मुंबई । सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हमेशा मीडिया और पब्लिक की नजरों से दूर रहती हैं। लेकिन जब 18 जून को बेटे करण देओल की शादी थी, तो पूजा पति के साथ बारात में जबरदस्त डांस करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेटे की शादी को लेकर सनी देओल और पूजा काफी एक्साइटेड थे। पूरी शादी में हर किसी की नजरें पूजा देओल को ही तलाश रही थीं, और जब वह सामने आईं तो हर कोई देखता ही रह गया।वह पति सनी देओल के साथ बैंड-बाजे पर खूब डांस कर रही हैं। साथ में सनी देओल भी हैं। इस वीडियो को देख फैन्स का भी दिन बन गया। बेटे करण की शादी की तैयारियों के साथ-साथ सनी देओल और पूजा ने एक-दूसरे के लिए भी खास तैयारियां की थीं। किस फंक्शन और रस्म में कौन क्या पहनेगा, इसका भी ख्याल रखा गया।
मालूम हो कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का असली नाम लिंडा है, और वह लंदन की रहने वाली हैं। सनी देओल के ससुर यानी पूजा के पिता कृष्ण देव महल भारतीय मूल के हैं। वहीं उनकी मां जून सारा महल, अंग्रेजों से ताल्लुक रखती हैं। सनी देओल से शादी के बाद पूजा ने अपना नाम बदल लिया था।
