0 0
Read Time:5 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत l रेड कारपेट का 3 सीजन भी रहा ज़बरज़स्त सफल, जैसा रेड कारपेट की शुरुआत में ही बताया गया था की इस कार्यक्रम का उद्देश युवा युवतियों को प्रतियोगिता के माध्यम से फ़ैशन designing, makeup आर्टिस्ट की कला को सबके सामने लाना एवं उन के टैलेंट को एक अच्छा प्लेट फॉर्म मंच देना है, जिस से आज के युवा को आत्मविश्वास बड़े एवं भविष्य में वो आगे बड़े और नई उचाईयों को प्राप्त करे।
डिजिटल भारत हर वर्ग के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करता है जिस से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। स्वाग वाला गरबा, स्वाग होली, रेड कारपेट, क्रिकेट टूर्नामेंट, आर डी एक्स म्यूजिकल नाईट, पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ जैसे अनेकों कार्यों का करता आयोजन समय समय पर किए जाते है
रेड कार्पेट में सहयोगी इस प्रकार थे ……
इस शनिवार की रात 27 मई को डिजिटल भारत द्वारा आयोजित आयोजित मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट एंड रनवे का आयोजन प्रिंस विराज होटल में किया गया जिसमें शहर के व मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से युवा युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया यह यह कार्यक्रम डिजिटल भारत द्वारा लगातार 3 वर्षों से हर वर्ष जबलपुर में आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी प्रति वर्ष की तरह मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट फैशन शो एंड रनवे के थर्ड सीजन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट की ट्रॉफी के लिए मॉडलिंग की प्रतिस्पर्धा मैं हिस्सा लिया प्रतिस्पर्धा में विजय होने के लिए शो के 4 दिन पहले से उन्हें मॉडलिंग जगत के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल भारत व क्रस्ट्टल इवेंट्स ने मिलकर 4 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में शहर के कुछ माननीय गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें विजय कुमार चौकसे, मिस रेड कारपेट 2021 व मिस यूनिवर्स रश्मि खत्री, मिस एम. पी. 2021 व डीवा शिखा जैन, शिलेष ओझा,विपुल पांडे , सांदील पिल्लई, सुमित रजक व मुख्य जज के रूप में सेलिब्रिटी मैनेजर एंड कोरियोग्राफर सचिन लालवानी और प्रेजेंट कोच व प्रोफेशनल मॉडल काव्या तिवारी रहे कार्यक्रम के प्रचारक सोशल मीडिया के कुछ विशेष पेज जिनमें मेरा जबलपुर,माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर शामिल है व रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम रहे कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी टीम व उनके स्पॉन्सर्स का सबसे बड़ा हाथ है कार्यक्रम को फैब्रिको, आयाम डिजाइनिंग स्टूडियो, हॉस्टप्लस 360, रिया मेकओवर, नाइफ वर्ल्ड द्वारा स्पॉन्सर किया गया कार्यक्रम में मंगलदीप, रिच गर्ल, आयशा फैशन व नाइफ वर्ल्ड के खूबसूरत क्लॉथ कलेक्शन को पेश किया गया जिनकी प्रेजेंटेशन एक से बढ़ कर एक थी नाइफ वर्ल्ड व मंगलदीप के कलेक्शन को प्रोफेशन मेल और फीमेल मॉडल्स ने बखूबी सभी दर्शकों के आगे पेश किया इस कार्यक्रम को सफलता से पूर्ण करने में क्रिस्टल इवेंस, नर्मदा इवेंट्स, टेम्पटेशन इवेंट्स, नटखट इवेंस्ट, डिजिटल पार्टनर डिजिटल डैडी, सोशल मीडिया पार्टनर मेरा जबलपुर, माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर, स्टाइलिंग पार्टनर मंगलदीप, नाइफ वर्ल्ड, आयशा फैशन, मेकअप आर्टिस्ट वर्षिका ब्यूटी पार्लर सिंगरौली बाय वर्षिका केसरी, शिल्पी अहूजा, ग्लोरी ब्यूटी पार्लर बाय श्रद्धा, ग्लैम अप बाय सोमिया दुबे, मेकओवर्स बाय मोनिका व अन्य मेकअप आर्टिस्ट शामिल रहे डिजीटल भारत की टीम में साहिल सोनी, आदित्य नाओरिया, अनमोल मेहता कंटेंट क्रिएटर शशि शर्मा ईशा अग्रवाल पूजा जयसवाल सुरभि तथा शो की एंकर लवली चौक से वाह पलक तिवारी ने अहम भूमिका निभाई व सभी ने मिलकर संस्कारधानी में मॉडलिंग के जगत में मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट जैसे कार्यक्रमों से एक अलग छाप छोड़ने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि संस्कारधानी मैं ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नए-नए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें