0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

मुंबई । टिकटॉक से मशहूर हुईं और फिर बिग बॉस सीजन 13 में नजर आईं सोनाली फोगाट हमारे बीच नहीं हैं। उनका 23 अगस्त, 2022 को गोवा में निधन हो गया था। इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। घटना को हुए 8 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। मगर अभी भी इंसाफ नहीं मिला है। बेटी यशोधरा, जिसने पहले ही पिता को खोया था, और फिर मां के जाने के गम ने तोड़ दिया था। वह अब सरकार से मदद मांग रही है। बता रही है कि वह दर-दर भटक रही है।यशोधरा फोगाट ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया। हालांकि वो अब उनके पेज पर मौजूद नहीं है। मगर उसमें वह प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो उनका और समाज का न्यायपालिका पर से भरोसा उठ जाएगा। 53 सेकेंड के वीडियो में यशोधरा ने अपना परिचय देते हुए उन आरोपियों का जिक्र किया है जो एक जमानत पर बाहर है और दूसरा जमानत के लिए अप्लाई कर चुका है।

राम-राम, मैं यशोधरा फोगाट। सोनाली फोगाट की बेटी। मेरी मां को इंसाफ दिलाने के लिए और उनकी आत्मा को शांति दिलाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस केस में दो आरोपी हैं। जिसमें से एक की जमानत हो चुकी है गोवा हाईकोर्ट से। और दूसरे आरोपी ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है। और वो न्याय पालिका में गड़बड़ी करने में सफल रहा। इस सारे प्रकरण में जो भी शामिल है।यशोधरा ने आगे बताया, ‘मैं उनका नाम एक शिकायत पत्र में दे रही हूं। और ये शिकायत पत्र मैंने प्राइम मिनिस्टर, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, होम मिनिस्टर, लॉ मिनिस्टर, और डायरेक्टर ऑफ सीबीआई और ऑनरेबल जस्टिस ऑफ मुंबई के पास भेजा है। मैं माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अनुरोध करती हूं कि वो जल्द से जल्द कार्रवाई करें वरना न्यायपालिका से मेरा और समाज का विश्वास उठ जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें