डिजिटल भारत I आप सब को विदित है कांग्रेस पार्टी एवं निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के तत्वाधान में सहारा पैराबैंकिंग के ख़िलाफ़ आंदोलन जारी है। इस श्रृंखलाबद्ध आंदोलन के तेहेत आज सिहोरा में सहारा इंडिया के बंद पड़े कार्यालय के समक्ष पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया गया। पोस्टकार्ड अभियान के तेहेत जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राकेश सिंह जी एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक जबलपुर के सहारा निवेशक पोस्टकार्ड के माध्यम से हज़ारो की तादाद में अपनी भावनाएं पहुचाएंगे I
डिजिटल भारत से रमेश मिनोचा ने कांग्रेस के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा से चर्चा की सहारा इंडिया के खिलाफ विगत कई माह से काग्रेस के द्वारा श्रृंखलाबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है। चरणबद्ध आन्दोलन के तहत ‘‘निवेशक जन की बात’’ अभियान पिछली 10 तारीख से सिहोरा में प्रारम्भ किया गया। हमारे द्वारा रांझी में 5 दिवशीय कार्यक्रम कांग्रेस ब्रंiच में प्रारंभ किया गया जो कि 5 दिवसीय कार्यक्रम था
कुछ दिनों पहले सहारा राझी ब्रांच में सैकड़ों की तदाद में सहारा निवेशक उपस्थित हुए, हमारे इस अभियान का हिस्सा बनते हुए उन निवेशकों ने अपनी भावनायें एवं गुस्सा पोस्ट कार्ड में लिखकर जबलपुर लोकसभा के सांसद श्री राकेश सिंह एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से दर्ज कराई। अभियान के दौरान बहुतायत में निवेशक मौजूद रहे, जो कि दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करते है। इन निवेशकों ने अपनी खून पसीने की कमाई सहारा इंडिया कम्पनी में यह सोच कर जमा कराई की आवश्यकता के समय उनका पैसा काम आयेगा। मगर सहारा इंडिया की लूट के चलते उनका भुगतान खतरे में पड़ा है और विडम्बना पूर्ण बात यह है कि जबलपुर के लगभग तीन लाख घरों को प्रभावित करने वाले इन मुद्दों पर जन प्रतिनिधि सोये हुए है। हमारा यह अभियान उन जबावदार जन प्रतिनिधियों को जगाने का है जिसके लिए हम जबलपुर जिले के समुचे सहारा कार्यालयों में ‘‘सहारा जन की बात”कार्यक्रम चला रहे है।
डिजिटल भारत से इस खास वर्ता में सौरभ नाटी शर्मा ने ये अपील करते हए कहा शहर के जिम्मेदार लोग सामने आये और इस मामले में की पड़ताल करने और उचित कार्यवाही करने का प्रयास कर सौरव शर्मा ने डिजिटल भारत से चर्चा के दौरान बताया कि यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा , जब तक लोगों को राहत नहीं मिलती हैं