0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून । सोनाली नदी के तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर तक तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोलानी नदी पर बना 50 मीटर का तटबंध टूटने से 24 से अधिक गांव में बाढ़ का असर है। वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में 5 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे हरिद्वार जैसे बड़े शहर में जगह-जगह जलभराव हो रखा है और गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बों और देहात में तो कई जगह इतना पानी भर गया है कि लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं। हाईवे पर भी लगभग 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। लक्सर बाजार क्षेत्र के आस-पास के गांव सोनाली नदी के पानी में जलमग्न हो गए हैं। पुलिस प्रशासन सोनाली नदी को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा था। कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, लेकिन जो अपने घरों में ही थे, अब वे परेशानी उठा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों का सारा सामान पानी में डूब गया है। फिलहाल जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें