपराधों एवं सम्पति सम्बंधी घटित एैसे अपराध जिनमंे अभी तक आरोपियों का पता नही चला है कि, विस्तार से समीक्षा की गयी, एवं एैसे प्रकरणों में अभी तक विवेचना में हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये आगामी विवेचना के सम्बंध में सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो को आरोपियेां का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी तथा सम्पत्ति सम्बंधी अपराधेंा मे चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुये 31 दिसम्बर तक, लंबित अपराधों के निराकरण हेतु आदेशित करते हुये कहा गया कि साल का आखरी माह चल रहा है, बिना कारण कोई भी अपराध लंबित नहीं होना चाहिये ।
इसके साथ ही आपने विगत 2 वर्षो की तुलना मे माह नवम्बर तक तकी गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (107/116 जाफो, 110 जा.फौ, जिला बदर, एन.एस.ए.) एवं माईनर एक्ट (जुआ-सट्टा, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, ) की भी विस्तार से समीक्षा करते हुये आसामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।


आपने सभी को निर्देशित किया कि 6 दिसम्बर को दृष्टिगत रखते हुये विशेष सतर्कता बरतें तथा सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखी जाये, संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जायें, लगातार पैट्रोलिंग की जाये, ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सौहाद्र बनाये रखने हेतु आम नागरिकों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर, इंस्टग्राम आदि के माध्यम से असामाजिक/विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक पोस्ट एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है, इस प्रकार के वीडियो फुटेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें, इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है। सबंधित थाना प्रभारियो को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हेैं। आपत्तिजनक वीडियो फुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की जावेगी।


Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें