जबलपुर । म प्र पावर जनरेंटिग कर्मचारी जनता यूनियन के प्रभारी महासचिव श्री एस पी गुर्जर तथा प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री बी के श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यूनियन के द्वारा पत्र क्रमांक 436 दिनांक 31 जुलाई 2023 (जिसकी छाया प्रति संलग्न है)के माध्यम से म प्र सरकार के माननीय विद्युत मंत्री जी से मांग की है कि म प्र विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियो मे कार्यरत कर्मचारियो, अधिकारियो तथा पेंशनरो के लिए प्रदेश की पूर्व सरकार के द्वारा जो मुख्य मंत्री कर्मचारी (सेवारत/सेवानिवृत्त) स्वास्थ्य बीमा योजना प्रस्तावित की गई थी उसे अविलंब विद्युत की उत्तरवर्ती कंपनियो मे लागू किया जाए। दिनांक 27 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनीयो मे कार्यरत समस्त कर्मचारियो, अधिकारियो तथा पेंशनर के लिए अंशदायी स्वास्थ्य योजना लागु कर दी गई है।
म प्र पावर जनरेंटिग कर्मचारी जनता यूनियन के द्वारा सन 2017 से लगातार पत्राचार के माध्यम से तथा शासन एवं प्रबंधन से चर्चा के माध्यम से प्रयास किया जाता रहा है। माननीय विद्युत मंत्री जी के द्वारा इस संबंध मे कंपनीयो को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए जाने के पश्चात भी योजना को लागु करने मे अनेक प्रकार की हीलाहवाली करते हुए टालने का कार्य किया जा रहा है।
नेता द्वय ने प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री, माननीय विद्युत मंत्री, माननीय प्रमुख सचिव उर्जा तथा कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि छत्तीसगढ मे लागु की गई अंशदायी स्वास्थ्य बीमा योजना को म प्र की विद्युत कंपनियो मे यथावत शीघ्र लागु किया जाए।
Read Time:2 Minute, 35 Second