भारत l मण्डला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत खीसी और बडझर में 20 फरवरी को निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के मुख्य अतिथि में विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत खीसी में खेल मैदान और रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया है। वही ग्राम पंचायत बडझर के लोगों ने रंगमंच की मांग की गई। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अप्रैल तक रंगमंच निर्माण कार्य की स्वीकृत हो जायेगा। वही ग्राम पंचायत खीसी में चल रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक को देखकर ग्रामीणों के मन में खुशी, ग्रामीणों ने ग्राम की समस्याओं से कराया अवगत-
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को पाकर खुश होकर जगह- जगह लोगों ने विधायक का स्वागत किया गया एवं विभिन्न प्रकार के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराये। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे विधायक पहली बार मिला जो हर समय, हर समस्या को देखते हुए हमारे साथ हमेशा खडे होने वाले विधायक हैं।
बडझर में हाथ से हाथ जोड़ो चलाया अभियान –
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशनुसार संपूर्ण प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में मोहगाँव ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव में भी चलाया जा रहा है जो निवास विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के गरिमा मयी उपस्थिति में ग्राम पंचायत बडझर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से अवगत कराया। तत्पश्चात विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के द्वारा ग्राम बडझर को समाज में बैठक के लिए दरी प्रदान किया। ग्राम के महिला पुरुष सहित युवा- युवतियों ने विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किये।
ये रहे उपस्थित-
इस दौरान निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्या गीता मरावी, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव अध्यक्ष इकबाल खान, बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीब खान, बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव आसिफ मलिक, ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुघरी अध्यक्ष अरविंद कुशराम, जिला कांग्रेस महामंत्री किशोर अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्य हल्कू सिंह परस्ते, प्रकाश पदम, टीकाराम परते, गफ्फूर खान, जय बघेल, मानिक लाल परते, सेवक राम उइके, अशोक अग्रवाल, धनेश झारिया, मते सिंह पंद्रो, हीरा सिंह उइके, इमरान खान, हल्के राम कुडापे, वसीम अहमद, बलवीर सिंह धुर्वे, चेतराम सैयाम, तीरथ यादव, खीसी सरपंच चंद्र भान पंद्रो उपसरपंच सुमरत सिंह धूमकेती, बडझर सरपंच संतु लाल कुलस्ते, उपसरपंच सरिता सरोते, अर्जुन सिंह परते, मूलचंद धुर्वे सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला