0
0
Read Time:1 Minute, 23 Second
तैफ (सऊदी अरब) । पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप के बाद सउदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़े थे। वर्ल्ड कप के दौरान ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो से अलग होने के फैसला किया था। सउदी अरब में रोनाल्डो की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन धीरे-धीरे वह लय में लौटे। अब रोनाल्डो ने अपने दम पर 9 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अल नासर को अरब क्लब चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया है। रोनाल्डो ने दो साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है।
अल नासर को इस मुकाबले में 2-1 से जीत मिली और दोनों गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ही दागे। खिताबी मुकाबले में टीम की भिड़ंत अल हिलाल से थी। 51वें मिनट में माइकल के गोल ने अल हिलाल को बढ़त दिला दी। 71वें मिनट में अल नासर की स्थिति तब बिगड़ गई जब अब्दुलेलाह एल अमरी को रेड कार्ड दिखाया गया।