मुंबई । विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वि भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला मुकाबला रिशेड्यूल हो सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले की तारीख बदलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। अहमदाबाद समेत समूचे गुजरात में नवरात्रि के दौरान भव्य रास-गरबे का भी आयोजन होता है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है। यदि मैच की तारीख बदली जाती है तो ये उन फैंस के लिए बड़ा झटका होगा, जिन्होंने फ्लाइट और होटल कमरे की बुकिंग पहले से कर रखी है। भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने के लिए दुनिया के हर कोने से फैन पहुंचते हैं, इस दौरान ब्रॉडकास्टर्स की भी चांदी होती है क्योंकि टीआरपी आसमान छूती है।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम न बताए जाने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के लिए लाखों लोग अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं, ऐसे में नवरात्रि के चलते इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।