0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत l राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग शासन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। कलेक्टर ने कहा कि समस्त एसडीएम अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी विभागों की समुचित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने का प्रयास करें।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि शासन के प्राथमिकता प्राप्त कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ नियमित कार्यों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। नामांतरण और सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। सीमांकन का प्रकरण किसी भी स्थिति में एक माह से अधिक लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें जो अधिक समय से लम्बित हैं। कलेक्टर ने टीएसएम मशीन से सीमांकन के संबंध में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि समय पर सेवाएं प्रदान न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसेवा अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण, लाड़ली बहना योजना के तहत आपत्तियों का निराकरण तथा आधार लिंकेज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें