नई दिल्ली । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 31 अक्टूबर से एशिया कप में उतरेगी। टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति टीम की घोषणा कर सकती है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया की घोषणा से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि एशिया कप में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
टीम इंडिया एशिया कप में 5 बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। हालांकि अगर अय्यर पूरी फिट नहीं होते हैं तो तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में कमाल का खेल दिखाया है और कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें वनडे में नंबर-4 पर मौका देने की बात कर चुके हैं।