जबलपुर – हर परिवार को सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। क्योंकि राम जी की शरण में जाने से सारे संकट कट जाते। भारतीय संस्कृति सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे बच्चों को धर्म से जोड़ कर जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए उक्त उद्गार वरिष्ठ धर्म सेवक रमेश कुमार गर्ग ने श्री राम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित सस्वर हनुमान चालीसा प्रतियोगिता के अवसर पर कहे । श्री राम मंदिर के अध्यक्ष गुलशन मखीजा, प्रवीण गुलाटी, गीता पांडे के नेतृत्व में 3 वर्षीय बिटिया प्रीत खुराना सहित अंश जायसवाल,शरद मेहरा,प्रभाशं दुबे, स्वक्षा नारंग, सिद्धार्थ अग्रवाल, देवांश शर्मा, तनिष्का जुनेजा, देवांश राव, वेदिका सिंह, आद्या कुररिया, शौर्य खुराना सहित 50 से अधिक 13 वर्ष से कम उम्र केबच्चों ने भागीदारी की ।बच्चों को पारितोषिक के रूप में टिफिन बॉक्स, पीने के पानी बाटल, टाफी, ठंडा के साथ प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए । हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में पार्षद निशा राठौर, प्रेम गुलाटी , मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, मनीष पोपली, अनिल जग्गी, नवीन हांडा,प्रवेश खेड़ा,जितिन नारंग, विध्येश भापकर,सोनिया नारंग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।
Read Time:2 Minute, 1 Second