
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर, शाह की परेशानी खत्म ही नही हो रही है।
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कोर्ट ने शाह के बयान को ‘पूरे देश के लिए शर्मनाक’ बताते हुए उन्हें ‘बेशर्म’ करार दिया। साथ ही, शाह की माफी को भी अस्वीकार करते हुए इसे ‘दिखावटी मगरमच्छ के आंसू’ बताया।
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है और सुबह 10 बजे तक विशेष जांच दल (SIT) गठन के निर्देश दिए। इसके साथ ही, अदालत ने मामले की रिपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया ।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया और शांति अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
विजय शाह के बयान के बाद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने शाह से इस्तीफा देने की मांग की है, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले मंे समय मांगा है।
इस मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई, जिसमें शाह की माफी को अस्वीकार करते हुए SIT गठन के आदेश दिए गए। यह कदम मंत्री के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की ओर इशारा करता है।
Average Rating