0 0
Read Time:7 Minute, 51 Second

क्राईम ब्रांच तथा थाना विजय नगर, बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

330 बोरियों में भरा गेहूॅ, एवं 70 बोरी मे भरा चॉवल तथा 3 लोडिंग वाहन जप्त

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

            आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर एंव बेलबाग पुलिस को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
              क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराल ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू लोड कर लाया गया है जिसे अनलोड किया जा रहा है। यदि तुरंत दविश दी गयी तो राशन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी रंगे हाथ पकड़े जायेंगें। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर का आटो गुजराल ट्रेडर्स गोदाम के सामने खडा मिला, गोदाम खुला हुया था लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम राम सिंह ठाकुर बताते हुये 50 बोरी गेंहू आटो में लोड करा कर रियाजुद्दीन अंसारी निवासी वंदना नगर गोहलुपर के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स की गोदाम हेतु भेजना बताया। गोदाम को चेक किया गया तो गोदाम 296 बोरियां गेंहू की रखी पाई गयी, सूचना पर पंहुचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के उपस्थिति में पर्खी से छेद कर बोरियों में भरे गंेहू को चेक किया गया तो 37 बोरियों में अनाज का कचरा छानन एंव 259 बोरियों में गेंहू पाया गया ।  कृषि उपज मण्डी में म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन जबलपुर के प्रदाय केन्द्र प्रभारी ओ.पी. साहू के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स के गोदाम में रियाजुद्दीन द्वारा लाकर रखवायें गये 50 बोरी गेंहू की बोरियों से सेम्पल निकालकर मिलान किया जो एक समान होना पाया गया। मौके पर ही एक अन्य लोडिंग वाहन एमपी 20 एल ए 9915 में रोहित अग्रवाल 35 बोरी गेंहू के लोड कर रखे हुये मिला, रोहित अग्रवाल निवासी ग्राम उमरिया थाना खमरिया ने बताया कि वह गॉव-गॉव जाकर किराना सामान बेचकर कृषकों से बदले में गेहूॅ चना एवं अनाज लेकर मण्डी लाकर बेच देता है, किंतु मौके पर लोडिंग वाहन में लोड गेहूॅ के सम्बंध मंे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। जांच पर कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराज ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में घोषित स्टॉक से ज्यादा गेंहूॅ पाया गया।
            सम्पूर्ण जांच पर गुजराल ट्रेडर्स अनाज गोदाम के संचालक सतेन्द्र पाल ंिसह गुजराल, आटो चालक रियाजुद्दीन अंसारी, वसीमुद्दीन अंसारी एवं आटो चालक राम सिंह ठाकुर, के विरूद्ध थाना विजय नगर में  धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

                इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग पुलिस द्वारा व्योहारबाग स्थित अमित चौधरी के मकान में अवैधानिक रूप से शासकीय अनाज संग्रहित किये जाने की सूचना पर दबिश दी गयी, जागृति उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316189 का संचालक राकेश कोरी लोडिंग आटो क्रमंाक एमपी 20 एलव्ही 0577 में 51 बोरी गेहूॅं प्रत्येक बोरी में लगभग 50-50 किलो गेहूॅ भरा हुआ था, लोड किये हुये मिला, जिसने पूछताछ पर बताया कि दुकान में जगह न होने के कारण अस्थाई रूप से अमित चौधरी के मकान में गेहूॅ रखने आया है, दुकान के विक्रेता वह एवं उसका भाई कमलेश कोरी, हैं,  किन्तु दुकान का संचालन उसके द्वारा ही किया जाता है, अमित चौधरी के मकान के बाहर हिस्से में बने 2 कमरे को चैक किया गया, कमरों में 20 बोरी गेहूॅ तथा 70 बोरी चांवल रखा हुआ मिला, जिसके सम्बंध में अमित कुमार चौधरी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये, राकेश कोरी के कब्जे से लोडिंग आटो मे लोड 51 कोरी में गेहू मय आटो के तथा अमित चौधरी से उसके मकान मे रखे हुये 20 बोरी गेहूॅ एवं 70 बोरी चांवल जप्त करते हुये  राकेश उर्फ मिथलेश कोरी तथा अमित चौधरी के विरूद्ध थाना बेलबाग में धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  के दिशा निर्देशन में राशन की कालाबाजारी में लिप्त पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें