0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

डिजिटल भारत l सर्व मनोकामना पूर्ति स्थल श्री सिद्ध गणेश मंदिर गौरी घाट जबलपुर में गणपति जन महोत्सव के 11 दिवसीय आयोजन के दसवें दिन भगवान गणेश जी के गणाध्यक्ष स्वरुप पूजा नर्सिंग कर विविध प्रकार के मिष्ठानों से सहस्त्रचन किया गया और और मिष्ठानों को दिन भर आने वाले भक्तों को वितारिट किया गया भक्तों की कामनाओं को अर्जी के माध्यम से सुनने एवं पूर्ण करने वाले गणेश जी के जीवन चरित्र का वर्णन करने मे स्वयं सरस्वती भी सर्मथ नहीं है फिर मनुष्य की तो बात ही क्या। हिन्दू धर्म मे सगुण उपासना में मूर्ति पूजा का विधान है । जहाँ विधि विधान के साथ पूजन अर्चन होता है वह देव प्रतिमा जागृत होकर भक्त को अभीष्ट फल प्रदान करती है भगवान श्री गणेश गण अर्थात जन जन के देवता है गणपति के रुप में जन समुदाय के प्रधान प्रशासक भी हैं गणाध्यक्ष हैं जिनकी पूजा के विना कोई कार्य प्रारंभ हो नही सकता इनके एक हाथ में मोदक जो अमोद प्रमोद का द्योतक है लड्डू प्रसन्नता का पर्याय हैं जब कोई अच्छा प्रसन्नता का काम होता हैं तो लड्डू बांटने की परंपरा सर्वविदित है गणेश जी अपने भक्तों को निरंतर खुशहाली प्रदान कर रहे हैं तो एक हाथ में अंकुश एवं परसु भी धारण किए है जिससे समाज देश सृष्टि को नियंत्रित किया जा सके कहीं भी अव्यवस्था निरंकुशता नही आ सके । गणाध्यक्ष के रुप में देव समाज सहित संपूर्ण ब्रह्मांड का संचालन कर व्यवस्था बना रहे हैं । मिष्ठान्न देवों तथा मानव सहित सभी जीव जंतुओं को प्रिय है सभी का जीवन मधुरता से परिपूर्ण हो यही गणाध्यक्ष के पूजन सहस्त्रार्चन का परम उद्येश्य हैं। श्री सिद्ध गणेश जन्म महोत्सव के एकादश दिवश भगवान के भालचन्द्र एवं गजानन स्वरुप का श्रृंगार विभिन्न तरह के वस्त्रों से कर राजोपचार पूजन एवं अर्जी के रुप मे समर्पित मनोकामना के श्री फलों नारियलों की आहुति के साथ छप्पन भेग समर्पित कर महाआरती का आयोजन होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें