0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

डिजिटल भारत l गणतंत्र दिवस के लिए शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहर में जहां देशभक्ति का नजारा छाया हुआ है, वहीं मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां बनने का दौर शुरू हो चुका है।

इस साल नवाचार करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा आत्मनिर्भर भारत, आवास योजना, लोक संस्कृति और आजीविका मिशन से जुड़ी उपलब्धियों की झांकियों को रूप दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी
आदिम जाति कल्याण में लोकशैलियां लोक कलाओं और लोक संस्कृति के विस्तार और विकासकार्यों को प्रदर्शित करने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष झांकियां तैयार की जा रही है। इसमें विशेष आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी नृत्य की नृत्य प्रस्तुति होगी।


इस बार संस्थाओं की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार थोड़ा बदलाव किया गया है, जिसके चलते स्कूली बच्चों के अलावा शहर में सक्रिय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां तैयार की जा रही हैं।


नगर निगम से पांच झांकियां शामिल होंगी
नगर निगम विभाग द्वारा इस बार अनोखा नवाचार किया गया है। इसके लिए कबाड़ से जुगाड़ करते हुए झांकियां तैयार की जा रही है। इसमें सेना का टैंक, सेना का जवान, सेना का हेलिकॉप्टर, सफाई कर्मी और डायनासोर बनाया जा रहा है। कबाड़ से झांकियों के इस जुगाड़ को करने का काम फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स द्वारा किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें