0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

नवरात्र पर डिजीटल भारत की ओर से भव्य गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें 750 से अधिक महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने अलग-अलग टोलियांं बनाकर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख दर्शक थिरकने पर मजबूर हो उठे।


नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में सुबह-शाम मां की आराधना के साथ रात को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं। इसी के तहत हर साल की तरह इस वर्ष भी डिजिटल भारत मीडिया ने अपना गरबा महोत्सव का 11 साल आयोजित किया यह गरबा महोत्सव तीन दिवसीय गरबा महोत्सव था जिसमें तीनों ही दिन भिन्न-भिन्न प्रकार से माता की आराधना व गरबा का आयोजन किया गया शहर के शहनाई गार्डन उखरी विजय नगर परिसर में आयोजित गरबा व डांडिया नृत्य की शुरुआत महाआरती और मां सरस्वती व राम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की। सबसे पहले पंजाबी गीत पर महिलाओं व युवतियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। गीत जय अंबे जगदम्बे मां पर आकर्षक डांडिया नृत्य पेश किया। इसके बाद मेरी झोपड़ी के द्वार खुल जाएंगे राम आएंगे, ढोलिडा ढोल रे मगाढ़वा मारे हीवड़ा में, ओ सारी रंगसारी गीत पर महिलाओं व युवतियाें ने शानदार प्रस्तुति दी।


युवतियों और बच्चों ने शानदार गरबा-डांडिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिक डिजिटल भारत संचालक विजय कुमार चौक से, डिजिटल भारत संपादक नलिनकांत वाजपेई, डायरेक्टर प्रमोद पटेल, विजयनगर महिला क्लब एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ अध्यक्ष मंजू तिवारी, विजयनगर महिला क्लब के सदस्य व कार्यकारणी, पटेल कोचिंग क्लास की संचालिका लवली चौक से, ज्योति मेकओवर की संचालिका ज्योति पटेल, संगीत एवं नृत्य की शिक्षिका सपना, सिया इवेंट्स के संचालक आर्यन व प्रबंधिका पल्लवी दत्ता, ग्राफिक डिजाइनर वास सीनियर एडिटर आशुतोष शुक्ला एवं शहर के माननीय गण माननीय उपस्थित रहे तीनों ही दिन कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती वी राम दरबार पर पुष्प व माला चढ़कर किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन डिजिटल भारत के डायरेक्टर प्रमोद पटेल व उद्घोषिका पलक तिवारी ने प्रथम दिन में किया दूसरे दिन उद्घोषक सिद्धांत जैन तथा तीसरे दिन उद्घोषक साकेत नंदा ताम्रकार ने मंच का संचालन किया
मुख्य अतिथि के रूप में कथा व्यास गुप्तेश्वर श्री गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव भगवान डॉ. स्वामी मुकुंददास जी महाराज व सुबोध आनंद जी महाराज एवं अतिथी व निर्णायक के तौर पर नीतू शाह डायरेक्टर ऑफ दिवस क्लब एडिटर ऑफ़ पर्पल इंडिया , प्रियंका कलचुरी अग्रवाल मेन फाउंडर ऑफ़ एचटीएससी एससी प्रमोशन पेज एंव को-फाउंडर ऑफ़ राजपूताना लेडीज क्लब , संचालिका लिटिल आइंस्टीन स्कूल निकिता राय भी उपास्थित रही

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें