0
0
Read Time:1 Minute, 20 Second
नई दिल्ली । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगी है। विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत बेंगलुरू में 17 और 18 जुलाई को विपक्ष की अगली बैठक होने वाली है। इसमें 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। खास बात यह है कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी 17 जुलाई को विपक्षी नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो सकती हैं। पहले दिन की चर्चा के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया विपक्ष के नेताओं के लिए डिनर रखेंगे।
विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया गया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अगली बैठक में भाग लेंगी।