0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत l कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, एमपी स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री इन्दर सिंह परमार ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित किए है।साल 2023 में कक्षा 5वीं में 82.27% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। खास बात ये है कि करीब 17 साल बाद यह पहला मौका था , जब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी।

बोर्ड पैटर्न पर हुई थी परीक्षा, लाखों छात्र हुए थे शामिल
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस वृहद कार्य के लिए समस्त व्यवस्थाएँ विभागीय स्तर पर ही करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य संपादन किया है। परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा का विश्लेषण सार भी प्रस्तुत किया जायेगा।
मपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- एमपी बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं।
2- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
3- फिर MPBSE Class 5 Result पर क्लिक करें।
4- अपना नाम और रोल नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
5- अब सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें