डॉग स्कॉट व बम स्कॉट टीम ने नगर में की सर्च चैकिंग
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में विगतदिवस शहर के विभिन्न स्थानों पर अचानक भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखकर आम नागरिक अचंभे में पड़ गया आखिर क्या कारण है, कि इतनी पुलिसबल शहर में एक साथ नजर क्यों आ रहा है क्या कोई बड़ी घटना घटित हो गई है, लेकिन पुलिस विभाग से जानकारी मिलीकि मध्यप्रदेश पुलिस ने आगामी त्योहारों के चलते सुरक्षा के मद्देनजर से सर्च चैकिंग के लिए डॉग स्कॉर्ट टीम व बम स्कॉर्ट की मदद से प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है ताकि आने वाले त्यौहारों में कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए जिसके चलते इस अभियान के तहत डॉग स्कॉट व बम स्कॉट टीम ने श्रीधाम पहुंचकर रेलवे स्टेशन सहित शहर के फुंव्वाराचौक बसस्टैंड धार्मिक स्थल एवं आवाजाही वाले भीड़ भाड़ होने वाली जगहों के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर बम स्टॉक और डॉग स्टॉक की टीम ने चेकिंग कर सर्च अभियान चलाकर जांच कार्यवाही के उपरांत छिंदवाड़ा से जांच टीम में आए प्रभारी प्रवीणसोनी ने बतायाकि आगामी जो त्यौहार है l होली रंगपंचमी शबेबरात एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सुरक्षा को लेकर सर्चिंग की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई भी ऐसी कोई अपराधिक गति विधियों को अंजाम ना दिया जा सके तत्पश्चात थानाप्रभारी हिमलेंद्रसिंह ने बतायाकि होली पर्व एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आमनागरिकों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर छिंदवाड़ा से आई टीम विडी.एस द्वारा सशक्त होकर यह जांच एवं सर्च चैकिंग की जा रही है ताकि आने वाले त्यौहारों पर कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए और आमनागरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में खुशी के साथ उत्साह पूर्वक मिलजुल कर त्यौहारों को मनाते हुए भरपूर आनंद ले सकें इस अवसर पर पुलिस स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित था दल