0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर रेल खंड पर कटनी से लगभग 27 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतर गये, जिससे डाउन दिशा की ओर गाड़ियों का परिचालन पर असर पड़ा।

डिजिटल भारत l पूना से चलकर जबलपुर से कटनी होकर रंगिया जा रही रविवार 11 दिसम्बर को रात लगभग 21.30 बजे मेन लाइन से डाउन लाइन पर आते समय उक्त मालगाड़ी के 06 और 07 नम्बर के कोच दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं, जिस पर तुरन्त मालगाड़ी को रोक कर रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया। इस दुर्घटना से जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस, को कटनी साउथ मे तथा गंगा कावेरी ट्रेन नंबर 12669 को झुकेही स्टेशन पर रोका गया। दुर्घटना के बाद रेलवे का दल स्थल पर पहुंचा और ट्रैक सुधार का कार्य प्रारंभ किया। कटनी से पहले पकरिया रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई। चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 को दूसरे मार्ग से निकाला। वहीं लगभग 12:30 बजे रात को ट्रैक क्लियर करके ट्रेनों को यथावत चलाना शुरू कर दिया गया है।

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर रेल खंड पर कटनी से लगभग 27 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतर गये, जिससे डाउन दिशा की ओर गाड़ियों का परिचालन पर असर पड़ा। रेलवे का दल स्थल पर पहुंचा और ट्रैक सुधार का कार्य प्रारंभ किया।

जबलपुर से सतना के लिए रवाना हुई पमरे की जीएम स्पेशल ट्रेन में सवार आला अधिकारियों ने जबलपुर से सतना के बीच कई स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जीएम सुधीर गुप्ता ने सतना स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए यहां के रेल अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने रेलवे के जोन और मंडल के रेल निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से लेकर कमर्शियल विभाग के सीनियर डीसीएम और अन्य अधिकारियों ने स्टेशन के विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान निजी एजेंसी द्वारा तैयार की गई योजना को लेकर जीएम ने समीक्षा की और इसे बेहतर करने के सुझाव भी दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें