जबलपुर । भारी बारिश के बाद जबलपुर में नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार की शाम चार युवक जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंचे थे। यहां नर्मदा नदी के बीच में स्थित एक टापू पर टिफिन लेकर चारों युवक पहुंचे थे। अचानक से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद चारों युवक नदी में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरे की वजह से रात में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। चारों युवक पूरी रात टापू पर फंसे रहे।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया था। रविवार को चार युवक भेड़ाघाट के धुंआधार के ऊपरी हिस्से में बने एक टापू पर गए थे। टापू पर जब वो मछली मार रहे थे, तभी शाम के वक्त नर्मदा नदी में पानी का सैलाब आ गया। इस बीच सभी लोग वहां फंस गए।
